भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के शिक्षकों (MP Teachers) के लिए अच्छी खबर है। दरअसल लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) द्वारा एक बार फिर से शिक्षक नियुक्ति (MP Teachers appointment) के लिए नोटिस जारी किया गया है। मध्य प्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय ने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वर्ग 2 में अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था के संबंध में आदेश जारी करते हुए बड़े निर्देश दिए हैं।
दरअसल लोक शिक्षण आयुक्त द्वारा 384 पत्र क्रमांक के माध्यम से एक परिसर एक शाला के अंतर्गत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संस्कृत विषय पर अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था के संबंध में आदेश जारी किए गए। जिसमें कैटेगरी भी निर्धारित की गई है। कक्षा 1 से 12 और कक्षा 6 से 12 वाले विद्यालयों में संस्कृत विषय पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।
पत्र की माने तो कक्षा 9 से 12 वीं के विद्यालय में वर्ग 1 के पद स्वीकृत है। इन विद्यालय में वर्ग 1 संस्कृत के पद है जबकि कक्षा नौवीं से बारहवीं के ऐसे स्कूल जो एक परिसर एक शाला में परिवर्तित हुए हैं, जिसके अनुसार स्कूल कक्षा एक से कक्षा बारहवीं अथवा 6 से कक्षा 12वीं में परिवर्तित हुए हैं, उन स्कूलों में संस्कृत विषय का अध्यापन होने के कारण वर्ग 2 संस्कृत के पद स्वीकृत किए गए हैं।
नवीन आदेश के मुताबिक पिछले वर्ष कार्यरत अतिथि शिक्षकों को इन स्कूलों में प्राथमिकता के आधार पर आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा एक परिसर एक शाला के तहत कक्षा 1 से 12 वीं कक्षा 6 से 12 के के स्कूलों में गत वर्ष वर्ग 1 संस्कृत में रूप में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को वर्ग 2 संस्कृत के रूप में आमंत्रित करने की अनुमति जारी की गई है। इस आदेश के तहत आमंत्रित अतिथि शिक्षकों को वर्ग 2 के शिक्षकों के मुताबिक मानदेय प्राप्त होंगे।
अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|
Follow Us On Google News – Digital Education PortalMp Teacher Recruitment : शिक्षकों के लिए अच्छी खबर, Dpi ने जारी किया आदेश, इस तरह होगी नियुक्ति Digital Education Portal 9
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा
💥 MP Board 9th 11th Exam Time Table 2023💥 एक बार फिर हो सकता है कक्षा नवी और ग्यारहवीं का टाइम टेबल चेंज, यहां जाने कारण
1 day ago
Tablet reimbursement Education Portal 2023 : ऐसे जाने आपको टैबलेट की राशि मिली या नहीं
1 day ago
PAN Card With Aadhar Link: पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना इतना आसान, 31 मार्च के बाद लगेंगे 1000 रूपये – Digital Education Portal
1 day ago
कक्षा 8 से 10 तक के विद्यार्थियों हेतु भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अखिल भारतीय वित्तीय साक्षरता प्रश्नोत्तरी 2023, मिलेगा पुरुस्कार
3 days ago
RSKMP पोर्टल : कक्षा पांचवी आठवीं परीक्षा 2023 विद्यार्थियों की ऑनलाइन उपस्थिति सुविधा हुई लाइव, ऐसे दर्ज करें परीक्षार्थियों की उपस्थिति, इन दिनों रहेगी कक्षा पांचवी आठवीं की बोर्ड परीक्षाएं