⚡म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड Mp Open School ⚡ कक्षा 5वी, 8वी, 10वी, 12 वी परीक्षा, पात्रता, योजनाएं ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया,परीक्षा केंद्र,अध्ययन केंद्र समस्त जानकारी यहाँ पढ़े

Mp Open School Exam,MPSOSEB,Mp Open School,राज्य ओपन स्कूल,Eligibility,Education Qualification,Online Apply,म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड,एम.पी.एस.ओ.एस.ई.बी.,cbse on demand exam,mp sos, mp open admission link, mpsos admission, mponline mpsos, mp open school 5th exam aavedan,mp open school 8th exam aavedan,mp open school class 10th admision form 2023,mp open school class 12th admision form 2023,mp open school class 5th sylllabus 2023,mp open school class 8th sylllabus 2023,mp open school class 10th sylllabus 2023,mp open school class 12th sylllabus 2023,ruk jana nahi,virtual class,credit scheme,mp open school study center list 2023,mp open school exam center list 2023,mp open school aisect center list 2023,mp open school suvidha yojana 2023,mp open re calculation aavedan,digital education portal,education,educational news,mp news,mp board,
Mp Teacher Rajyapal Award 2022-23
Table of Contents
About Mp Open School
म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड Mp Open School : मध्यप्रदेश में सबके लिए शिक्षा के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु वैकल्पिक शिक्षा की सर्वाधिक आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए मध्यप्रदेश मंत्री परिषद् के निर्णय दिनांक 28 मार्च 1995 के तहत् राष्ट्रीय ओपन स्कूल के अनुरूप मप्र राज्य ओपन स्कूल की स्थापना की गई। वर्ष 2013 से इसे म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (MPSOSEB) के नाम से जाना जाता है। मंत्री परिषद के निर्णय के तहत राज्य ओपन स्कूल प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक स्तरों पर शिक्षा की मुख्य धारा से वंचित रह गये विद्यार्थियों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़कर शिक्षित एवं कौशल युक्त समाज के निर्माण हेतु छात्र सम्पर्क कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए हाईस्कूल / हायर सेकण्डरी परीक्षाओं का आयोजन करता है और उन्हें आगे की पढ़ाई हेतु अंकसूची सह प्रमाण पत्र प्रदान कर रहा है।

MP Ruk Jana nahi 2023| MP Board Ruk Jana Nahi 2023| एमपी 10th & 12th रुक जाना नहीं योजना फॉर्म 2023
म.प्र. राज्य ओपन स्कूल ने स्थापना वर्ष 1995 में 7069 विद्यार्थियों के प्रवेश से अध्ययन कार्य प्रारम्भ कर वर्ष 2018 की परीक्षाओं तक 18 लाख से भी ज्यादा विद्यार्थियों की परीक्षा करवाकर सबके लिए शिक्षा के लक्ष्य को प्राप्त करने में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया। एम. पी. एस.ओ.एस.ई.बी. दुरस्थ और मुक्त शिक्षा विधियों का प्रयोग कर पढ़ने के इच्छुक विद्यार्थियों का बेहतर भविष्य निर्माण करने के लिए शिक्षा का अवसर प्रदान करता है। बालिकाओं और महिलाओं, अनु. जाति / अनु जनजाति शारीरिक और मानसिक दृष्टि से अक्षम और अन्य सुविधाओं से वंचित वर्गों को शिक्षित करना एम.पी.एस.ओ.एस.ई.बी. की विशेष प्राथमिकता है।
सन 1989 में भारत सरकार के मानव संशाधन विकास मंत्रालय द्वारा स्थापित राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय की तरह म.प्र. शासन स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत, मंत्री परिषद् के संकल्प द्वारा वर्ष 1995 में म.प्र. राज्य ओपन स्कूल की स्थापना की गई थी। वर्तमान में इसे मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड के नाम से जाना जाता है। दृढ एवं विकसित भारत निर्माण और “सबके लिए शिक्षा’ के उद्देश्य की पूर्ति हेतु एम. पी. एस.ओ.एस.ई.बी. निरंतर प्रयासरत है।
म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड प्रवेश निति
विभिन्न कारणों से शिक्षा से वंचित, शाला त्यागी अथवा कामकाजी विद्यार्थी जो नियमित अध्ययन नहीं कर पा रहे हैं, वे एम. पी.एस.ओ.एस.ई.बी. में प्रवेश लेकर अपना अध्ययन जारी रख सकते हैं। छात्र हित को दृष्टिगत रखते हुए हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी परीक्षाओं में बैठने हेतु कोई न्यूनतम या अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है।
- कक्षा 5वी से कक्षा 12वीं परीक्षा में प्रवेश प्राप्त करने के पूर्व विद्यार्थी एम.पी.एस.ओ.एस.ई.बी. प्रवेश / परीक्षा नियमावली को डाउनलोड कर उसका पूर्णरूपेण अध्ययन करेगा।
- यदि विद्यार्थी स्वयं को उक्त नियमों के तहत प्रवेश / परीक्षा के लिए उपयुक्त पाता है तो एम. पी. एस. ओ. एस. ई.बी. द्वारा निर्धारित ऑनलाइन कियास्क (एम. पी. ऑनलाइन / आईसेक्ट ऑनलाइन) के माध्यम से अथवा घर बैठे अपने कम्प्यूटर से ऑनलाइन पंजीयन करवाकर निर्धारित शुल्क जमा करेगा।
- निर्धारित शुल्क जमा करने के पूर्व विद्यार्थी पंजीयन में की गई समस्त प्रविष्ठियों को ध्यान पूर्वक पढ़कर यदि कोई त्रुटि है तो उसे सुधार करेगा।
- नगद एवं चालान / बैंक ड्राफ्ट से शुल्क मान्य नहीं कि जावेगी।
- सभी प्रपत्रों की एक प्रति छात्र अपने पास सुरक्षित रखें।
- आवेदन भरने के पूर्व निर्देशों एवं विषय कोड तालिका को ध्यान पूर्वक पढ़े।
- क्रेडिट योजना अंतर्गत प्रवेश लेने वाले छात्रों द्वारा पूर्व मंडल की कक्षा 5वीं, 8वीं, 10 वीं अथवा कक्षा 12 वीं की मूल अंकसूची -आवेदन करने के एक माह में म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, शिवाजी नगर, बोर्ड आफिस केम्पस, कार्यालय भोपाल में जमा करना होगी एवं एक सत्यापित सेकंड छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा।
- इसके अभाव में प्रवेश मान्य नहीं होगा।
- एम. पी. एस.ओ.एस.ई.बी. के केन्द्रों की सूची एवं विषयों की सूची निचे दी जा रही है।
- छात्र सीट्स उपलब्धता के आधार पर अपने निकटतम केन्द्र का चुनाव कर सकते हैं।
- ऑनलाइन किये गये आवेदन एवं संलग्न दस्तावेजों में अंकित नाम, पिता का नाम, माता का नाम, सरनेम जन्मतिथि एवं अन्य प्रविष्टियों को ध्यान पूर्वक पढ़ लें, इन प्रविष्ठियों के आधार पर ही प्रवेश पत्र एवं अंकसूची तैयार की जावेगी। अतः कियास्क छोड़ने एवं हस्ताक्षर करने के पूर्व समस्त जानकारियों को स्वयं मूल दस्तावेजों से मिलान कर लें।
- हाई स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण करने की तिथि से दो शैक्षणिक सत्रों के अंतराल उपरांत कक्षा 12 उत्तीर्ण करने पर विद्यार्थी को हायर सेकण्डरी परीक्षा प्रमाण पत्र / अंकसूची प्रदान की जाती है।
- विद्यार्थी चाहे तो इन दो वर्ष के अंतराल में अपनी सुविधानुसार एक से चार विषय तक (सुविधा योजनांतर्गत) लेकर पंजीयन के तुरन्त पश्चात् होने वाली परीक्षाओं में सम्मिलित हो सकता है।
- समस्त पांच विषयों का परीक्षा परिणाम तब ही घोषित किया जावेगा जब विद्यार्थी को हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात् दो वर्ष पूर्ण हो गये हों।

