Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4
प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2020 | PM Scholarship 2020 योजना पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, अंतिम तिथि
Central GovernmentEducational NewsGovt Scheme

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2020 | PM Scholarship 2020 योजना पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, अंतिम तिथि

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2020 :-ये योजना भारत सरकार द्वारा चलाई गयी एक योजना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 2016 में प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2020 लांच की गयी। इस योजना के अंतर्गत जितने भी सुरक्षा बल के सैनिक है चाहे वो जल सेना, थल सेना या वायु सेना के हो तथा पुलिस कर्मी हो उनके बच्चो को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। सैनिक यदि किसी नक्सली, आतंकी हमले में शहीद हो जाते है तो उनकी पत्नी को और बच्चो को तकनीकी शिक्षा के लिए प्रोत्साहन देने के लिए पीएम छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। उम्मीदवार ध्यान दे की पीएम स्कॉलरशिप के लिए आवेदन वही कर सकते हैं जो पूर्व सैनिक या पूर्व तट रक्षक किसी हमले में शहीद हो गए हो।

प्रधानमंत्री-छात्रवृति-योजना-2020
Table of Contents hide
1 प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2020
1.1 PM Modi Scholarship in Hindi 2020 सारणी
1.2 पीएम छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज-
1.3 प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के लिए पात्रता
1.3.1 पीएम स्कॉलरशिप से जुड़े कुछ प्रमुख बिंदु
1.4 पीएम छात्रवृत्ति योजना 2020 के अंतर्गत कोर्स
2 PMSS 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें –
2.1 प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2020 नवीनीकरण के लिए क्या करें
2.2 प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति की आवेदन की स्थिति जांचे
2.2.1 पीएम छात्रवृत्ति योजना 2020
2.3 प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2020 से जुड़े कुछ प्रश्न और उनके जवाब
प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2020
केन्द्रीय सैनिक बोर्ड ऑफ इंडिया हर वर्ष पूर्व सैनिक रक्षा कर्मियों के वार्डों के लिए प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के लिए आमंत्रित करता है। इस वर्ष 2020-21 में भी छात्रवृत्ति योजना का आमंत्रण किया गया है। पीएम छात्रवृत्ति योजना में कुल 5500 भूतपूर्व सैनिकों / पूर्व तट रक्षक कर्मियों और और उनकी विधवाओं को शॉर्टलिस्ट करके लाभ दिया जायेगा। और राज्य के 500 शहीद पुलिसकर्मी के बच्चों को इस योजना के अंतर्गत आमंत्रित किया जायेगा। छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवार को 60 प्रतिशत अंक लाने होंगे तभी इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है।



पुरुष उम्मीदवार को हर वर्ष 30 हजार रूपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी। और लड़कियों को 36 हजार रूपये हर वर्ष शिक्षा के लिए दिए जायेंगे। यदि आप भी इस योजना के पात्र हो तो आप ऑनलाइन आवेदन करे। हम आपको योजना से जुडी अन्य जानकारी भी साझा करेंगे आप हमारे लेख को अंतिम तक पढ़ें।

PM Modi Scholarship in Hindi 2020 सारणी
योजना का नाम प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2020
मंत्रालय रक्षा मंत्रालय
विभाग भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग
लाभ भूतपूर्व सैनिको के बच्चे
उद्देश्य अच्छी शिक्षा के लिए बच्चों को प्रोत्साहन देना
आवेदन करने की तिथि अभी उपलब्ध है
आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2020
छात्र को 1 माह में दी जाए वाली वित्तीय राशि 2500 रूपये
छात्रा को 1 माह में दी जाने वाली छात्रवृत्ति 3000 रूपये
आधिकारिक वेबसाइट http://ksb.gov.in/
पीएम छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज-
उम्मीदवार का आधार कार्ड
बैंक खाते की पासबुक
बोनाफाइड प्रमाण पत्र
छात्र के 10th या 12th का सर्टिफिकेट
भूतपूर्व सैनिक / पूर्व तट प्रमाण पत्र
छात्र या छात्रा का पासपोर्ट साइज फोटो
ईएसएम प्रमाण पत्र।
प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के लिए पात्रता
उम्मीदवार 12 वीं पास होना चाहिए या स्नातक होना चाहिए।
छात्र या छात्रा के 12th में 60 % तक अंक होने चाहिए।
पैरा – मिलिट्री कर्मिक के वार्ड योजना के पात्र नहीं होंगे।
छात्र अभी पहले वर्ष में अध्धयन कर रहा हो
पीएम स्कॉलरशिप से जुड़े कुछ प्रमुख बिंदु
छात्र को छात्रवृत्ति हर महीने दी जाएगी।
इस योजना में कुल 6000 छात्र छात्रों को लिया जायेगा।
छात्रवृत्ति राशि छात्र को पाठ्यक्रम के अनुसार दी जाएगी।
लाभार्थी के खाते में डीबीटी के माध्यम से छात्रवृत्ति पहुंचा दी जाएगी।
प्रधानमंत्री-छात्रवृति-योजना-2020
पीएम छात्रवृत्ति योजना 2020 के अंतर्गत कोर्स
हम नीचे कुछ कोर्स की सूची बता रहे हैं प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत आप इन कोर्स को कर सकते हैं।

