MP News: भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) 10वीं व 12वीं बोर्ड के नियमित व स्वाध्यायी विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाओं के संबंध में तारीख घोषित कर चुका है। नियमित विद्यार्थियों की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो चुकी हैं। इनकी परीक्षाएं उनके स्कूलों में ली जा रही हैं। ये प्रायोगिक परीक्षाएं 26 फरवरी तक चलेंगी। सभी स्कूलों में शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न हुई। वहीं, मंडल ने 11 जनवरी को स्वाध्यायी विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा के संबंध में एक आदेश जारी किया था, जिसमें मंडल ने त्रुटिवश सात मार्च से 30 मार्च तक का उल्लेख किया था। इस आदेश में सुधार करते हुए सोमवार को मंडल ने आदेश जारी कर उसमें स्वाध्यायी विद्यार्थियों के लिए तारीख में संशोधन किया है। स्वाध्यायी विद्यार्थियों की परीक्षाएं एक मार्च 30 मार्च के बीच परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी। बता दें, कि इस वर्ष 10वीं व 12वीं के करीब 18 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए हैं। इसमें दोनों कक्षाओं में स्वाध्यायी विद्यार्थियों की संख्या सवा दो लाख है।
– बाहर से आए थे एक्सटर्नल
राजधानी के सभी स्कूलों में नियमित विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजित की गईं। हर स्कूल में बाहर से एक्सटर्नल बुलाए गए थे। सभी स्कूल 26 फरवरी तक प्रायोगिक परीक्षाएं संपन्न कराकर विद्यार्थियों के प्रायोगिक परीक्षाओं के अंक मंडल को आनलाइन भेजेंगे
# Bhopal News
# Practical examinations
# MP Board
# mp news
# mp hindi news
🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information🔥🔥
अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|
Follow Us On Google News – Digital Education PortalMp News: स्वाध्यायी विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं एक मार्च से होंगी शुरू Digital Education Portal 9
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा|