Mp Vocational Education Live Update : मध्य प्रदेश व्यवसायिक शिक्षा अंतर्गत यह ट्रेड किए गए बंद, माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किए आदेश, यहां देखे कोई जानकारी

mp vocational education, vocational education, मध्य प्रदेश व्यवसायिक शिक्षा नीति, मध्य प्रदेश व्यवसायिक शिक्षा ,वोकेशनल एजुकेशन मध्य प्रदेश,edcuation,educational news,Horticulture vocational education,Bookkeeping and accountancy,Repair of radio and tv,garments making costume ,esigning and tailoring,Repair of electric domestic appliances and electric motor winding,Banking assistance,Store keeping,Computer application,Medical laboratory technology,Steno typing,
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा व्यवसायिक शिक्षा को लेकर बड़े निर्णय लिए गए हैं| आपको बता दें कि मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मध्य प्रदेश के चयनित हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में संचालित व्यवसायिक शिक्षा अंतर्गत विभिन्न ट्रेड बंद कर दिए गए हैं|
बता दें कि लंबे समय से पुरानी व्यवसायिक शिक्षा नीति अंतर्गत ऐसे ट्रेड जिनमें कि विद्यार्थियों के प्रवेश काफी न्यून हो चुके थे, उन ट्रेड को बंद करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं|
Mp Vocational Education यह ट्रेड किए गए बंद
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक कार्यपालिक समिति की बैठक दिनांक 20 जनवरी 2022 के निर्णय एवं लोक शिक्षण संचालनालय के पत्र दिनांक 23 मई 2022 के अनुक्रम में माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा वर्तमान में संचालित हायर सेकेंडरी व्यवसायिक पाठ्यक्रम ओल्ड परीक्षा के लिए मंडल से संबंधित शालाओं में सत्र 2022-23 कक्षा 11वीं एवं सत्र 2023 24 से कक्षा 12वीं की निम्नानुसार ट्रेड की परीक्षाओं का आयोजन बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं|
- Horticulture vocational education
- Bookkeeping and accountancy
- Repair of radio and tv
- garments making costume designing and tailoring
- Repair of electric domestic appliances and electric motor winding
- Banking assistance
- Store keeping
- Computer application
- Medical laboratory Technology
- Steno typing
Mp Vocational Education 11वीं एवं 12वीं में संचालित है यह ट्रेड
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप नई व्यवसायिक शिक्षा नीति 2022 अनुसार व्यवसायिक शिक्षा के रेट लागू रहेंगे वही पुरानी व्यवसायिक शिक्षा नीति अंतर्गत संचालित उपरोक्त ट्रेड को तत्काल प्रभाव से सत्र 2022 23 से बंद किए जा रहे हैं|
कक्षा 11वीं की वार्षिक परीक्षा 2022 23 एवं कक्षा 12वीं की परीक्षा 2023 24 से यह ट्रेड बंद कर दिए जाएंगे| आपको बता दें कि लगातार व्यवसायिक शिक्षा अंतर्गत उपरोक्त ट्रेड में विद्यार्थियों की रुचि बहुत कम होने की वजह से कुछ चयनित विद्यालयों में ही यह ट्रेड वर्तमान में प्रचलित है| स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों की रुचि नहीं होने तथा पर्याप्त एडमिशन नहीं होने के कारण व्यवसायिक शिक्षा अंतर्गत इन ट्रेड को बंद करने का निर्णय लिया गया है|
Mp Vocational Education माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा जारी किया गया आदेश
Mp Vocational Education माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा उपरोक्त अनुसार व्यवसायिक ट्रेड को नई व्यवसायिक नीति 2022 अंतर्गत बंद करने का निर्णय लिया गया है| आपकी सुविधा के लिए यहां पर डिजिटल एजुकेशन पोर्टल एमपी बोर्ड भोपाल द्वारा जारी आदेश यहां पर उपलब्ध करवाया जा रहा है|
Vig_3444_3445अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा
Team Digital Education Portal