क्र. संख्या कोर्स का नाम अवधि
१ बीटेक 4 वर्ष
२ बेचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग 4 वर्ष
३ बेचलर ऑफ़ आर्किटेक्चर 4 से 5 वर्ष
४ एम.बीबीएस 4.5 वर्ष
५ बी.डीएस 5 वर्ष
६ बी.एएमएस 4.5 वर्ष
७ बी.एचएमएस 4.5 वर्ष
८ बी.एसएमएस 4.5 वर्ष
९ बी.यूएमएस 5वर्ष
१० बी.एससी बीपीटी 4 वर्ष
११ बीएससी मेडिकल लेब टेक्नोलॉजी 4 वर्ष
१२ बी.वीएससी और एएएच 5वर्ष
१३ बी.फार्मा 4 वर्ष
१४ बीएससी नर्सिंग 4 वर्ष
१५ बी.एनवाईएएस 5 वर्ष
१६ डॉक्टर और फार्मेसी 4 वर्ष
17 बीएससी ऑप्टोमेट्री 3 वर्ष
१८ व्यावसायिक चिकित्सा में स्नातक 4.5 वर्ष
१९ एम.बीए 2 वर्ष
२० बीबीए 3 वर्ष
२१ बीबीएम 3 वर्ष
२२ बीसीए 3 वर्ष
२३ एमसीए 3 वर्ष
२४ बीप्लान 4 वर्ष
२५ बीएससी कृषि 4 वर्ष
२६ बी.एफएसएसी / बी.फिशरीज 4 वर्ष
२७ बी.एससी बागवानी 4 वर्ष
२८ विनीत सचिव 4 वर्ष
२९ बी एससी बायो – टेक 3 वर्ष
३० बी.एड 1 वर्ष
३१ बी.एमसी 3 वर्ष
३२ होटल प्रबंधन की डिग्री 4 वर्ष
३३ बीपीएड 1 वर्ष
३४ बीएएसएलपी 4 वर्ष
३५ बीएफटी 3 वर्ष
३६ बीएएससी माइक्रोबायलॉजी 3 वर्ष
३७ बीएससी एचएचए 3वर्ष
३८ एलएलबी 2 से 3 वर्ष
३९ प्रारम्भिक शिक्षा में स्नातक 3 से 5 वर्ष
४० बीएफए 4 वर्ष
४१ बी.एफडी 3 वर्ष
४२ बीए.एलएलबी 5 वर्ष
PMSS 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें –
प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है ये हम आपको नीचे प्रक्रिया बता रहे हैं। आप हमारे दिए हुए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं।


सबसे पहले केंद्रीय सैनिक बोर्ड ऑफ़ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
प्रधानमंत्री-छात्रवृति-योजना-2020
आपके सामने होम पेज पर ही लॉगिन और रजिस्टर के दो बटन होंगे यहाँ Register पर क्लिक करना होगा।
PRDHANMANTRI-SCHOLARSHIP
रजिस्टर पर क्लिक करते ही आपके सामने छात्रवृत्ति आवेदन फॉर्म खुल के आ जायेगा।
PM-SCHOLARSHIP-scheme
scholarship-scheme
आपको फॉर्म में अपनी श्रेणी , नाम, जाति, आधार कार्ड नंबर, जन्मतिथि, पिता या पति का नाम, ईमेल आईडी आदि दर्ज करनी होगी।
इसके बाद भाग -2 के फॉर्म में आपको घर का नंबर, टाउन, गांव का नाम, नगर, शहर, पिनकोड, जिला, राज्य, आधार नंबर, बैंक होल्डर का नाम, बैंक का नाम, ब्रांच का नाम, अकाउंट नंबर, आईएफसी कोड आदि सही-सही दर्ज करे
उसके बाद नीचे वेरिफिकेशन कोड डाले और सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दें।
इसके बाद आप अपने सारे दस्तावेज अपलोड कर दें।
डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आप फॉर्म का प्रिंट निकल लें। फॉर्म में आपको रजिस्ट्रेशन नंबर संबंधित जानकारी दर्ज करनी होगी।
PM-SCHOLARSHIP
आवेदन पूरा हो जाने के बाद यूजरनाम और पासवर्ड जो की पंजीकरण के वक्त बनता है उसकी सहायत से लॉगिन करे के आपकी पूरी जानकारी देख सकते है और आवेदन का स्टेटस भी देख सकते है।
प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2020 नवीनीकरण के लिए क्या करें
यदि आपने एक साल में पीएम छात्रवृत्ति योजना का लाभ ले लिया है तो आप दूसरे साल भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं हम आपको नीचे बता रहे हैं की आप किस प्रकार छात्रवृत्ति नवीनीकरण कर सकते हो। और हमारे दिए हुए स्टेप्स फॉलो करें –

