भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP News Today) में लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। मध्य प्रदेश के आगर- मालवा जिले में पदस्थापना स्थल और निर्वाचन ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर एक पंचायत सचिव को जिला पंचायत सीईओ ने निलंबित करने का आदेश जारी किया है।निलंबन अवधि में पंचायत सचिव सूर्यवंशी को मुख्यालय जनपद पंचायत आगर रहेगा तथा निलंबन अवधि में शासन नियमानुसार वेतन-भत्ते देय होंगे।
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में अर्जित अवकाश का भुगतान ना करना, अनियमितता एवं रिटायर कर्मचारी राजेंद्र सिंह कछवाहा से अभद्रता की शिकायत के बाद जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर पदस्थ रहे एसके शर्मा पर बड़ी कार्रवाई की गई है। छतरपुर कलेक्टर की रिपोर्ट के आधार पर कमिश्नर ने एस के शर्मा को सस्पेंड कर दिया है।शर्मा वर्तमान में शिक्षा महाविद्यालय में प्राचार्य के पद पर पदस्थ हैं।
गुना जिले में बाढ़ राहत क्षतिपूर्ति सर्वे में लापरवाही बरतने वाले गड़लागिर्द के पटवारी गजेंद्र सेन को प्रभारी कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है। वहीं मुख्यालय से लगातार अनुपस्थित चल रहे पिपल्या के पटवारी योगेश सहगल को गुना अटेच करने के बाद विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। जिले में बाढ़ में राहत को लेकर नोडल अधिकारी भी तैनात कर दिया गया है। हर विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी है।
नीमच कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने आधार संग्रहण कार्य में उदासीनता बरतने पर जावद विधानसभा क्षेत्र के चार बीएलओ बीएलओ परमेश्वर पाटीदार रोजगार सहायक ग्राम पंचायत उपरेड़ा, देहपुर के बीएलओ सुरेश जटीया रोजगार सहायक ग्राम पंचायत देहपुर, बीएलओ जगेपुरमीणा घीसा लाल धाकड़ सचिव ग्राम पंचायत बसेड़ीभाटी, बीएलओ सरवानिया महाराज श्यामदास बैरागी सहायक अध्यापक शासकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय सरवानिया महाराज को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में निलंबित बीएलओ का मुख्यालय जनपद पंचायत कार्यालय जावद रहेगा।
ग्वालियर में नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल ने वार्ड क्रमांक 58 व 59 में गंदगी मिलने पर जोनल हेल्थ आफिसर प्रशांत को निलंबित कर दिया, वहीं डब्ल्यूएचओ लाखन को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। दूसरी ओर उपायुक्त स्वास्थ सत्यपाल सिंह चौहान ने भी गंदगी मिलने पर डब्ल्यूएचओ भगवान दास सहित तीन सफाई मित्रों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए कहा।
इधर, महू केंटोनमेंट बोर्ड ने मैजिक वैन और निजी बस चालकों को परिवहन टैक्स देने के लिए नोटिस भेजा है। इसमें मैजिक वैन के लिए 8 हजार रुपये और बस के लिए 50 हजार का डिमांड नोटिस निकाला गया है। हालांकि मैजिक संचालक परिषद पहुंचे और उन्होंने यह रुपये देने में असमर्थता जताई, जिस पर परिषद के अधिकारियों ने उन्हें अगले माह से 600 रुपये जमा करने की बात कही है। साथ ही पिछले बकाया टैक्स के लिए छावनी परिषद की बैठक में तय करने की बात कही।
नागदा में आधा दर्जन क्षेत्र में जलभराव की स्थिति बनने पर को लेकर एसडीएम आशुतोष गोस्वामी ने सीएमओ सीएस जाट को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और सात दिन में जवाब मांगा है।मध्य प्रदेश में लगातार हुई बारिश से बांध भरने के बावजूद 315 मेगावाट क्षमता वाले टोंस हाईडल प्रोजेक्ट की 315 मेगावाट की तीनों इकाइयां बंद होने पर ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे ने मध्य प्रदेश पावर जनरेशन कंपनी के प्रबंध संचालक मंजीत सिंह को पत्र लिखकर नाराजगी जताई है और नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|
Follow Us On Google News – Digital Education PortalMp: लापरवाही पर एक्शन, पटवारी-पंचायत सचिव समेत 8 निलंबित, 9 कर्मचारियों को नोटिस, 1 को हटाया Digital Education Portal 9
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा
🌟 Mp Breaking Update रसोइया मानदेय वृद्धि 2023🌟 मध्य प्रदेश के स्कूलों में रोटी बनाने वाले रसोइयों के मानदेय में हुई ₹2000 प्रति माह की वृद्धि, मध्य प्रदेश शासन ने जारी किए आदेश
September 20, 2023
👉मध्यप्रदेश अतिथि विद्वान भर्ती 2023 : कालेजों में अतिथि विद्वानों की नियुक्ति के लिए च्वाइस फिलिंग शुरू,25 सितंबर तक चलेगी प्रक्रिया
August 6, 2023
Mp Ruk Jana Nahi Part 2 Exam 2023 Form Date : रुक जाना नहीं पार्ट 2 का फॉर्म कब से भरेगा, यहां से देखें एग्जाम डेट » Digital Education Portal
July 7, 2023
🌟 Madhya Pradesh Police Bharti 2023 🌟: Mp Job Alert अगस्त में शुरू होगी 500 उप निरीक्षकों की भर्ती, नियमावली तैयार कर रहा मुख्यालय Digital Education Portal
July 4, 2023
🌟संविदा कर्मचारी Breaking News🌟 संविदा कर्मचारियों के लिए खुश खबर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया यह बड़ा ऐलान : नियमित कर्मचारियों के वेतन भत्तो के साथ आंदोलन के दौरान काटे गए वेतन तथा दर्ज किए मामले होंगे वापस