CBSEeducationEducational NewsexamOrder & Circular

CBSE Compartment Exam 2020 सीबीएसई ने जारी किया कंपार्टमेंट एग्जाम 2020 का शेड्यूल सितंबर में होगी परीक्षा

CBSE Compartment Exam 2020 Updates : सीबीएसई बोर्ड कंपार्टमेंटल परीक्षाओं के रद्द होने की तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए आखिरकार सीबीएसई ने कंपार्टमेंटल एग्जाम के शेड्यूल की घोषणा कर दी। 10वीं और 12वीं के लिए इसी साल परीक्षा आयोजित की जाएगी। सीबीएसई कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए 13 से 20 अगस्त तक फॉर्म भरे जाएंगे। वहीं, 1 से 15 जुलाई तक एग्जाम नहीं देने वाले छात्रों के ऑप्शनल एग्जाम के फॉर्म भी भरे जाएंगे। खबर के मुताबिक सीबीएसई बोर्ड कंपार्टमेंटल परीक्षाएं सितम्बर महीने से शुरू की जा सकती हैं।

कोरोना काल में सीबीएसई के कंपार्टमेंट परीक्षा लेने के फैसले के खिलाफ देश भर के 800 से ज्यादा छात्र सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए थे।

N20623824418058c0ba678d99988d83d007b433041a79d9618c1354c72110c1e2bca981960
Cbse Compartment Exam 2020 सीबीएसई ने जारी किया कंपार्टमेंट एग्जाम 2020 का शेड्यूल सितंबर में होगी परीक्षा 6

दायर याचिका में कहा गया है कि अभी तक कंपार्टमेंट परीक्षा का कोई शेड्यूल तय नहीं किया गया है, जबकि अधिकांश कॉलेज एग्जाम और एडमिशन की डेडलाइन जारी कर चुके हैं। वहीं, याचिका में सुप्रीम कोर्ट से महामारी के खत्म होने तक सीबीएसई के कंपार्टमेंट परीक्षा कराने के फैसले पर रोक लगाने के लिए कहा गया है। सीबीएसई 10वीं में इस बार 1,50,198 स्टूडेंट्स और 12वीं के 87,651 स्टूडेंट्स की कंपार्टमेंट आई थी। कुछ दिनों पहले सीबीएसई ने ग्रेस मार्क्स देकर छात्रों को पास करने से साफ इनकार कर दिया था बोर्ड ने कहा था कि जो छात्र एक और दो विषय में फेल हैं, उन्हें कंपार्टमेंटल परीक्षा देनी ही होगी।

Show More

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|