सबसे पहले आप सैनिक बोर्ड ऑफ़ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
आपके सामने एक होम पेज खुल जायेगा आपको PMSS के सेक्शन पर क्लिक करना होगा।
क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर बहुत से विकल्प आजायेंगे आपको Renewal Application पर क्लिक करना होगा।
Renewal Application पर क्लिक करने के बाद आपको अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना होगा।
अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करने के बाद आपको लॉगिन का लिंक आएगा उस पर क्लिक करें।
उसके बाद आपको यूजर नाम और पासवर्ड दर्ज करें और लॉगिन पर क्लिक कर दें।
अब फॉरवर्ड के बटन पर क्लिक कर दें।
इसके बाद आप छात्रवृत्ति योजना का नवीनीकरण आवेदन फॉर्म प्रिंट कर लें।
प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति की आवेदन की स्थिति जांचे
यदि आपने पीएम छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत आवेदन किया है और आप अपने आवेदन की स्थिति देखना चाहते हो तो आप नीचे दी हुयी प्रक्रिया को पढ़ें –

सबसे पहले आप PMSS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
आपके स्क्रीन पर होम पेज खुलने के बाद आपको Status Of Application पर क्लिक करना होगा।
उसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा आपको उसमे ( DIT ) डीआईटी नंबर और वेरिफिकेशन कोड दर्ज करना होगा।
और सर्च पर क्लिक कर दे। आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति होगी।
पीएम छात्रवृत्ति योजना 2020
जैसे की मंत्रालय द्वारा 15 अक्टूबर 2020 तक आवेदन की अंतिम तिथि निर्धारित कर दी गयी है जो भी इस योजना के पात्र है या इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं वे जल्द ही आवेदन कर लें। तिथि समाप्त होने के बाद आप न तो आवेदन कर सकते हैं और ना ही आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।


प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2020 से जुड़े कुछ प्रश्न और उनके जवाब
प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना की आधिकारिक वेबसाइट- http://ksb.gov.in/ है।

पीएम स्कॉलरशिप में आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है ?
पीएम स्कॉलरशिप में आवेदन करने की अंतिम तिथि- 15 अक्टूबर 2020 है।

उम्मीदवार पीएम छात्रवृत्ति के अंतर्गत विदेश में पढ़ने के लिए अप्लाई कर सकते हैं ?
जी नहीं उम्मीदवार विदेश में पढ़ने के लिए छात्रवृत्ति के लिए आवेदन नहीं कर सकते।

छात्र पीएम स्कालरशिप में आवेदन करके कितने साल तक छात्रवृत्ति का लाभ ले सकता है ?
छात्र पीएम स्कॉलरशिप में आवेदन करके 5 साल तक छात्रवृत्ति का लाभ ले सकता है।


क्या कोई उम्मीदवार प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2020 के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं ?
नही उम्मीदवारछात्रवृत्ति के लिए ऑफलाइन आवेदन नहीं कर सकते हैं इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

उम्मीदवार स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
हमने आपको ऑनलाइन आवेदन करने की पूर्ण विधि बता रखी है आप आर्टिकल को देखकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो।

क्या पैरा -सैन्य कर्मियों या केंद्रीय सशत्र पुलिस बल के बच्चों को इस योजना के अंतर्गत रखा गया है
जी नहीं जिन्होंने नौ सेना या वायु सेना में कार्यरत रहे हो ये उनके वार्ड और विधवा पत्नी को इस योजना के अंतर्गत रखा गया है।


छात्रवृत्ति योजना के तहत हर वर्ष कितने बच्चो को लाभ प्राप्त होता है ?
छात्रवृत्ति योजना के तहत हर वर्ष 6000 बच्चो को इसका लाभ होता है।

क्या इस छात्रवृत्ति के लिए शहीद पुलिसकर्मी के बच्चे भी अप्लाई कर सकते है ?
जी हाँ नया संशोधन हो जाने के बाद से शहीद पुलिसकर्मी के बच्चे भी अप्लाई कर सकते है।

केंद्रीय सैनिक बोर्ड ऑफ़ इण्डिया से जुड़ा हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
यदि उम्मीदवार को योजना से जुडी कोई भी समस्या है तो आप नीचे दिए गए नंबर पर फोन करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।
हेल्पलाइन नंबर – 011-26715250
ई -मेल आईडी – ksbwebsitehelpline@gmail.com

जैसे की हमने आपको बता दिया है की आप किस प्रकार प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना का लाभ ले सकते हो व् किस प्रकार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो। यदि आपको योजना से जुडी कोई भी चीज समझ नहीं आ रही है या आपको ऐसे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप हमे नीचे कमेंट बॉक्स में साँझा करें।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|