education

JNVST Class 6th 2022 जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा-6 में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा- 2022 ऑनलाइन आवेदन ,परीक्षा तिथि ,पात्रता ,आवेदन प्रारूप सहित संपूर्ण जानकारी

जवाहर नवोदय विद्यालय मैं कक्षा छठी में प्रवेश के लिए जेएनवीएसटी टेस्ट चयन परीक्षा 2022 का आयोजन करने जा रहा है। इच्छुक अभ्यर्थी जोकि वर्तमान सत्र में कक्षा पांचवी में अध्ययनरत हैं एवं जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छठी में प्रवेश लेने के इच्छुक हैं, वह ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा जेएनवीएसटी टेस्ट के लिए नियम निर्देश, परीक्षा की तिथियां, पात्रता, आवेदन का प्रारूप तथा ऑनलाइन आवेदन करने की डायरेक्ट लिंक नीचे दी जा रही है। कृपया इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें साथ ही अपने सहपाठी साथियों रिश्तेदारों को इस लेख को शेयर अवश्य करें ताकि जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सके। नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के संबंध में किसी भी प्रकार के संशय होने पर आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 1996 के अनुसार भारत सरकार ने जवाहर नवोदय विद्यालय (जनवि) प्रारम्भ किए थे। वर्तमान में जवाहर नवोदय विद्यालय 27 राज्यों और 8 संघ शासित क्षेत्रों में संचालित है। ये सह-शैक्षणिक आवासीय विद्यालय भारत सरकार द्वारा पूर्ण वित्तीय सहायता प्राप्त एवं एक स्वायत्त संगठन नवोदय विद्यालय समिति के माध्यम से संचालित है।

नवोदय विद्यालय में कक्षा-6 के लिए प्रवेश जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) के माध्यम से किए जाते हैं। इन विद्यालयों में कक्षा 8 तक शिक्षा का माध्यम मातृभाषा अथवा क्षेत्रीय भाषा है और इसके बाद से गणित और विज्ञान के लिए अंग्रेजी माध्यम तथा सामाजिक विज्ञान के लिए हिन्दी माध्यम है। जनवि के विद्यार्थी केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित होते हैं। इन विद्यालयों में छात्रों को निशुल्क शिक्षा भोजन, आवास, गणवेश (यूनीफार्म) एवं पाठ्यपुस्तकें प्रदान की जाती है, केवल कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों से 600 / – प्रति माह विद्यालय विकास निधि के माध्यम से लिया जाता है परन्तु अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थी, सभी बालिकाएं और वे विद्यार्थी जिनके की आय गरीबी रेखा से नीचे (बीपी.एल) है छूट दी गई है। छूट प्राप्त वर्ग (कक्षा-6 से 8 के विद्यार्थी अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति और बालिकाएं तथा गरीबी रेखा के नीचे (BPL) परिवारों के पाल्य) के अतिरिक्त सरकारी कर्मचारियों के पाल्य से रू0 1500/- प्रतिमाह की दर से विकास निधि के लिए अथवा माता-पिता द्वारा प्राप्त वास्तविक पाल्य शैक्षणिक भत्ता, जो भी कम हो, देय होगा परन्तु विद्यालय विकास निधि रू 600/- प्रतिमाह प्रति छात्र से कम नहीं होगी।

योजना के उद्देश्य

  • विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभावान बच्चों को श्रेष्ठ गुणवत्ता युक्त आधुनिक शिक्षा के साथ सशक्त सांस्कृतिक घटक एवं मूल्यपरक शिक्षा, पर्यावरण के प्रति जागरूकता, साहसिक क्रियाओं एवं शारीरिक शिक्षा प्रदान करना है।
  • विद्यार्थियों की उचित स्तरीय त्रिभाषा दक्षता प्राप्ति सुनिश्चित करना।
  • हिंदी से अहिंदी भाषी तथा अहिंदी से हिन्दी भाषी राज्यों में विद्यार्थियों के प्रवजन के माध्यम से राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देना।
  • अनुभवों और सुविधाओं की सहभागिता के द्वारा विद्यालयी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु प्रत्येक जनपद में केन्द्र बिन्दु के रूप में सेवाए देना।

