
परीक्षा केंद्रों पर सुबह 9.45 बजे तक विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया। राजधानी में 24762 परीक्षार्थी शामिल। 13 केंद्र अतिसंवेदनशील व 6 संवेदनशील।
मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा बारहवीं के अंग्रेजी के पेपर के साथ शुरू हुई। पहले दिन परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह नजर आया। हालांकि दो साल बाद परीक्षा होने से कुछ विद्यार्थी घबराए नजर आए। राजधानी के सभी परीक्षा केंद्रों पर कोविड गाइडलाइन का पालन नजर आया। विद्यार्थी सुबह साढ़े 8 बजे से परीक्षा केंद्र पर पहुंचने शुरू हो गए थे। सभी को सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन कराते हुए अंदर प्रवेश दिया गया। प्रत्येक विद्यार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइज किया गया। सभी को मास्क के साथ एक-एक कर अंदर प्रवेश किए। सभी परीक्षार्थियों को सुबह 9.45 बजे तक प्रवेश दिया गया। बारहवीं में करीब 7 लाख 14 हजार विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। राजधानी में 104 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा चल रही है। सुबह 10 बजे से परीक्षा शुरू हुई है। परीक्षा के दौरान एक बेंच-डेस्क पर एक विद्यार्थी को बैठाया गया है। दोपहर एक बजे परीक्षा खत्म होगी। राजधानी के केंद्रों में 24762 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। ग्वालियर में वाट्सएप पर पेपर आउट की खबर इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई, लेकिन मंडल के अधिकारियों ने इससे इंकार किया है। सभी परीक्षा केंद्र के बाहर रखी गई लोहे की पेटी में विद्यार्थियों से परीक्षा केंद्रों पर ले गए पाठ्य सामग्री को जमा करा लिया गया है।
- #MP Board Exam 2022 Class 12
- #MP Board Class 12 Exam 2022
- #MP Board 10th-12th Exam
- #MP Board Exam in Bhopal
- #Board Exam Centers in Bhopal
- #Bhopal News in Hindi
- #Bhopal Latest News
- #Bhopal Samachar
- #MP News in Hindi
- #Madhya Pradesh News
- #भोपाल समाचार
- #मध्य प्रदेश समाचार
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram @digitaleducationportal @govtnaukary |
Follow Us on Facebook @digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia |
Follow Us on Whatsapp @DigiEduPortal @govtjobalert |