
- 28 जून काे जारी हाे सकता है 12वीं बाेर्ड का रिजल्ट, शिक्षा विभाग को बनाया होगा नया फॉर्मूला
एमपी बाेर्ड अभी तक कक्षा बारहवीं का रिजल्ट बनाने का फार्मूला नहीं बना पाई है। सीबीएसई की परीक्षा रद्ध करने के बाद ही एमपी बाेर्ड ने परीक्षा निरस्त की। संभावना जताई जा रही थी कि सीबीएसई के फार्मूले के आधार पर ही एमपी बाेर्ड भी रिजल्ट जारी करेगा लेकिन ग्यारहवीं की परीक्षा नहीं हाेने के कारण एमपीबाेर्ड में कक्षा बारहवीं का रिजल्ट इस फार्मूले से नहीं बन सकेगा।
एमपी बाेर्ड काे बारहवीं का रिजल्ट बनाने के लिए नया फार्मूला बनाना हाेगा। 28 जून काे मप्र बाेर्ड फार्मूला जारी कर सकता है। संभावना है कि दसवीं में 70 प्रतिशत अंक पाने वाले स्टूडेंट्स काे 10 प्रतिशत और 70 प्रतिशत से अधिक नंबर प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स काे 15 प्रतिशत अधिभार दिया जाए।
इसलिए लागू नहीं हाे सकता फॉर्मूला
1: 10वीं – कक्षा दसवीं की परीक्षा सभी स्टूडेंट्स ने दी है, लेकिन बारहवीं में काॅमर्स और आर्टस ग्रुप हाेता है, जिसके विषय दसवीं में नहीं हाेते। इसके अलावा बेस्ट फाइव से रिजल्ट बनने के कारण भी दसवीं के नंबर शामिल नहीं किए जा सकेंगे। 2: 11वीं – ग्यारहवीं कक्षा में पिछले साल भी काेविड- 19 के कारण परीक्षा नहीं हाे सकी थी। स्टूडेंट्स काे जनरल प्रमाेशन दिया गया था। ऐसे में ग्यारहवीं का मूल्यांकन भी नहीं हुआ। इसलिए ग्यारहवीं कक्षा से भी रिजल्ट तैयारनहीं हाे सकेगा। 3: 12वीं – 12वीं में त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक, प्री बाेर्ड और यूनिट टेस्ट के अंक से भी 100 प्रतिशत अंकाें का रिजल्ट बनाना संभव नहीं हाेगा। प्रैक्टिकल परीक्षाएं भी सभी स्कूलाें में नहीं हाे सकी हैं।
सीबीएसई में भी विषयों के नंबर तय करने में दुविधा: सीबीएसई ने 30: 30: 40 फार्मूला जारी किया, लेकिन 12वीं के विषयाें में अलग- अलग नंबर कैसे तय हाेंगे इसे लेकर काेई निर्देश नहीं हैं। ऐसे में अंकसूची में विषयवार नंबर निर्धारित करना कठिन हाेगा।
रिजल्ट काे लेकर समीक्षा जारी है। परीक्षा परिणाम स्टूडेंट की याेग्यता के अाधार पर निर्धारित हाे। इसलिए विशेषज्ञाें की टीम मंथन कर रही है। 28 तक निर्देश जारी हाेने की संभावना है।– आरके गुप्ता, एडीपीसी
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram @digitaleducationportal @govtnaukary |
Follow Us on Facebook @digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia |
Follow Us on Whatsapp @DigiEduPortal @govtjobalert |