राज्यवार जवाहर नवोदय विद्यालयों का वितरण

नवोदय विद्यालय योजना के अनुसार प्रत्येक जिले में एक विद्यालय चरणबद्ध ढंग से खोला जाएगा। वर्तमान में भारत में 27 राज्यों और 08 संघ शासित प्रदेशों में कुल 61 नवोदय विद्यालय स्वीकृत है। राज्यवार स्वीकृत जनवि निम्नवत है

Img 20210926 1628376331648338197039380
Jnvst Class 6Th 2022 जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा-6 में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा- 2022 ऑनलाइन आवेदन ,परीक्षा तिथि ,पात्रता ,आवेदन प्रारूप सहित संपूर्ण जानकारी 11
Img 20210926 1733031338858370246272995
Jnvst Class 6Th 2022 जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा-6 में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा- 2022 ऑनलाइन आवेदन ,परीक्षा तिथि ,पात्रता ,आवेदन प्रारूप सहित संपूर्ण जानकारी 12

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति की अधिक जनसंख्या संकेन्द्रण वाले जिलों हेतु स्वीकृत अतिरिक्त ज.न.वि. विशिष्ट ज.न.वि. प्रत्येक विद्यालय में अधिकतम 80 विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा के माध्यम से योग्य अभ्यर्थियों की उपलब्धता के आधार पर छठी कक्षा में प्रवेश दिया जाता है। समिति को यह अधिकार होगा कि पर्याप्त भवन उपलब्ध न होने की स्थिति में सम्बन्धित जिले में प्रवेश हेतु छात्र संख्या में कमी करके 40 कर दे अथवा पयन परीक्षा प्रदेश अथवा उसका परिणाम रोक दें।

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा- 2022

शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 06 में प्रवेश हेतु जनवि चयन परीक्षा सभी जवाहर नवोदय विद्यालयों के लिए एक चरण में शनिवार 30 अप्रैल, 2022 को प्रातः 11:30 बजे से आयोजित की जायेगी।

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2021 है।

Join whatsapp for latest update

ज०न०वि० चयन परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें

ज.न.वि. चयन परीक्षा-2022 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया

  1. ज.न.वि. चयन परीक्षा के लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया को सरलीकृत कर ऑनलाइन कर दिया गया है।
  2. नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in एवं
    Davodaya.gov.in/nva/en/Adnjeaion-JNVST/JNVOT-0Insal के प्रवेश पोर्टल पर जाकर निःशुल्क पंजीकरण किया जा सकता है।
  3. परिणाम घोषित होने के बाद चयनित अभ्यर्थियों के निवास, उम्र, पात्रता इत्यादि का सत्यापन निर्धारित प्रक्रिया के अन्तर्गत किया जाएगा।
  4. योग्य अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन भरना होगा और अभ्यर्थी व उसके माता पिता / अभिभावक दोनो के हस्ताक्षर एवं अभ्यर्थी की फोटो के साथ प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा संलग्नक जे.पी.जी. प्रारूप
    में अपलोड करें जिसका आकार 10-100 के.बी. के बीच हो।
  5. (a) एन.आई.ओ.एस अभ्यर्थी होने की दशा में अभ्यर्थी के पास ‘ब’ प्रमाण पत्र होना चाहिए और निवास उसी जिले में होना चाहिए जहां वह प्रदेश चाहता / चाहती है।
  6. ऑनलाइन प्लेटफार्म खुला माध्यम एवं निःशुल्क है। आवेदन पत्र किसी भी माध्यम से भरा जा सकता है जैसे-डेस्कटॉप, लैपटॉप, मोबाइल, टैबलेट इत्यादि।
  7. सभी जवाहर नवोदय विद्यालयों में अभ्यर्थियों / अभिभावकों की सहायता हेतु निःशुल्क आवेदन अपलोड करने के लिए सहायता केन्द्र उपलब्ध होंगे। माता-पिता अपने पाल्य (अभ्यर्थी) के साथ वांछित प्रमाण पत्र जैसे- फोटो और एस.एम.एस. तथा पासवर्ड एवं पंजीकरण संख्या प्राप्त करने हेतु मोबाइल फोन, वैध मोबाइल नम्बर के साथ पंजीकरण प्रक्रिया हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय के सहायता केन्द्र पर संपर्क कर सकते हैं।

प्रवेश पत्र जारी करना

प्रवेश पत्र नविस द्वारा निर्धारित तिथि के अनुसार उपलब्ध कराया जाएगा जो कि आवेदन पोर्टल पर प्रदर्शित किया जाएगा। जनवि चयन परीक्षा के आयोजन से पूर्व अभ्यथी / माता पिता द्वारा प्रवेश पत्र निःशुल्क डाउनलोड किया जाएगा।

