माध्यमिक शिक्षा मंडल की डीएलएड की प्रथम व द्वितीय वर्ष की परीक्षा दो जून से होगी Digital Education Portal

मंडल ने परीक्षा संपन्न कराने के लिए उच्च न्यायालय में केविएट दायर किया।
आंतरिक मूल्यांकन के अंक 28 मई तक करें अपलोड
माशिमं की वर्ष 2022 की परीक्षा में शामिल हुए अन्य बोर्ड के विद्यार्थियों को 28 मई तक दस्तावेज जमा करने का अंतिम अवसर दिया है। मंडल ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए है। निर्देश में कहा गया है कि वर्ष 2022 की परीक्षा में अन्य राज्य या अन्य बोर्ड के शामिल कई विद्यार्थियों द्वारा पात्रता दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए हैं। जिसके कारण इन विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम निरस्त श्रेणी में और 300 स्कूलों के करीब 900 विद्यार्थियों के आंतरिक मूल्यांकन के अंक आनलाइन अपलोड नहीं किए गए हैं। ऐसे विद्यार्थियों के आंतरिक मूल्यांकन के अंक के अभाव में अनपुस्थित कर परीक्षाफल घोषित नहीं किया गया है। परीक्षाफल समिति की बैठक के निर्णय अनुसार अन्य राज्य या अन्य बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए संभागीय कार्यालय में दस्तावेज जमा करने तथा आंतरिक मूल्यांकन के अंक मंडल मुख्यालय में जमा करने के लिए 28 मई तक का अंतिम अवसर प्रदान किया जाता है। यह सुविधा केवल ऐसे विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध होगी, जिनके द्वारा अंतिम तिथि तक दस्तावेज जमा नहीं किए गए हैं। पात्रता के अभाव में पूर्व में निरस्त प्रकरणों के लिए यह सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। आंतरिक मूल्यांकन या प्रायोगिक परीक्षा में आनलाइन प्रविष्ट अंकों में किसी भी प्रकार का संशोधन मान्य नहीं होगा। 28 मई के बाद दस्तावेज या अंक प्राप्त होने की स्थिति में उसे मान्य नहीं किया जाएगा।
- #Board of Secondary Education
- #Bhopal News in Hindi
- #Bhopal Latest News
- #Bhopal Samachar
- #MP News in Hindi
- #Madhya Pradesh News
- #भोपाल समाचार
- #मध्य प्रदेश समाचार
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal