कार्यालय सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती मध्यप्रदेश 2023 : आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 16 जून 2023 वेतन रुपये 22,770 प्रतिमाह

कार्यालय सहायक सह डाटा एन्ट्री ऑपरेटर,कार्यालय सहायक,डाटा एन्ट्री ऑपरेटर,डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती ,मध्यप्रदेश कार्यालय सहायक भर्ती, Recruitment For Office Assistant Cum Data Entry Operator, Collector Office District Neemuch,mp vacancy,vacancy,job,
कार्यालय सहायक सह डाटा एन्ट्री ऑपरेटर (संविदा) पदों की पूर्ति हेतु विज्ञप्ति
म.प्र. शासन, राजस्व विभाग, भोपाल के परिपत्र क्र. एफ-2/10/2012 / सात / 4-ए, दिनांक 09 अगस्त 2017 के अनुसार जिला नीमच में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), नीमच के कार्यालय के लिये व तहसील कार्यालय सिंगोली के लिये कार्यालय सहायक सह डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के संविदा पद पर नियुक्ति की जाना है।
Table of Contents
कार्यालय सहायक सह डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के पद हेतु म.प्र. शासन, राजस्व विभाग, भोपाल के आदेश दिनांक 04.01.2019 अनुसार रुपये 22,770 / मासिक मानदेय पर रखने की स्वीकृति दी गई है। यह पद पूर्णतः अस्थाई होंगे तथा किसी भी स्थिति में आगे नियमित नहीं किये जायेंगे। इस हेतु केवल म.प्र. के मूल निवासी जो इन पदों हेतु निर्धारित अर्हतायें रखते हो आवेदन कर सकते हैं। आवेदन का प्रारूप एवं शर्ते कार्यालय की वेबसाईट https://neemuch.nic.in/ पर उपलब्ध है। नियत दिनांक के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन मान्य नहीं किये जायेंगे|
कार्यालय सहायक सह डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के संविदा पदों की भर्ती हेतु शर्तें:-
लोकसेवाओं के प्रदाय के गारंटी अधिनियम 2010 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), नीमच व तहसील कार्यालय सिंगोली के अधीन रिक्त कार्यालय सहायक सह डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के संविदा पद के लिये योग्य उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।
रिक्त पदों का वर्गवार विवरण शैक्षणिक योग्यता अन्य अर्हताएँ, संविदा नियुक्ति की शर्तें, आवेदन पत्र जमा करने हेतु अंतिम तिथि की जानकारी निम्नानुसार है:
अनिवार्य योग्यता
शैक्षणिक योग्यता
शैक्षणिक योग्यता 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण ।
एक वर्ष का यू.जी.सी. से मान्यता प्राप्त वि.वि. द्वारा कम्प्यूटर का डिप्लोमा ।
व्यावहारिक एवं तकनीकि योग्यता
- कार्यालय पत्र एवं कार्यालयीन कार्य को हिन्दी एवं अंग्रेजी में टंकण करने की दक्षता ।
- डाटा फीडिंग के कार्य की जानकारी।
- दस्तावेजों की स्केनिंग।
- एम. एस. ऑफिस तथा डाटाबेस सॉफ्टवेयर में कार्य करने का 3 साल का अनुभव।
न्यूनतम तकनीकि योग्यता-
विज्ञप्ति प्रकाशन दिनांक तक सी.पी.सी.टी. परीक्षा उत्तीर्ण (म.प्र. शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय, भोपाल के परिपत्र कमांक सी-3-15/2014/1/3 भोपाल दिनांक 04.06.2018 के अनुसार) होना अनिवार्य है तथा उक्त सी.पी. सी. टी. परीक्षा स्कोर कार्ड की वैधता अवधि म.प्र. शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय, भोपाल के परिपत्र कमांक एफ 14-7 / 2016 / 41-2 भोपाल दिनांक 23.03.2021 के अनुसार होगी।
आयु
दिनांक 01.05.2023 को 18 से 45 वर्ष तक
(शासकीय विभाग / उपक्रम / मंडल में संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों एवं अन्य पिछड़ा वर्ग व महिला उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।)
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया mponline के माध्यम से की जावेगी। आवेदन दि. 23.05.2023 से mponline के माध्यम से आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 16.06.2023, सायं 5.00 बजे तक है। अंतिम तिथि के पश्चात आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे|
कार्यालय सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर संविदा के पद के लिए चयन प्रक्रिया के चरण / आधार
मध्य प्रदेश शासन राजस्व विभाग के परिपत्र दिनांक 18 अगस्त 2017 के अनुसार प्राप्त आवेदन पत्रों को उक्त क्रम के अनुसार
- उनके सीपीसीटी स्कोर कार्ड में प्राप्त अंकों,
- हिन्दी टाइपिंग में प्राप्त कुल अंक (सी.पी.सी.टी. स्कोर कार्ड में अंकित अंक),
- कम्प्यूटर में उच्च शैक्षणिक योग्यता,
- समान पात्रता होने पर उच्च योग्यता एवं
- नीमच जिले के निवासी को प्राथमिकता दी जावेंगी
- विभिन्न वर्गवार पृथक-पृथक मेरिट सूची तैयार कर सार्वजनिक रूप से प्रकाशित कर दावे आपत्ति प्राप्त करेंगे।
- तत्पश्चात मेरिट सूची अनुसार संविदा नियुक्ति आदेश जारी किए जाएंगे।
संविदा नियुक्ति शर्ते
संविदा अवधि
- संविदा नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 1 वर्ष के लिए वैध होगी ।
- संविदा नियुक्ति के दौरान दोनों पक्षों में से किसी एक पक्ष द्वारा एक माह का नोटिस या वेतन देकर संविदा नियुक्ति समाप्त की सकेगी ।
- इस संविदा नियुक्ति के आधार पर नियमितिकरण संबंधी कोई मांग या दावा नहीं किया जाएगा ।
मानदेय / पारिश्रमिक
कार्यालय सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर संविदा सेवा के कर्मचारी को मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग भोपाल के आदेश दिनांक 4 जनवरी 2019 के अनुसार प्रतिमाह 22770/- ( बाईस हजार सात सौ सत्तर) मानदेय देय होगा । संविदा नियुक्ति के दौरान शासकीय आवास गृह की पात्रता नहीं होगी।
यात्रा भत्ता
यात्रा भत्ते की पात्रता उसी प्रकार होगी जैसे किसी तृतीय श्रेणी के कर्मचारी को होती है|
ई.पी.एफ. कटौत्रा
ई.पी.एफ. कटौत्रा के संबंध में ईपीएफ फण्ड मिसलेनियस प्रोविजन्स एक्ट 1952 के प्रावधान लागू होंगें |
पदों का विवरण
कार्यालय सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर(संविदा)के लिए भर्ती, कलेक्टर कार्यालय जिला नीमच (म.प्र) – 2023 हेतु आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें। (आवेदकों के हित का ध्यान रखते हुए विभाग द्वारा आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को 06/06/2023 से 16 जून 2023 तक बढ़ाया गया है।)

अवकाश
आकस्मिक अवकाश
संविदा पर नियुक्त कर्मचारियों को नियमानुसार 01 वर्ष में 13 दिन आकस्मिक अवकाश की पात्रता होगी ।
चिकित्सा अवकाश
संविदा पर नियुक्त कर्मचारियों को नियमानुसार 01 वर्ष में 15 दिन चिकित्सा अवकाश की पात्रता होगी।
उपरोक्त सभी प्रकार के अवकाश का उपभोग कलेक्टर या उनके द्वारा प्राधिकृत अधिकारी की स्वीकृति से किया जायेगा। बिना अवकाश स्वीकृति के अवकाश पर रहने / अनुपस्थित रहने पर अनुपस्थिति की अवधि का वेतन देय नहीं होगा ।
अन्य शर्ते
- नियुक्ति के पश्चात जिले के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी का मूल चिकित्सा प्रमाण-पत्र कार्य पर उपस्थित होने के पश्चात् 07 दिन की अवधि में कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करना होगा।
- संविदा नियुक्ति पर नियुक्त कर्मचारी की सेवाएँ निर्धारित अवधि के पूर्व कलेक्टर द्वारा एक माह के नोटिस पर समाप्त की जा सकेगी।
- संविदा पर नियुक्त कर्मचारी एक माह का पूर्व नोटिस देकर अथवा एक माह का पारिश्रमिक नगद जमा कर संविदा सेवा से त्यागपत्र दे सकता हैं |
- संविदा पर नियुक्त कर्मचारी बिना सक्षम अधिकारी की पूर्व अनुमति / निर्देश के कोई भी सूचना जानकारी किसी अन्य व्यक्ति अथवा अन्य किसी विभाग को किसी भी माध्यम से नहीं देगा तथा कार्यालयीन गोपनीयता भंग नहीं करेगा ।