चयन परीक्षा का परिणाम

ज.न.वि चयन परीक्षा-2022 का परीक्षा परिणाम जून, 2022 में घोषित होने की संभावना है। अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम एडमीशन पोर्टल से प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम संबंधित कार्यालयों में भी प्रदर्शित कर दिया जायेगा।

Join telegram
  • (1) जवाहर नवोदय विद्यालय
  • (ii) जिला शिक्षा अधिकारी
  • (iii) जिलाधिकारी
  • (iv) उपायुक्त नवोदय विद्यालय समिति संभाग
  • (v) नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodava.gov.in.
  • चयनित अभ्यर्थी को संबंधित जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य द्वारा भी पंजीकृत मोबाइल पर एस. एम. एस. तथा साथ ही साथ स्पीड पोस्ट से भी सूचना दी जायेगी।

JNVST चयन तथा प्रवेश

  • केवल चयन परीक्षा में सफल होने मात्र से ही अभ्यर्थी जनवि में प्रवेश पाने का अधिकारी नहीं होगा।
  • स्थाई रूप से प्रवेश के समय प्रत्येक चयनित अभ्यर्थी को नवोदय विद्यालय समिति द्वारा निर्धारित सभी संबंधित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होगे प्रवेश होने तक चयन अस्थाई माना जाएगा।
  • अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे संबंधित जनवि द्वारा प्रपत्रों के सत्यापन एवं प्रवेश की पुष्टि होने के पश्चात ही पूर्ववर्ती विद्यालय से स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करें।
  • किसी भी विवाद की स्थिति में नवोदय विद्यालय समिति का निर्णय अंतिम होगा एवं अभ्यर्थी पर बाध्यकारी होगा।
  • परीक्षा में अभ्यर्थियों (चयनित अथवा जो चयनित नहीं हुए हैं, उन्हें प्राप्त अंकों की सूचना नहीं दी जाती है।
  • उत्तर पुस्तिकाओं के पुर्नमूल्याकन एवं अंको का पुनः योग का कोई प्रावधान नहीं है, चूंकि परिणाम कम्प्यूटर की सहायता से तैयार किया जाता है और परिणाम तैयार करते समय विभिन्न स्तर पर जांच के माध्यम से परिणाम को सटीक बनाने के लिए पर्याप्त सावधानी बरती जाती है।
  • अभ्यर्थी तथा उनके माता-पिता / अभिभावक ध्यान दें कि नविस की योजना के अनुसार जब विद्यार्थी कक्षा 9 में आयेगा तब उसे हिंदी भाषी राज्य के जनवि से अहिंदी भाषी राज्य के दूसरे जनवि और इसी तरह अहिंदी भाषी से हिंदी भाषी जनवि में एक शैक्षणिक सत्र के लिए जाना पड़ेगा। इस प्रकार के प्रवजन हेतु चुने गये विद्यार्थी / माता-पिता द्वारा इंकार किये जाने पर उसको जनदि में अध्ययन जारी रखने की स्वीकृति नहीं दी जाएगी।
  • अभ्यर्थी और उनके माता-पिता / अभिभावक ध्यान दें कि परीक्षा के आधार पर चयनित बच्चों को उसी जिले के ज.न.वि. में प्रवेश दिया जायेगा, जहां से कक्षा 5 में पढ़ रहे हैं और ज.न.वि. चयन परीक्षा (जे.एन.बी.एस.टी.) में सम्मिलित हो रहे हैं किसी भी परिस्थिति में चयनित परीक्षार्थी को अन्य जनवि में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
  • अभ्यर्थी को सम्बन्धित जनवि में पढ़ाई के माध्यम अथवा माता-पिता / अभिभावक के अन्य जिले / राज्य में बदलाव की स्थिति में छात्र का विद्यालय बदलाव हेतु प्रार्थना पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
  • चयन होने पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को प्रवेश के समय जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना पड़ेगा। अन्य पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थी को केन्द्रीय सूची (प्रति संलग्न) के निर्धारित प्रारूप के अनुसार अन्य पिछड़ा वर्ग का प्रमाण पत्र जमा करना होगा। ऐसा प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी से प्रवेश वर्ष की 30 मार्च से पहले प्राप्त करना होगा, ताकि वह प्रवेश के समय प्रमाण पत्र सत्यापन हेतु सम्बन्धित जनवि के प्राचार्य को दिया जा सके। जैसे- यदि अभ्यर्थी सत्र 2022-23 में प्रवेश ले रहा है तो उसे 30 मार्च, 2022 तक या इसके पूर्व का प्रमाण पत्र देना होगा।
  • अभ्यर्थी ने ग्रामीण वर्ग में आवेदन किया है तो उसे इस आशय का प्रमाण पत्र प्रवेश के समय देना होगा कि अभ्यर्थी ने जिस विद्यालय से कक्षा- 3 4 एवं 5 में अध्ययन किया है. यह विद्यालय ग्रामीण क्षेत्र में अवस्थित है।
  • अभ्यर्थी दिव्यांग वर्ग (अस्थि, श्रवण एवं दृष्टि सम्बन्धी दिव्यांगता) की श्रेणी में आता है तो उसे चयनित होने पर प्रवेश लेते समय निर्धारित प्रारूप में सम्बन्धित जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित चिकित्सा प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा।
  • ट्रांसजेन्डर वर्ग के अभ्यर्थियों को सम्बन्धित राज्य के सक्षम अधिकारी द्वारा अपने लिंग से सम्बन्धित प्रमाण पत्र निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत करना होगा। इस श्रेणी हेतु अलग से कोई आरक्षण नहीं है।

