चयनित कलाकारों को 20 फरवरी को खजुराओ नृत्य समारोह के शुभारंभ अवसर पर 51 हजार रूपये की राशि व प्रशस्ति पत्र से अलंकृत किया जाएगा।
MP Roopankar Kala Puraskar ग्वालियर (Digital Education Portal प्रतिनिधि)। उस्ताद अलाउददीन खां संगीत एवं कला अकादमी भोपाल ने मंगलवार को मध्य प्रदेश राज्य रूपंकर कला पुरस्कार-2023 की घोषणा कर दी है। घोषित सूची में मुरैना जिले के प्रेम कुमार सिंह सिकरवार और ग्वालियर के ओमप्रकाश माहौर ‘ओपी’ समेत प्रदेश के ललिल कलाओं के क्षेत्र में दस मूर्घन्य कलाकारों को यह पुरस्कार दिया जाएगा।
प्रेम वर्तमान में शासकीय ललित कला संस्थान धार में बतौर स्टूडियो सहायक पद पर पदस्थ है, जबिक ओपी स्थानीय ललित कला संस्थान में बतौर अतिथि शिक्षक सेवाएं दे रहे हैं।
चित्रकार प्रेम का कहना है कि इस पुरस्कार के लिए कैनवास पर एक्रलिक रंगों के माध्यम से बने दो चित्र भेज थे। मेरे चित्र सर्जन के दर्शाते है, इसलिए विषय में नहीं बंधे है। खुली प्रकृति के तरह है। यह तो जादुई रंगों का अहसास है। प्रेम ने धार जिले के इस पुरस्कार के लिए एंट्री की थी।
चयनित कलाकारों को 20 फरवरी को खजुराओ नृत्य समारोह के शुभारंभ अवसर पर 51 हजार रूपये की राशि व प्रशस्ति पत्र से अलंकृत किया जाएगा।
इस पुरस्कार के लिए प्रदेश के 185 कलाकारों से 300 कलाकृतियां जमा की गई थी। ग्वालियर के ललित कला संस्थान से वर्ष 2003 में मास्टर आफ फाइन आर्ट करने वाले प्रेम को पिछले साल भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने आर्ट क्षेत्र में सर्वाेच्च राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया था। ओपी माहौर ने इस कला संस्थान से वर्ष 2011 में मास्टर आफ फाइन आर्ट किया था।
चयनित कलाकार इस प्रकार है
पुरस्कार का नाम कलाकार शीर्षक
– देवकृष्ण जटाशंकर जोशी अमित कुमार सिंह जबलपुर द शाइनिंग मेकर
अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|
Follow Us On Google News – Digital Education PortalMp Roopankar Kala Puraskar : मध्य प्रदेश राज्य रूपंकर कला पुरस्कार-2023 की घोषणा Digital Education Portal 9
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा|