Mp open school Exam Time Table 2023 : मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड कक्षा 5वी, 8वी, 10वी, 12वी परीक्षा टाइम टेबल जारी, 15 जून से शुरू होगी परीक्षाएं

एमपी ओपन कक्षा दसवीं परीक्षा 2023, एमपी ओपन कक्षा 12वीं परीक्षा 2023, एमपी ओपन कक्षा पांचवी परीक्षा 2023, एमपी ओपन परीक्षा 2023, एमपी ओपन परीक्षा टाइम टेबल 2023, मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल, एमपी ओपन हाईस्कूल परीक्षा टाइम टेबल 2023, एमपी ओपन हायर सेकेंडरी प्रमाणपत्र परीक्षा टाइम टेबल जून 2023,ओपन स्कूल परीक्षा 2023,Mp open school Exam Time Table 2023,mp open school 10th exam, Education, educational news,
एमपी ओपन स्कूल टाइम टेबल 2023 (MP Open School Time Table 2023)
एमपी ओपन स्कूल बोर्ड परीक्षा में हर साल लाखों छात्र शामिल होते हैं। हर साल की तरह इस साल भी उन्हें एमपी ओपन बोर्ड परीक्षा का नया टाइम टेबल दिया गया है। परीक्षा की तैयारी करने के लिए एमपीएसओएस डेटशीट (MPSOS Date Sheet) सभी छात्रों के लिए बहुत ज़रूरी होगी, क्योंकि MPSOS टाइम टेबल 2023 के अनुसार ही छात्र परीक्षा की तैयारी और बेहतर तरीके से कर पाएंगे। एमपी ओपन बोर्ड 2023 टाइम टेबल 10वीं और एमपी ओपन बोर्ड 2023 टाइम टेबल 12वीं के लिए नीचे देखें।

एमपी ओपन स्कूल टाइम टेबल (MP Open School Time Table)- मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (MPSOSEB) द्वारा कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के लिए एमपी ओपन बोर्ड टाइम टेबल जून 2023 (MP Open Board Time Table June 2023) जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार MPSOS Time Table 2023 मध्य प्रदेश ओपन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.mpsos.nic.in से देख सकते हैं। आपको बता दें कि छात्र एमपी ओपन स्कूल टाइम टेबल 2023 (MP Open School Time Table 2023) digieduportal के इस पेज से भी प्राप्त कर सकते हैं। एमपीएसओएस डेटशीट 2023 (MPSOS Date Sheet 2023) जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें।
Mp open school 10th Exam Time Table 2023
मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल द्वारा हाई स्कूल कक्षा 10वीं प्रमाण पत्र परीक्षा जून 2023 की समय सारणी जारी कर दी गई है।

एमपी ओपन कक्षा दसवीं परीक्षा 2023 15 जून से प्रारंभ होकर 27 जून 2023 तक संपन्न होगी।
डिजिटल एजुकेशन पोर्टल एमपी ओपन परीक्षा जून 2023 टाइम टेबल यहां पर उपलब्ध करवा रहा है कृपया इसे अपने मित्रों तक शेयर जरूर करें ताकि वह परीक्षा से वंचित ना हो पाए।

एमपी ओपन कक्षा बारहवीं परीक्षा जून 2023 टाइम टेबल

मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल एमपी ओपन स्कूल परीक्षा कक्षा 12वीं जून 2023 का परीक्षा कार्यक्रम टाइम टेबल जारी कर दिया गया है।
एमपी ओपन कक्षा 12वीं की परंपरागत परीक्षा 15 जून से प्रारंभ होकर 3 जुलाई 2023 तक संपन्न होगी।
एमपी ओपन कक्षा बारहवीं परीक्षा जून 2023 का टाइम टेबल डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा उपलब्ध करवाया जा रहा है जिसे ऑफिशल वेबसाइट एमपी ओपन स्कूल से भी डाउनलोड किया जा सकता है।

एमपी ओपन कक्षा पांचवी एवं कक्षा आठवीं प्राइवेट परीक्षा जून 2023 टाइम टेबल घोषित
एमपी ओपन स्कूल (मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल) द्वारा पूर्व प्राथमिक (कक्षा पांचवी) एवं पूर्व माध्यमिक (कक्षा आठवीं) के स्वाध्याय परीक्षा (प्राइवेट परीक्षा) जून 2023 की समय सारणी (टाइम टेबल) जारी कर दिया गया है।
बता दें कि कक्षा पांचवी एवं आठवीं ओपन स्कूल से परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की परीक्षाएं 16 जून से प्रारंभ होकर 24 जून 2023 तक संपन्न होगी।
डिजिटल एजुकेशन पोर्टल दोबारा मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड ओपन स्कूल कक्षा पांचवी टाइम टेबल एवं ओपन स्कूल कक्षा आठवीं टाइम टेबल परीक्षा जून 2023 विद्यार्थियों की सुविधा के लिए यहां पर उपलब्ध करवाया जा रहा है। कृपया इसे अधिक से अधिक साथियों तक शेयर करना ना भूले।

मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल
मध्य प्रदेश राज्य ओपन स्कूल (Madhya Pradesh State Open School) को हम एमपी ओपन बोर्ड या एमपी ओपन स्कूल के नाम से भी जानते हैं। एमपी ओपन बोर्ड परीक्षा में हर साल लाखों छात्र शामिल होते हैं। इसका मुख्यालय भोपाल में है। यह दुनिया की सबसे बड़ी ओपन बोर्ड परीक्षा संचालित करने वाली संस्थाओं में से एक है। एमपीएसओएस (MPSOS) हाई स्कूल और हायर सेकण्डरी की परीक्षाओं को आयोजित करवाता है।
एमपी स्टेट ओपन स्कूल टाइम टेबल से जुड़े पूछे जाने वाले सवाल (MPSOS Time Table FAQ’s)
प्रश्न- मध्य प्रदेश राज्य ओपन स्कूल की परीक्षा कब होगी?
उत्तरः मध्य प्रदेश राज्य ओपन स्कूल परीक्षा 15 जून 2023 से शुरू होगी।
प्रश्न- रुक जाना का टाइम टेबल कब आएगा?
उत्तरः रुक जाना नहीं टाइम टेबल जून 2023 जारी हो गया है।
प्रश्न- एमपी ओपन स्कूल बोर्ड डेट शीट 2023 10वीं, 12वीं कैसे देखें?
उत्तरः एमपी ओपन स्कूल बोर्ड डेट शीट 2023 10वीं, 12वीं के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
एमपी ओपन स्कूल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटः mpsos.nic.in
🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information🔥🔥 |
|
---|---|
🔥 Whatsapp Group Join Now | ![]() |
🔥 Whatsapp Community Join Now | ![]() |
🔥 Facebook Page Digital Education Portal | ![]() |
🔥 Facebook Page Sarkari Naukary | ![]() |
🔥 Facebook Group Digital Education Portal | ![]() |
Telegram Channel Digital Education Portal | ![]() |
Telegram Group Digital Education Portal | ![]() |
Google News | ![]() |
Follow us on Twitter | ![]() |
One Comment