JNVST कौन पात्र है ?

  • केवल उसी जिले के अभ्यर्थी जहाँ जवाहर नवोदय विद्यालय स्थापित है. प्रवेश के लिए आवेदन के पात्र है लेकिन उन जिलों के लिए जहाँ कि ज.न.वि. प्रारम्भ होने के बाद जिले का विभाजन हुआ है एवं यदि विभाजन से निर्मित जिले में नवीन विद्यालय नहीं खोला गया है तो ज.न.वि. चयन परीक्षा में प्रवेश हेतु जिले की पुरानी सीमा के अनुरूप अभ्यर्थियों की पात्रता रहेगी।
  • प्रवेश चाहने वाले अभ्यर्थी का जन्म 1.5.2009 से पहले तथा 30.4.2013 (दोनों तिथियों सम्मिलित) के बाद का नहीं होना चाहिए।
  • यह अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग समेत सभी अभ्यर्थियों पर समान रूप से लागू होगा।
  • अभ्यर्थी के प्रमाण पत्र में दर्ज आयु एवं अधिक उम्र के सन्देह होने पर उन्हें आयु की प्रमाणिकता हेतु मेडिकल बोर्ड भेजा जा सकता है। मेडिकल बोर्ड का निर्णय अन्तिम होगा।
  • निर्धारित चयन परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थी को उसी जिले, जहाँ वह प्रवेश लेना चाहता / चाहती है के किसी सरकारी / सरकारी सहायता प्राप्त / अन्य मान्यता प्राप्त अथवा राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय संस्थान से योग्यता प्रमाण पत्र-ब सहित पूर्ण शैक्षिक सत्र 2021-22 के दौरान कक्षा 5 में अध्ययनरत होना चाहिए।
  • वह अभ्यर्थी जो कक्षा-5 सभी पूर्ववर्ती शैक्षिक सत्रों में उत्तीर्ण / अध्ययन कर चुका है, चयन परीक्षा में बैठने के लिए पात्र नहीं है।
  • सरकार अथवा सरकार की ओर से अधिकृत किसी एजेन्सी के द्वारा मान्यता प्राप्त घोषित विद्यालय को ही मान्यता प्राप्त माना जायेगा ये विद्यालय, जिनके छात्र राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी संस्थान से योग्यता प्रमाण पत्र व प्राप्त किये हों, उन्हें एनआई०ओ०एस० द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए।
  • छात्र को सत्र 2021 2022 में सफलतापूर्वक कक्षा 5 पूर्ण किया होना चाहिए कक्षा 6 में सत्र 2022-2023 में वास्तविक प्रवेश निर्धारित शर्तों के अधीन होगा।
  • ग्रामीण क्षेत्र के कोटे से प्रवेश चाहने वाले अभ्यर्थी ग्रामीण क्षेत्र में स्थित सरकारी / सरकारी सहायता प्राप्त / मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 3 4 और 5 में प्रत्येक वर्ष पूर्ण शिक्षा सत्र में अवश्य पढ़ाई की हो एवं उत्तीर्ण हुआ हो।
  • अभ्यर्थी जो राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी संस्थान से प्रमाण पत्र दक्षता सहित 30 सितम्बर, 2021 तक या उससे पूर्व उत्तीर्ण करेंगे ये भी इस परीक्षा में बैठने के पात्र है. अगर वे निर्धारित आयु सीमा में हो राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी संस्थान के प्राधिकृत केन्द्रों / संस्थाओं के बच्चों की ग्रामीण स्थिति का निर्धारण उस जिले के तहसीलदार अथवा जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी प्रमाण पत्र के आधार पर किया जायेगा जिसमें यह लिखा गया हो कि अभ्यर्थी पिछले तीन वर्षों से ग्रामीण क्षेत्र में निवास कर रहा है नगरीय एवं अधिसूचित क्षेत्रों से पढ़ने वाले विद्यार्थी जो उपर्युक्त योजनाओं में अध्ययन कर रहे हों, वे ग्रामीण कोटे के अन्तर्गत प्रवेश के पात्र नहीं होंगे।
  • ऐसे अभ्यर्थी जो प्रोन्नत नहीं किए गये हैं और पाचवी कक्षा में 15 सितम्बर, 2021 से पहले प्रवेश नहीं लिए हैं, वे आवेदन के लिए पात्र नहीं होंगे।
  • कोई भी अभ्यर्थी किसी भी परिस्थिति में चयन परीक्षा में दूसरी बार बैठने के लिए योग्य नहीं है।

