educationEducational Newsresult

मध्य प्रदेश कक्षा 5वी 8वीं परीक्षा परिणाम 2022 : राज्य शिक्षा केंद्र Live Update , जानिए कब जारी होगा पांचवी आठवीं परीक्षा का परिणाम, Result Direct Link

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग (Mp School Education Department) द्वारा कक्षा पांचवी एवं कक्षा आठवीं बोर्ड (Class 5th 8th Result 2022) पैटर्न पर परीक्षा का आयोजन किया गया है| इस बार राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल (RSK Bhopal) द्वारा कक्षा पांचवी और आठवीं की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर आयोजित की गई है| पांचवी और आठवीं की परीक्षा परिणाम को लेकर लगातार विद्यार्थियों, अभिभावकों , शिक्षकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है|

Mp मे 8वी कक्षा तक के नहीं खुलेगे स्कूल(Opens in a new browser tab)

मध्य प्रदेश कक्षा 5वी 8वीं परीक्षा परिणाम 2022 : राज्य शिक्षा केंद्र live update , जानिए कब जारी होगा पांचवी आठवीं परीक्षा का परिणाम
Class 5Th 8Th Result 2022 Direct Link

5वी 8वीं परीक्षा परिणाम 2022 (Class 5th 8th Result 2022)

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग (Mp School Education Department) राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल (RSK Bhopal) द्वारा वर्ष 2022 में कक्षा पांचवी एवं आठवीं की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर आयोजित की गई हैं| वही कक्षा पांचवी एवं कक्षा आठवीं की परीक्षा से संबंधित संपूर्ण कार्य जैसे कि विद्यार्थियों की एंट्री, उनके मूल्यांकन तथा प्रवेश पत्र जारी करना एवं परीक्षा परिणाम आदि समस्त कार्यवाही राज्य शिक्षा केंद्र के ऑनलाइन पोर्टल आरएसके एमपी के माध्यम से संपन्न की गई है|

किस तारीख को जारी होगा कक्षा पांचवी और आठवीं 2022 का परीक्षा परिणाम ?

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में लाखों विद्यार्थियों द्वारा कक्षा पांचवी एवं कक्षा आठवीं की परीक्षा दी गई इन विद्यार्थियों द्वारा परीक्षा परिणाम को लेकर बेसब्री से इंतजार है| आपको बता दें कि मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा पूर्व में कक्षा पांचवी एवं कक्षा आठवीं का परीक्षा परिणाम (Class 5th 8th Result 2022) आनलाइन घोषित करने की समय सीमा 30 अप्रैल 2022 निर्धारित की गई थी| लेकिन तकनीकी कारणों तथा शत-प्रतिशत मूल्यांकन एवं ऑनलाइन एंट्री नहीं होने की स्थिति में परीक्षा परिणाम को आगे स्थगित किया गया है|

Admit card prapt karne ke liye vistrit jankari dekhiae(Opens in a new browser tab)

राज्यशिक्षा केंद्र (RSK Bhopal) द्वारा आ जा रही लेटेस्ट अपडेट के अनुसार मध्य प्रदेश पांचवी एवं कक्षा आठवीं का परीक्षा परिणाम (Class 5th 8th Result 2022) 13 अप्रैल 2022 यानी कि कल शुक्रवार को दोपहर 3:00 बजे घोषित किया जाएगा|

कक्षा पॉंचवी और आठवी का रिज़ल्ट 13 मई को ,कई वर्षों के बाद हुआ बोर्ड परीक्षा के समान मूल्‍यांकन

प्रदेश के शासकीय विद्यालयों की कक्षा 5वीं एवं 8वीं के विद्यार्थियों के वार्षिक मूल्‍यांकन का परिणाम शुक्रवार, 13 मई 2022 को दोपहर 3 बजे घोषित किया जायेगा। प्रमुख सचिव स्‍कूल शिक्षा श्रीमती रश्मि अरूण शमी, राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र के सभाकक्ष क्रमांक 2 में पेार्टल पर क्लिक कर परिणाम घोषित करेंगी। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र के यूट्यूब चैनल https://youtu.be/8i_zHGEpP9s पर दोपहर 2:55 बजे से किया जायेगा।

Join whatsapp for latest update

परिणाम के आधार पर कक्षोन्‍नति, पूरक परीक्षा और अनुर्तीण के प्रावधान

उल्‍लेखनीय है कि, लगभग 12 वर्षों बाद प्रदेश में कक्षा 5वीं और 8वीं का वार्षिक मूल्‍यांकन, बोर्ड परीक्षाओं के अनुरूप आयोजित किया गया है। जिसमें राज्‍य स्‍तर से परीक्षा प्रश्‍न पत्रों का निर्माण, नजदीकी स्‍कूलों में परीक्षा केन्‍द्रों का निर्धारण, दूसरे स्‍कूलों और दूसरे जिलों में कॉपियों का मूल्‍यांकन तथा केन्‍द्रीकृत तथा ऑनलाइन परिणाम जैसी प्रक्रियाऐं अपनाई गई हैं। इसके साथ ही शिक्षा का अधिकार कानून में किए गए संशेाधन के आधार पर इस वर्ष से वार्षिक मूल्‍यांकन के आधार पर अगली कक्षा में कक्षोन्‍नति, पूरक परीक्षा और अनुर्तीण होने पर उसी कक्षा में रोके जाने के प्रावधान भी किए गए हैं।

ऑनलाइन जारी होगा कक्षा पांचवी एवं आठवीं का परीक्षा परिणाम (Class 5th 8th Result 2022)

मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र (RSK Bhopal) द्वारा इस वर्ष कक्षा पांचवी एवं आठवीं की परीक्षा प्रक्रिया में नवीन प्रयोग किया गया है| जिसके तहत मध्य प्रदेश राज्य का केंद्र द्वारा एक ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया गया है जिसके माध्यम से परीक्षा से संबंधित समस्त कार्रवाई संपन्न करवाई जा रही हैं| अब मध्य प्रदेश का शिक्षा केंद्र कल दोपहर 3:00 बजे इसी ऑनलाइन पोर्टल rskmp.in के माध्यम से कक्षा पांचवी कक्षा आठवीं का परीक्षा परिणाम जारी करेगा|

Join telegram

स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती रश्मि अरुण समिति द्वारा बताया गया कि कक्षा पांचवी एवं आठवीं की परीक्षा का परिणाम राज्य शिक्षा केंद्र के सभाकक्ष में सिंगल क्लिक के माध्यम से घोषित किया जाएगा|

Mp 5th 8th Exam 2022 : वार्षिक परीक्षा में तकनीकी सहयोग एवं निरीक्षण के लिए राज्य शिक्षा केंद्र ने नियुक्त किए तकनीकी एवं पर्यवेक्षण अधिकारी(Opens in a new browser tab)

यहां देखे ऑनलाइन कक्षा पांचवी एवं आठवीं का परीक्षा परिणाम (Class 5th 8th Result 2022)

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग (Mp School Education Department) द्वारा कक्षा 5 और कक्षा आठवीं का परीक्षा परिणाम (Class 5th 8th Result 2022) ऑनलाइन राज्य शिक्षा केंद्र (RSK Bhopal) की वेबसाइट के माध्यम से जारी किया जाएगा| डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा विद्यार्थियों की सुविधा के लिए यहां पर कक्षा पांचवी कक्षा आठवीं का परीक्षा परिणाम जारी करने के संबंध में डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवाई जा रही है|

संचालक राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र श्री धनराजू एस ने बताया कि कक्षा पांचवी की परीक्षा में लगभग 8.26 लाख और कक्षा 8 की परीक्षा में लगभग 7.56 लाख बच्‍चे सम्मिलित हुए हैं। ये सभी बच्‍चे अपना परिणाम राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र पोर्टल की पब्लिक लिंक पर अपना समग्र आई.डी. डालकर देख सकेंगे। साथ ही शिक्षकगण अपनी कक्षा का विद्यार्थीवार एवं प्रभारी शिक्षक/हेडमास्‍टर अपने स्‍कूलों का विद्यार्थीवार और कक्षावार परिणाम भी राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र के पोर्टल www.rskmp.in पर अपनी लॉग इन के माध्‍यम से देख सकेंगे।

विद्यार्थी नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके कल दोपहर इनकी 13 मई 2022 शुक्रवार को दोपहर 3:00 बजे अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं|👇

Class 5th 8th Result 2022 Direct Link Click Here

अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

Follow us on google news - digital education portal
Follow Us On Google News – Digital Education Portal

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा

Team Digital Education Portal

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|