विक्रम विवि : 31 मई तक बगैर विलंब शुल्क के जमा कर सकेंगे परीक्षा फॉर्म,जारी किया संशोधित कार्यक्रम

विक्रम विवि ने स्नातक प्रथम वर्ष के विभिन्न पाठ्यक्रमों के परीक्षा फॉर्म जमा करने का संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया है। नियमित व प्राइवेट विद्यार्थी अब 31 मई तक बगैर विलंब शुल्क के ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म जमा कर सकेंगे।

पहले विश्वविद्यालय ने बगैर विलंब शुल्क के साथ फॉर्म जमा की के आखिरी तारीख 20 मई दी थी लेकिन 20 मई तक ऑनलाइन लिंक ही नहीं खुल पाई।
इसके बाद विश्वविद्यालय ने संशोधित अधिसूचना जारी की है। विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी जिलों के महाविद्यालयों में सत्र 2021-22 की मार्च-अप्रैल 2022 की वार्षिक पद्धति नई नीति शिक्षा के साथ बीए, बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स, बीएससी, बीसीए, बीएचएससी प्रथम वर्ष के नियमित विद्यार्थी एमपी ऑनलाइन से 31 मई तक फॉर्म जमा कर सकेंगे। 100 रुपए के विलंब शुल्क के साथ 1 से 2 जून तक फॉर्म जमा होंगे। वहीं 750 रुपए के विलंब शुल्क के साथ 3 से 4 जून तक फॉर्म जमा हो सकेंगे।