ग्रामीण अभ्यर्थियों के लिए

  • प्रत्येक जिले में कम से कम 75 प्रतिशत स्थान ग्रामीण क्षेत्रों से चुने गये अभ्यर्थियों और शेष स्थान उस जिले के शहरी क्षेत्रों से चुने गये अभ्यर्थियों द्वारा भरे जाएंगे
  • ग्रामीण क्षेत्र के कोटे के अन्तर्गत प्रदेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी को ग्रामीण क्षेत्र में स्थित किसी सरकारी / सरकारी सहायता प्राप्त / सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय से तीसरी, चौथी तथा पांचवी कक्षा में पूर्ण शैक्षिक सत्र-अध्ययन किया हो।
  • अभ्यर्थी ने कक्षा-5 में पूर्ण शैक्षणिक सत्र में उसी जिले में अध्ययन किया हो, जहां वह प्रवेश चाहता है।
  • राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी संस्थान की योजना के तहत पढ़ने वाले अभ्यर्थी को जिलाधिकारी / तहसीलदार / खण्ड विकास अधिकारी द्वारा निर्गत इस आशय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा कि यह ग्रामीण क्षेत्र का निवासी है।

शहरी अभ्यर्थियों के लिए

जिस अभ्यर्थी ने किसी शहरी क्षेत्र में स्थित विद्यालय में तीसरी, चौथी तथा पांचवी कक्षा के शिक्षा सत्र के दौरान

यदि एक दिन भी उस विद्यालय में शिक्षा ग्रहण की हो वह शहरी अभ्यर्थी माना जायेगा। शहरी क्षेत्र से हैं जिन्हें 2011 की जनगणना में अथवा उसके बाद किसी सरकारी अधिसूचना द्वारा निर्धारित किया गया हो। अन्य सभी क्षेत्रों को ग्रामीण क्षेत्र माना जायेगा।

ट्रांसजेन्डर श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए

ट्रांसजेन्डर श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए अलग से कोई आरक्षण उपलब्ध नहीं है और उन्हें आरक्षण हेतु बालकों की श्रेणी में विभिन्न उप श्रेणियों जैसे- शहरी, ग्रामीण, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और दिव्यांग में सम्मिलित किया जायेगा।

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए कुछ महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश

