
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) वर्ष 2022-23 में एक दर्जन परीक्षा संचालित करेगा। इसके लिए एग्जाम कैलेंडर (Exam Calender) जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार MPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट (Official wenbsite) पर जाकर एग्जाम कैलेंडर डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए इस न्यूज़ में भी लिंक उपलब्ध कराई जा रही है।
इससे पहले MPPSC द्वारा 2022 में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी किया गया था। वहीं 2022 से 23 तक के बीच होने वाली सारी परीक्षाओं के परीक्षा कैलेंडर सेकंड पार्ट MPPSC Website पर जारी किए गए है। इनमें सभी परीक्षाओं को संचालित करने की तारीख को की भी घोषणा की गई।
एग्जाम कैलेंडर जारी करने के साथ ही मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा स्पष्ट किया गया है कि प्रस्तावित कार्यक्रम में फेरबदल किया जा सकता है। इसमें परिस्थिति वध परिवर्तन संभव है। इसलिए इसे अंतिम और अनिवार्य माना जाए। साथ ही रिक्त पदों की संख्या में भी विभागों की सूचना के मुताबिक परिवर्तन किए जा सकते हैं।
इसके साथ ही साथ मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि विज्ञापन की भर्ती परीक्षाओं में अंतिम चयन परिणाम न्यायालय के लंबित प्रकरण में आदेश के अनुसार ही घोषित किए जाएंगे। इसके अलावा लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आयोजन का निर्णय उम्मीदवारों की संख्या सहित अन्य व्यवस्थाओं को देख कर लिया जाएगा।
Exam Calender part 1
https://mppsc.mp.gov.in/uploads/files/Calendar_Part_I_2022-231.pdf
Exam Calender part 2
https://mppsc.mp.gov.in/uploads/files/Calendar_Part_II_2022-23.pdf
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें | ||
---|---|---|
Follow Us on Telegram @digitaleducationportal @govtnaukary | Follow Us on Facebook @digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia | Follow Us on Whatsapp @DigiEduPortal @govtjobalert |