MPPSC : लोक सेवा आयोग ने स्थगित परीक्षाओं की नई तिथि की घोषित, फटाफट देखें डिटेल्स

MPPSC: Public Service Commission announces new date : मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने स्थगित किए स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम 2021
नई दिल्ली। MPPSC: Public Service Commission announces new date : मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने स्थगित किए स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम 2021 और डेंटल सर्जन एग्जाम 2022 की एग्जाम डेट घोषित की है। इसके साथ ही आयोग ने अलग-अलग एग्जाम में रोजगार पंजीयन, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की ऐज लिमिट में छूट और ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा फिर से शुरू की है।

MPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं आवेदन
जो छात्र इन एग्जाम के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो MPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन कैसे करना है ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है।
एमपीपीएससी आनलाइन आवेदन यहां क्लिक करें
3 जुलाई को होंगे एग्जाम
स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम 2021 और डेंटल सर्जन एग्जाम 2022 स्थगित एग्जाम के जारी शेड्यूल के मुताबिक ये दोनों एग्जाम 3 जुलाई को होंगे। अधिक जानकारी के लिए परीक्षार्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
जानें कब जारी होगा एडमिट कार्ड
MPPSC द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक आयोग की तरफ से परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड 15 जून तक जारी कर दिया जाएगा। आयोग ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वो समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहे, ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना उनकी जानकारी से न छूटने पाए।
परीक्षार्थी कैसे डाउनलोड करेंगे एडमिट कार्ड
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
– इसके बाद एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
– पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें।
– एडमिट कार्ड आपके सामने होगा।
– एडमिट कार्ड की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।