  • जवाहर नवोदय विद्यालय के छठी कक्षा में प्रदेश के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र स्वत स्पष्ट है फिर भीनिम्नलिखित दिशा निर्देश छात्र एवं उनके माता-पिता / अभिभावक विशेष रूप से ध्यान में रखें।
  • कृपया विवरणिका ध्यानपूर्वक पढ़ें यह सुनिश्चित करने के उपरान्ना कि अभ्यर्थी निर्धारित मापदण्ड पूरा करता है, जैसे जन्मतिथि विनिर्दिष्ट सीमा के अन्दर (01.06.2009 से 30.04.2013 दोनों तिथियों सम्मिलित), कक्षा 3. 4 तथा 5 किसी मान्यता प्राप्त संस्थाओं (सरकारी / सरकारी सहायता प्राप्त / मान्यता प्राप्त / एन.आई.ओ.एस.) से अध्ययन किया हो, पूर्ण सूचना भरें।
  • आवेदन पत्र के साथ वर्ग जैसे- सामान्य अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और दिव्यांग, बालक/बालिका और ग्रामीण / शहर के संबंध का प्रमाण पत्र सावधानी पूर्वक भर कर अपलोय करें। यदि प्रवेश के समय यह पाया जाता है कि अभ्यर्थी ने जिस श्रेणी का चयन कर रखा है और यह वास्तव में उस वर्ग का नहीं है तो उसका चयन निरसा कर दिया जाएगा।
  • जन्मतिथि को अंकों तथा शब्दों में अंकित करें विद्यालय में दर्ज अभिलेख के अनुसार सही जन्मतिथि लिखें। यदि किसी भी स्तर पर यह पता लगा कि अभ्यर्थी की जन्मतिथि विद्यालय के अभिलेख से मेल नहीं खाती है तो उसका / उसकी अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाएगा।
  • आवेदन पत्र में अभ्यर्थी स्थायी पहचान का बिहन जो स्पष्ट रूप से पहचाना जा सके, अंकित करें।
  • जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के लिए आवेदन करते समय अभ्यर्थी एवं उसके माता-पिता / अभिभावक दोनों के हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2021 है।

सावधानी: यदि कोई भी कॉलम रिक्त अथवा प्रविष्टियों अपूर्ण है तो आवेदन पत्र रदद हो सकता है। अभ्यर्थी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वह निर्धारित मापदण्ट जैसे शिक्षा, आयु और वर्ग (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछडा वर्ग / दिव्यांग) और क्षेत्र (शहरी/ग्रामीण) जो लागू हो पूरी करता हो। अभ्यर्थी के चयन के उपरान्त भी मूल आवेदन पत्र में दी गई कोई भी सूचना सत्यापन में गलत / असत्य पाई गई तो ऐसी दशा में प्रवेश निरस्त कर दिया जायेगा और इस संबंध में नवोदय विद्यालय समिति का निर्णय अंतिम एवं बाध्यकारी होगा। इस संबंध में कोई भी पत्र व्यवहार स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस प्रकार के प्रवेश जो गलत प्रमाण पत्र/ घोषणा / सूचना के आधार पर प्राप्त कर लिया है तो ऐसे प्रवेश को न केवल निरस्त कर दिया जाएगा बल्कि समिति यह भी अधिकार रखती है कि उसके विद्यालय में रहने के दौरान हुए व्यय की वसूली करे।

एनआईओएस अध्यन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवास प्रमाण पत्र

एनआईओएस राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय से अध्ययन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए निम्नानुसार प्रारूप में आवास प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा

Img 20210926 1718105693175379805422277
Jnvst Class 6Th 2022 जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा-6 में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा- 2022 ऑनलाइन आवेदन ,परीक्षा तिथि ,पात्रता ,आवेदन प्रारूप सहित संपूर्ण जानकारी 13

कक्षा 5 में अध्ययन करने संबंधित प्रमाण पत्र

डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा आपकी सुविधा के लिए नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा कक्षा 6 के लिए अभ्यर्थी के शासकीय शासकीय स्कूल में अध्ययन करने संबंधित प्रमाण पत्र नीचे दिया जा रहा है। इस प्रमाण पत्र को आवेदन के साथ स्कैन करके अपलोड करना अनिवार्य होगा।

Img 20210926 1718551857495469656082238
Jnvst Class 6Th 2022 जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा-6 में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा- 2022 ऑनलाइन आवेदन ,परीक्षा तिथि ,पात्रता ,आवेदन प्रारूप सहित संपूर्ण जानकारी 14

ऑनलाइन आवेदन लिंक

उपरोक्त अनुसार निर्देशों को भलीभांति पढ़ने के पश्चात आप नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जेएनवीएसटी जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश चयन परीक्षा 2022 के लिए कक्षा छठी में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं।

https://cbseitms.nic.in/registrationClass6/registrationClass6

Show More

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|