
जानकारी के मुताबिक शिवपुरी जिले में निजी स्कूल द्वारा बच्चों के साथ धोखाधड़ी कर उनके भविष्य को दांव पर लगा दिया गया है। दरअसल प्रबंधन द्वारा सात बच्चों से साल भर की फीस वसूली गई लेकिन परीक्षा के समय छात्रों को परीक्षा देने से मना कर दिया गया। इस मामले में स्कूल प्रबंधन ने अपनी पूरी तरह से अपने हाथ खड़े कर लिए हैं। मामले में छात्र विवेक पांडे सहित मोनू रावत, शिवानी भार्गव, दीप्ति सेन, मनीषा कुशवाहा का कहना है कि कक्षा बारहवीं के छात्र हैं।
उन्होंने स्कूल में सभी प्रकार के शुल्क का भुगतान किया है। बुधवार से स्कूल में परीक्षा शुरू हो गई है। परीक्षा शुरू होने के पहले जब बच्चे प्रवेश पत्र लेने पहुंचे थे। स्कूल प्रबंधन द्वारा उन्हें एक अलग कारण बताकर परीक्षा देने से रोक दिया गया। छात्रों का कहना है कि उनसे कहा गया कि समय पर परीक्षा फॉर्म नहीं बढ़ने की वजह से प्रवेश पत्र नहीं आया है। इसके साथ उन्होंने कहा कि जिन के प्रवेश पत्र नहीं आए हैं। उनके फॉर्म वह उर्दू बोर्ड से भरवा कर उन बच्चों को परीक्षा दिलवा देंगे।
इस मामले में जब बच्चे जिला शिक्षा अधिकारी संजय श्रीवास्तव के पास पहुंचे तो उन्होंने भी अपने हाथ खड़े कर दिए। उन्होंने कहा कि जिले के हर ब्लाक में बच्चे का फॉर्म डालने की सुविधा दी गई है। निजी स्कूल में बच्चों के साथ इस प्रकार का कृत्य किया तो बच्चों को पुलिस ने इसकी शिकायत करनी चाहिए। जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि शिक्षा विभाग होने वाले हायर सेकंडरी की परीक्षा में कुछ नहीं कर सकता है।
12वीं की परीक्षा शुरू होने वाली है वही जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि बच्चों को निजी स्कूलों में प्रवेश से पहले स्कूलों के बारे में अच्छे से जांच करा कर लेना चाहिए। कई बार बच्चे खुद अपनी गलती के जिम्मेदार हो जाते हैं। अब इस मामले में छात्र-छात्राओं द्वारा धोखाधड़ी की शिकायत थाने में की गई है।
छात्रों का कहना है कि स्कूल द्वारा उनके साथ धोखाधड़ी किया गया। वहीं कोतवाली थाना प्रभारी सुनील सिमरिया का कहना है कि छात्रों के साथ धोखाधड़ी करने का शिकायत का आवेदन प्राप्त हुआ है। स्कूल प्रबंधन और निजी स्कूल को लेकर जांच शुरू की गई है। स्कूल के निरीक्षण और जांच के बाद ही जाएगी। इसके बाद स्कूल पर कार्रवाई की जा सकेगी।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram @digitaleducationportal @govtnaukary |
Follow Us on Facebook @digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia |
Follow Us on Whatsapp @DigiEduPortal @govtjobalert |