Govt Schemerajasthan scheme

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता फॉर्म नवीनीकरण कैसे करें – RAJASTHAN BEROJGARI BHATTA FORM RENEWAL
KAISE KRE

Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana 2021, Rajasthan Berojgari BhattaForm Renewal Kaise kre : राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना की शुरुआत राज्य के मुख्यमंत्री मान्य अशोक गहलोत जी के द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओ को आर्थिक लाभ प्रदान करने के लिए की गयी एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के अंतर्गत राजस्थान के शिक्षित बेरोजगार युवाओ को 4000 रूपये और बेरोजगार युवतियों को 4500 रूपये का बेरोजगारी भत्ता प्रति माह आर्थिक सहायता के रूप में राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया जायेगा।

Rajasthan berojgari bhatta yojana 2021, rajasthan berojgari bhattaform renewal kaise kre : राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना की शुरुआत राज्य के मुख्यमंत्री मान्य अशोक गहलोत जी के द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओ को आर्थिक लाभ प्रदान करने के लिए की गयी एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के अंतर्गत राजस्थान के शिक्षित बेरोजगार युवाओ को 4000 रूपये और बेरोजगार युवतियों को 4500 रूपये का बेरोजगारी भत्ता प्रति माह आर्थिक सहायता के रूप में राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया जायेगा।
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता फॉर्म नवीनीकरण कैसे करें - RAJASTHAN BEROJGARI BHATTA FORM RENEWAL
KAISE KRE 9

पहले यह भत्ता पुरुषों को 3000 व महिलाओं को 3500 हर माह दिया जाता था जो बजट 2021-22 में मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा कर बेरोजगारी भत्ते को 1000 रुपये बढ़ा दिया गया। जिससे की शिक्षित बेरोजगार युवाओं की आर्थिक परेशानियों का सामना नहीं करना पढ़े और शिक्षा अध्ययन निरंतर जारी रहे।

मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए 1000 भत्ता बढ़ाने की घोषणा

राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा बजट 2021-22 में बेरोजगारी भत्ता ₹1000 बढ़ाने की घोषणा की गई है. मुख्यमंत्री युवा संबल योजना से करीब 2 लाख युवा लाभान्वित होंगे. अब जल्द ही बेरोजगार पुरुषों को ₹4000 प्रतिमाह और महिलाओं को 4500 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे बढ़ा हुआ बेरोजगारी भत्ता 1 अप्रैल से मिलना शुरू हो गया है।

Rajasthan Berojgari BhattaForm Renewal Kaise kre

मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत स्नातक की शिक्षा पूर्ण कर चुके शिक्षित बेरोजगार युवाओ को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। प्यारे दोस्तों आज हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी राजस्थान बेरोजगारी भत्ता फॉर्म नवीनीकरण कैसे करें अतः हमारे इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़े।

रोजगार कार्यालय में पंजीयन कराकर बेरोजगारी भत्ता लेने वाले बेरोजगारों के लिए भत्ते का नवीनीकरण कराना जरूरी है उम्मीदवार को फॉर्म अप्लाई किए हुए अगर 1 साल बीत गया तो नवीनीकरण करना अनिवार्य है। इसके अलावा यदि आपक भत्ता आते आते रुक गया है तो भी Rajasthan Berojgar Bhatta Form Renewal करना जरूरी होगा। यदि ऐसा नहीं किया गया तो अगले माह से बेरोजगारी भत्ता नहीं मिल पाएगा।

जिला रोजगार अधिकारी श्यामलाल साटोलिया ने बताया की बेरोजगारों को नवीनीकरण कराना जरूरी है। इसमें स्वघोषणा पत्र पत्र के अलावा आय का सर्टिफिकेट भी लगाना है । घोषणा पत्र में यह भी जानकारी देनी है कि वह अभी तक बेरोजगार है

Berojgari Bhatta Renewal Online Rajasthan:

राजस्थान सरकार की बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत दिए जा रहे बेरोजगारी भत्ते के लिए जिन आवेदकों को बेरोजगारी भत्ता मिल रहा है और उनको भत्ता मिलते हुए एक वर्ष हो गये, ऐसे आवेदकों को अब बेरोजगारी भत्ता फॉर्म को रिन्यूअल करवाना होगा।

Join whatsapp for latest update

Berojgari Bhatta Renewal Process

Berojgari Bhatta Renewal Form करवाने के लिए आपको Income Certificate | और K फॉर्मेट में बनवाने है। और उसमे नोटेरी द्वारा प्रमाणित करवाना है और दो अन्य लोगो के सिग्नेचर करवाने है जो निर्वाचित या नियुक्त होने चाहिए। इसके बाद इन दो फॉर्म को अपनी SSO ID खोलकर Un Employment Renewal Certificate पर क्लिक करना है और OTP वेरीफाई कर इन दो फॉर्मेट को अपलोड कर निचे मांगी गई शर्तो के चेक बॉक्स को टिक कर सबमिट करना है ।

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता के लिए जरूरी कागजात

  1. आवेदनकर्ता के पास अपना आधार कार्ड होना अनिवार्य है ।
  2. आवेदन करने के लिए वोटर कार्ड का भी होना अनिवार्य है।
  3. आवेदन करने के लिए राजस्थान का मूल निवास होना चाहिए
  4. आवेदनकर्ता के पास भामाशाह कार्ड होना चाहिए ।
  5. आवेदन करने के लिए ईमेल ID मोबाइल नंबर भी अनिवार्य है ।
  6. इस योजना के तहत आवेदक के परिवार की सालाना इनकम 3 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिये ।
  7. इस योजना के तहत आवेदक की उम्र 21 साल से कम तथा 35 साल से ज्यादा होनी चाहिये ।
  8. उसके पास ग्रेजुएट या ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिये ।

बेरोजगारी भत्ता रिन्यूअल में भरवाई जाने वाली शर्ते

  • Still Unemployment.
  • I Have Not taken any Benefit PMGSY/MANREGA or any Other Central/State Govt Scheme.
  • I Am Not Getting ant Scholarship, Assistance or Other Benefit Under any Scheme.
  • I am Not Regular Student in any Formal Educational Stream After Graduation and Presently Not Employed/ Self-Employed anywhere
  • I Am in the Eligible age Group of the Scheme.
  • My Family Annual Income is Less then 2.00 Lakh.
  • Not More then Two Member From Family in Getting this Unemployment Allowance.

Important Links

Income Certificate Form l

Join telegram
Img 20210422 1906544316030718013409603
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता फॉर्म नवीनीकरण कैसे करें - RAJASTHAN BEROJGARI BHATTA FORM RENEWAL
KAISE KRE 10

Check berojgari Bhatta status click here


Discover more from Digital Education Portal

Subscribe to get the latest posts to your email.

Show More

आपके सुझाव हमारे लिए महत्त्वपूर्ण हैं ! इस पोस्ट पर कृपया अपने सुझाव/फीडबैक देकर हमे अनुग्रहित करने का कष्ट करे !

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|