vacancy

पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा राजस्थान में नवंबर के पहले हफ्ते में होगी परीक्षा 17.50 लाख परीक्षार्थी बैठेंगे परीक्षा में

पुलिस कांस्टेबल भर्ती राजस्थान पुलिस मुख्यालय

पुलिस मुख्यालय का दावा, परीक्षा के लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी

कोरोना महामारी के बीच राजस्थान में इस साल की सबसे बड़ी परीक्षा होगी

राजस्थान पुलिस की 59 इकाइयों के लिए 5438 पदों पर होगी भर्तियां

बहुप्रतीक्षित राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा नवम्बर के पहले हफ्ते में होने जा रही है। पुलिस मुख्यालय द्वारा इस परीक्षा के सफल संचालन को लेकर सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। महानिदेशक पुलिस भूपेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान पुलिस की 59 इकाइयों के लिए 5438 पदों पर भर्तियां की जानी है, जो काफी समय से प्रतीक्षा में थी।

इस परीक्षा के लिये विज्ञापन जारी होकर लगभग साढ़े 17 लाख आवेदन प्राप्त हुए है। कोविड-19 महामारी के चलते कुछ व्यवस्थागत समस्याएं थी जिसकी वजह से थोड़ी देरी हुई।

इस साल की सबसे बड़ी परीक्षा होगी जिसमें करीब 17.50 लाख परीक्षार्थी बैठेंगे

डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि अब इसके लिए नवंबर में प्रथम सप्ताह की 6,7 व 8 तारीख निर्धारित की गई है। विस्तृत निर्देश राजस्थान पुलिस की वेबसाइट पर जारी किए जा रहे हैं। अभ्यर्थियों को सूचित कर दिया जाएगा। महामारी को देखते हुए अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है, उनके लिए विस्तृत व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस साल की सबसे बड़ी परीक्षा होगी जिसमें करीब 17.50 लाख परीक्षार्थी बैठेंगे पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप ही होगी भर्ती प्रक्रिया पूरी

इतने सारे परीक्षार्थियों के लिए एक साथ कोई भी परीक्षा आयोजन करना चुनौती का काम है। लेकिन, राजस्थान पुलिस पहले भी इस प्रकार के चुनौतियां का सामना करती आई है। परीक्षा के सफल संचालन हेतु समस्त प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। महामारी के इस दौर में राज्य सरकार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुरूप ही भर्ती प्रक्रिया पूरी की जायेगी। उन्होंने मुख्यालय की भर्ती शाखा पर पूर्ण विश्वास जताते हुए कहा कि हमारी भर्ती शाखा इसे सुनियोजित तरीके से आयोजित करा लेगी।

Show More

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|