Rajyapal Award For Teachers 2022 List : स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी की राज्यपाल अवार्ड के लिए चयनित शिक्षकों की सूची

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राज्यपाल अवार्ड के लिए चयनित शिक्षकों की सूची जारी कर दी गई है आपको बता दें कि मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत उत्कृष्ट कार्यो के आधार पर राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार एवं राज्यपाल पुरस्कार प्रतिवर्ष शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदान किए जाते हैं|
राष्ट्रपति शिक्षक पुरस्कार एवं राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार दोनों ही अभी तक राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार की वेबसाइट के माध्यम से नामांकित किए जाते थे जिसमें से प्रत्येक जिले से 3 नाम भेज जाते थे| जिसमें से एक ना राष्ट्रपति अवार्ड के लिए तथा शेष 2 नाम राज्यपाल अवार्ड के लिए चयनित किए जाते थे| लेकिन इस वर्ष डीपीआई के निर्देशानुसार राज्यपाल अवार्ड के लिए नवीन प्रक्रिया निर्धारित की गई | जिसके बाद राज्य शिक्षक पुरस्कार 2022 के लिए ऑनलाइन नामांकन किए गए|
माध्यमिक श्रेणी से एवं प्राथमिक श्रेणी से 8 शिक्षकों का हुआ चयन
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार 2022 के लिए जिला चयन समिति द्वारा प्राथमिक श्रेणी एवं माध्यमिक श्रेणी के तहत जिले की गुणानुक्रम सूची से प्रथम वरीयता प्राप्त शिक्षकों के नाम अनुसूचित किए गए थे| जिलों से अनुशंसित शिक्षकों को राज्य स्तर पर राज्य स्तरीय समिति के समक्ष प्रस्तुतीकरण हेतु आमंत्रित किया गया था |इसके पश्चात राज्य स्तर पर वरीयता क्रम निर्धारण हेतु जिला स्तर से प्राप्त श्रेणी एवं श्रेणी के अंकों का 20% तथा राज्य स्तरीय चयन समिति द्वारा प्रस्तुतिकरण के आधार पर श्रेणी वार वरीयता निर्धारित कर प्राथमिक श्रेणी में 8 एवं 6 माध्यमिक श्रेणी में इस प्रकार कुल 14 शिक्षकों को राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है|
राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार 2022 : इन शिक्षकों को मिलेगा राज्यपाल अवार्ड
राज्यश्री शिक्षक पुरस्कार 2022 के लिए राज्य स्तर से कुल 14 शिक्षकों का चयन किया गया है जिसमें 8 शिक्षक प्राथमिक श्रेणी के एवं 6 शिक्षक माध्यमिक श्रेणी के चयनित किए गए हैं|
डिजिटल एजुकेशन पोर्टल आपकी सुविधा के लिए यहां पर राज्यपाल अवार्ड के लिए चयनित शिक्षकों की सूची उपलब्ध करवा रहा है|



हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा
Team Digital Education Portal