Madhya Pradesh News: वर्ष 2007, 2010, 2014 और 2019 बैच के आइएएस अधिकारियों को वेतनमान के साथ दी पदोन्नति।
Madhya Pradesh News: भोपाल (राज्य ब्यूरो)। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी मनु श्रीवास्तव को अपर मुख्य सचिव पद पर पदोन्नति दी गई है। उच्च शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव शैलेन्द्र सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद रिक्त हुए अपर मुख्य सचिव के पद पर मनु श्रीवास्तव को पदोन्नति का लाभ मिला है।
1991 बैच के अधिकारी श्रीवास्तव वर्तमान में प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग, कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग, आयुक्त तकनीकी शिक्षा है एवं उनके पास आयुक्त रेशन का अतिरिक्त प्रभार है। उन्हें इसी पद पर रहते मुख्य सचिव वेतनमान के साथ पदोन्नति दी गई है।
इनके अलावा 2007 बैच के नौ आइएएस अधिकारियों को अधिसमय वेतनमान में पदोन्नति, 2010 बैच के 22 आइएएस अधिकारियों को प्रवरश्रेणी वेतनमान में पदोन्नति, 2014 बैच के 23 आइएएस अधिकारियों को कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड स्वीकृत किया है और 2019 बैच के 11 आइएएस अधिकारियों को वरिष्ठ समय वेतनमान में पदोन्नत दी गई है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। उक्त पदोन्नति एक जनवरी 2023 से प्रभावशील होगी।
2007 बैच के नौ आइएएस अधिसमय वेतनमान में पदोन्नत
वर्ष 2007 बैच के नौ आइएएस अधिकारियों को अधिसमय वेतनमान 144200-218200 (पे मेट्रिक्स-14) में पदोन्नति दी गई है। इनमें श्रीमन शुक्ला, स्वाति मीणा नायक, स्वतंत्र कुमार सिंह, डा रामराव भोंसले, राजेश कुमार कौल, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, अभय कुमार वर्मा, दीपक सिंह और संजय गुप्ता शामिल है।
2010 बैच के 22 आइएएस प्रवरश्रेणी वेतनमान में पदोन्नत
2010 बैच के 22 आइएएस अधिकारियों को प्रवरश्रेणी वेतनमान 123100-215900 (पे मेट्रिक्स-13) में पदाेन्नति दी गई है। इनमें अनय द्विवेदी, गणेश शंकर मिश्रा, तन्वी सुन्द्रियाल, कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, तरूण राठी, कर्मवीर शर्मा, अनुराग चौधरी, भास्कर लक्षकार, अभिजीत अग्रवाल, अशीष सिंह, षणमुख प्रिया मिश्रा, छोटे सिंह, अक्षय कुमार सिंह, दिनेश श्रीवास्तव, सपना निगम, दीपक कुमार सक्सेना, राम प्रताप सिंह जादौन, बंसत कुर्रे, संदीप कुमार माकिन, सुृरेश कुमार, चंद्रशेखर वालिम्बे, अशोक कुमार चौहान शामिल है।
2014 बैच के 23 आइएएस को कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड स्वीकृत
2014 बैच के 23 आइएएस अधिकारियों को नौ वर्ष की सेवा पूर्ण करने के फलस्वरूप उन्हें एक जनवरी 2023 से कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड 78800- 209200 (पे मेट्रिक्स-12) में स्वीकृत किया गया है। इनमें अवि कुमार, शीतला पटले, सांकेत मालवीय, अरूण कुमार विश्वकर्मा, ऋषव गुप्ता, नेहा मीणा, तन्वी हुड्डा, आशीष वशिष्ठ, अंकित अस्थाना, आदित्य सिंह, ऋजु बाफना, भव्या मित्तल, क्षितिज सिंघल, सलोनी सिडाना, दिलीप कुमार यादव, रानी बाटड, चंद्रशेखर शुक्ला, दिलीप कुमार कापसे, बुद्धेश कुमार वैद्य, विनय निगम, डा अभय अरविंद बेडेकर, सुधीर कुमार कोचर और अजय देव शर्मा शामिल है।
2019 बैच के 11 आइएएस वरिष्ठ समय वेतनमान में पदोन्नत
2019 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के 11 अधिकारियों को वरिष्ठ समय वेतनमान 67700-208700 (पे मेट्रिक्स-11) में पदोन्नति दी गई है। अक्षय जैन, श्रेयान्स कूमट, सृष्टि देशमुख गौड़ा, तन्मय वशिष्ठ शर्मा, काजल जावला, दलीप कुमार, हिमांशू प्रजापति, आकाश सिंह, निधि सिंह, पवार नवजीवन विजय और डा नागार्जुन बी गौड़ा शामिल है।
राजेश राठौर को संभागीय उप परिवहन आयुक्त इंदौर का अतिरिक्त प्रभारमध्य प्रदेश परिवहन विभाग ने अपर कलेक्टर इंदौर राजेश राठौर को संभागीय परिवहन आयुक्त इंदौर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। शुक्रवार को इसके आदेश जारी कर दिए गए।
# ias officer promotion
# Madhya Pradesh News
# IAS officer Manu Srivastava
# madhya pradesh government
# promotion with pay scale
# Indian Administrative Service
🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information🔥🔥
अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|
Follow Us On Google News – Digital Education PortalMadhya Pradesh News: आइएएस अधिकारी मनु श्रीवास्तव अपर मुख्य सचिव पद पर पदोन्नत Digital Education Portal 9
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा|
🌟Guest Teacher Breaking News 🌟 मध्य प्रदेश अतिथि शिक्षक अपडेट 2023 : शिक्षक पात्रता परीक्षा में 50% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले अतिथि शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर, डीपीआई ने जारी किए निर्देश👇
1 week ago
🌟 Mp Breaking Update रसोइया मानदेय वृद्धि 2023🌟 मध्य प्रदेश के स्कूलों में रोटी बनाने वाले रसोइयों के मानदेय में हुई ₹2000 प्रति माह की वृद्धि, मध्य प्रदेश शासन ने जारी किए आदेश
1 week ago
🌟 शिक्षक प्रमोशन 2023 Big Breaking News 🌟 माध्यमिक शिक्षक एवं प्राथमिक शिक्षक उच्च पद प्रभार (प्रमोशन) को लेकर डीपीआई ने दिए निर्देश, 30 सितंबर से पहले हो सकते हैं शिक्षकों के प्रमोशन
1 week ago
मध्य प्रदेश सहकारी समितियां के कर्मचारियों के पंचायत अब 23 सितंबर 2023 को भोपाल में, मुख्यमंत्री दे सकते हैं सहकारी समिती कर्मचारीयो को सौगाते
1 week ago
👉मध्यप्रदेश अतिथि विद्वान भर्ती 2023 : कालेजों में अतिथि विद्वानों की नियुक्ति के लिए च्वाइस फिलिंग शुरू,25 सितंबर तक चलेगी प्रक्रिया