educationEducational NewsMp news

माध्यमिक शिक्षा मंडल की डीएलएड की प्रथम व द्वितीय वर्ष की परीक्षा दो जून से होगी Digital Education Portal

मंडल ने परीक्षा संपन्न कराने के लिए उच्च न्यायालय में केविएट दायर किया।

भोपाल प्रतिनिधि। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश (माशिमं) द्वारा डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) प्रथम व द्वितीय वर्ष की परीक्षा दो जून से आयोजित की जा रही है। इसके लिए मंडल ने परीक्षा कार्यक्रम और परीक्षा से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस बीच यह आशंका है कि मंडल की कार्यवाही को प्रभावित करने या रुकवाने के लिए कुछ संस्थाओं, परीक्षार्थियों या उनके अभिभावकों सहित अन्य व्यक्तियों द्वारा प्रयास किया जा सकता है। माशिमं के अनुसार इस प्रयास के तहत इनके द्वारा उच्च न्यायालय, जबलपुर और उसकी खंडपीठ इंदौर एवं ग्वालियर के समक्ष छात्रहित सहित विभिन्न अन्य मुद्दों को लेकर याचिकाएं दायर कर अंतरिम सहायता के आवेदन और विभिन्न प्रकार के आवेदन प्रस्तुत कर माशिमं को बिना सुनवाई के अवसर दिए एक पक्षीय आदेश प्राप्त करने का प्रयास किया जा सकता है, जिससे मंडल द्वारा उक्त परीक्षाओं के संचालन के लिए की गई व्यवस्थाओं में अनावश्यक व्यवधान होता है। परीक्षाओं में शामिल होने वाले प्रदेश के विद्यार्थियों पर इसका विपरीत असर पड़ता है। मंडल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस लिए दो जून से शुरू हो रही परीक्षा से संबंधित उच्च न्यायालय, जबलपुर एवं उसकी खंडपीठ इंदौर एवं ग्वालियर में यदि ऐसी कोई याचिकाएं दायर की जाती हैं तो उनमें मंडल का पक्ष सुने बिना कोई अंतरिम आदेश पारित न हो सके, इसके लिए व्यवहार प्रक्रिया संहिता की धारा 148 ए के तहत केविएट दायर की गई है।

आंतरिक मूल्यांकन के अंक 28 मई तक करें अपलोड

माशिमं की वर्ष 2022 की परीक्षा में शामिल हुए अन्य बोर्ड के विद्यार्थियों को 28 मई तक दस्तावेज जमा करने का अंतिम अवसर दिया है। मंडल ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए है। निर्देश में कहा गया है कि वर्ष 2022 की परीक्षा में अन्य राज्य या अन्य बोर्ड के शामिल कई विद्यार्थियों द्वारा पात्रता दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए हैं। जिसके कारण इन विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम निरस्त श्रेणी में और 300 स्कूलों के करीब 900 विद्यार्थियों के आंतरिक मूल्यांकन के अंक आनलाइन अपलोड नहीं किए गए हैं। ऐसे विद्यार्थियों के आंतरिक मूल्यांकन के अंक के अभाव में अनपुस्थित कर परीक्षाफल घोषित नहीं किया गया है। परीक्षाफल समिति की बैठक के निर्णय अनुसार अन्य राज्य या अन्य बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए संभागीय कार्यालय में दस्तावेज जमा करने तथा आंतरिक मूल्यांकन के अंक मंडल मुख्यालय में जमा करने के लिए 28 मई तक का अंतिम अवसर प्रदान किया जाता है। यह सुविधा केवल ऐसे विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध होगी, जिनके द्वारा अंतिम तिथि तक दस्तावेज जमा नहीं किए गए हैं। पात्रता के अभाव में पूर्व में निरस्त प्रकरणों के लिए यह सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। आंतरिक मूल्यांकन या प्रायोगिक परीक्षा में आनलाइन प्रविष्ट अंकों में किसी भी प्रकार का संशोधन मान्य नहीं होगा। 28 मई के बाद दस्तावेज या अंक प्राप्त होने की स्थिति में उसे मान्य नहीं किया जाएगा।

  • #Board of Secondary Education
  • #Bhopal News in Hindi
  • #Bhopal Latest News
  • #Bhopal Samachar
  • #MP News in Hindi
  • #Madhya Pradesh News
  • #भोपाल समाचार
  • #मध्य प्रदेश समाचार

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .

Team Digital Education Portal

Join whatsapp for latest update

Join telegram
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please Close Adblocker to show content