- कार्यालय में संविदा अवधि के दौरान अन्य किसी भी प्रकार के संस्थानों / कार्यालयों में कार्य करने पर व्यक्तिगत तौर पर किसी भी प्रकार के व्यापार / व्यवसाय करने पर प्रतिबंध लागू रहेगा।
- संविदा पर नियुक्त कर्मचारी को समय-समय पर सौंपे गए समस्त कार्यालयीन कार्य भी संपादित करने होंगे।
- नियुक्ति पत्र में दर्शाई तिथि तक का कार्यभार ग्रहण करना अनिवार्य होगा अन्यथा नियुक्ति आदेश निरस्त माना जाएगा।
- संविदा नियुक्ति आदेश जारी करने के दिनांक से 15 दिन तक प्रभावशील होगी।
- इस अविध में यदि नियुक्त व्यक्ति के द्वारा कार्यभार ग्रहण नहीं किया तो संविदा का नियुक्ति का आदेश स्वतः शून्य हो जायेगा ।
- चयनित अभ्यर्थी उसकी पदस्थापना के स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने की दिनांक से संविदा में माना जावेगा।
- यदि संविदा पर नियुक्त कोई व्यक्ति बिना किसी विशिष्ट कारण के और बिना किसी सूचना के अपने कर्तव्य से 01 माह से अधिक अनुपस्थित रहता है तो उसकी संविदा नियुक्ति ऐसी अनुपस्थिति की तिथि से स्वतः समाप्त मानी जावेगी।
- गोपनीय प्रतिवेदन एवं कार्य मूल्यांकन के आधार पर आगामी वर्ष हेतु नियुक्ति पर विचार किया जावेगा।
- संविदा पर नियुक्ति व्यक्तियों पर मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम लागू होंगे।
- अभ्यर्थियों को मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक है। 17.3 मध्यप्रदेश शासन में लागू आरक्षण नियमों का पूर्णतः पालन किया जायेगा।
- किसी भी विवाद की स्थिति में कार्यालय प्रमुख का निर्णय बंधनकारी होगा।
- आवेदक को चयन की स्थिति में संविदा के पूर्व मूल निवासी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा |
- आरक्षित प्रवर्ग के आवेदकों को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति प्रमाण पत्र की प्रति भी प्रस्तुत करना होगा।
- संविदा पर नियुक्त कर्मचारी का चरित्र सत्यापन, शासकीय सेवकों को लागू नियमों या अनुदेशों के आधार पर किया जावेगा ।
- चरित्र के संबंध में किसी प्रतिकूल निष्कर्ष की दशा में नियुक्ति प्राधिकारी द्वारा संविदा नियुक्ति, बिना कोई कारण बताये तत्काल रद्द कर दी जावेगी ।
- संविदा पर नियुक्त कर्मचारी को कदाचार या किसी आपराधिक क्रिया कलाप में संलग्न होने पर नियुक्ति प्राधिकारी ऐसी संविदा नियुक्ति समाप्त कर सकेंगे।
कार्यालय सहायक सह डाटा एन्ट्री ऑपरेटर आवेदम पत्र का प्रारूप

महत्त्वपूर्ण लिंक कार्यालय सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर

ऑनलाइन आवेदन लिंक Recruitment For Office Assistant Cum Data Entry Operator (Contract), Collector Office District Neemuch – 2023 | ऑनलाइन आवेदन हेतु यहाँ क्लिक करे Apply |
Rule Book डाउनलोड डायरेक्ट लिंक | RuleBook Corrigendum Notification |
![]() | Collector Recruitment | |||||
---|---|---|---|---|---|---|
103 | Recruitment For Office Assistant Cum Data Entry Operator (Contract), Collector Office District Neemuch – 2023 | RuleBook Corrigendum Notification | Application Form | 23/05/2023 | 16/06/2023 | Apply |
Pay Unpaid/Receipt | 23/05/2023 | 16/06/2023 | Apply |
🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information🔥🔥 |
|
---|---|
🔥 Whatsapp Group Join Now | ![]() |
🔥 Whatsapp Community Join Now | ![]() |
🔥 Facebook Page Digital Education Portal | ![]() |
🔥 Facebook Page Sarkari Naukary | ![]() |
🔥 Facebook Group Digital Education Portal | ![]() |
Telegram Channel Digital Education Portal | ![]() |
Telegram Group Digital Education Portal | ![]() |
Google News | ![]() |
Follow us on Twitter | ![]() |