राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन स्टाफ नर्स, एएनएम, प्रयोगशाला तकनीशियन के कुल 5835 पदों पर महाबम्पर भर्तिया |
Table of contents
NHM MP Staff Nurse, ANM, Lab Technician Recruitment 2021
पद का विवरण (Post Detail) :
विभाग : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM MP)
कुल पद : 5835 पद
पद का नाम :
1. स्टाफ नर्स (Staff Nurse) : 664 पद
2. एएनएम (ANM) : 2551 पद
3. प्रयोगशाला तकनीशियन (Lab Technician) : 620 पद
आयु सीमा (Age Detail):
न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
अधिकतम आयु : 40 वर्ष
नोट : आयु की गणना 01/01/2021 की स्थिति में की जाएगी एवं आयु में एससी/एसटी/ओबीसी एवं अन्य सभी आरक्षित वर्ग को शासन के नियमानुसार छूट है.
शैक्षणिक योग्यता (Educations Qualification):
स्टाफ नर्स : 12वी, GNM / B.Sc (Nursing) एएनएम : 12वी, एएनएम प्रमाण पत्रप्रयोगशाला तकनीशियन : DMLT, B. Sc (MLT)
हमे फेसबुक पर फोलो करने के लिए क्लिक करे | Click To Follow on Facebook |
टेलीग्राम पर ज्वाइन करे | Click To Join Telegram |
Join Facebook Group | फेसबुक ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक करे |
बेल आइकॉन पर क्लिक कर सब्सक्राइब करे | ![]() |
सैलरी कितनी मिलेगी (Payscale Detail) :
पदों के अनुसार वेतनमान संबंधी जानकारी के लिए अधिसूचना देखे.
आवेदन कैसे करे (How to Apply) :
इन पदों पर आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करे एवं अधिसूचना में दिए गए निर्देशानुसार ऑनलाइन फॉर्म भरकर एवं आवेदन शुल्क (यदि है) का भुगतान कर फॉर्म सबमिट करे एवं एक प्रिंट आउट भविष्य के लिए सुरक्षित रख ले.
महत्तवपूर्ण तिथि (Important Dates) :
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभ तिथि : 28-12-2020
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 15-01-2021
प्रवेश पत्र डाउनलोड तिथि : बाद में घोषित की जाएगी
परीक्षा की तिथि : बाद में घोषित की जाएगी
महत्तवपूर्ण लिंक (Important Links) :
ऑनलाइन आवेदन : क्लिक करें (28-12-2020 से एक्टिव)
विभागीय अधिसूचना (स्टाफ नर्स) : क्लिक करें
विभागीय अधिसूचना (एएनएम) : क्लिक करें
विभागीय अधिसूचना (प्रयोगशाला तकनीशियन) : क्लिक करें
विभागीय वेबसाइट : क्लिक करें
आवश्यक निर्देश (Important Instructions):
आवेदन करने के पूर्व ऑफिसियल वेबसाइट द्वारा जारी विभागीय अधिसूचना का अवलोकन अवश्य करे. इस वेबसाइट में दी गयी जानकारी एवं विभागीय अधिसूचना में भिन्नता होने पर विभागीय अधिसूचना में दी गई जानकारी ही मान्य होगी.
हमारा उद्देश्य केवल आपको शैक्षणिक खबरों एवं सरकारी नौकरी योजनाओ के बारे में जानकारी प्रदान करना हैं ! हमारे द्वारा प्रकाशित खबरें एवं सरकारी नौकरी की जानकारी अधिकृत विभाग एवं वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया रोजगार या खबर की पुष्टि के लिए विस्तृत जानकारी एवं नोटिफिकेशन विभाग की वेबसाइट पर देखे एवं सत्यता की पुष्टि करे ! डिजिटल education पोर्टल इसके लिए जिम्मेदार नही होगा | कृपया फर्जी वेबसाइट एवं जालसाजो से सावधान रहे ! किसी भी अपरिचित को अपना मोबाइल नंबर या गोपनीय जानकारी साझा ना करे एवं ना ही नोकरी के लिए अपना मोबाइल नंबर सोशल मिडिया पर पोस्ट करे ! धन्यवाद
Team Digital Education Portal
Discussion about this post