MP Ruk Jana nahi 2023| MP Board Ruk Jana Nahi 2023| एमपी 10th & 12th रुक जाना नहीं योजना फॉर्म 2023
अर्हताएँ एवं संलग्न किये जाने वाले दस्तावेज
एम. पी. एस.ओ.एस.ई.बी की परीक्षाओं में प्रवेश हेतु निम्नलिखित अर्हताएँ एवं दस्तावेजों की आवश्यकता होंगी –



म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड परीक्षा केन्द्र ,अध्ययन केन्द्र
Mp Open School Exam Center,Study Center 2023 : प्रदेश के 52 जिलों में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक शालाओं के प्राचार्य एम.पी.एस.ओ. एस.ई.बी. के परीक्षा केन्द्र, संकलन केन्द्र तथा अग्रेषण / अध्ययन केन्द्र के प्रभारी होते हैं। संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा और जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन और पर्यवेक्षण (Monitring) में उक्त केन्द्र संचालित होते हैं। इसके अतिरिक्त आवश्यकता होने पर जिला मुख्यालय स्थित शासकीय / अशासकीय उ.मा.वि. / हाईस्कूल को (जिला कलेक्टर द्वारा अनुशंशित) को भी परीक्षा केन्द्र बनाया जा सकता है|
एम.पी.एस.ओ.एस.ई.बी. से जुड़ने वाले विद्यार्थी ध्यान दें !
कृपया ओपन स्कूल (परम्परागत) एवं रूक जाना नहीं योजना में प्रवेश / परीक्षा हेतु अधिकृत कियॉस्क क्रमशः आईसेक्ट तथा एम.पी. ऑनलाइन के माध्यम से ही आवेदन करें।
- प्रवेश / परीक्षा आवेदन के लिए निर्धारित शुल्क से अधिक राशि का भुगतान कदापि न करें।
- भुगतान किये गये शुल्क की रसीद उसी समय प्राप्त करें।
- आईसेक्ट / एम.पी. ऑनलाइन के अतिरिक्त हमारी कोई एजेन्सी नहीं है, जिसके माध्यम से आवेदन किया जा सके और ना ही हम किसी विद्यालय को मान्यता देते हैं। ऐसी झूठी / फर्जी ऐजेन्सियों से सावधान रहें, जो उत्तीर्ण कराने का झूठा वादा करती हो ।
- ऑनलाइन आवेदन करने के पूर्व सभी निर्देशों को ठीक से पढ़े।
- आवेदन पत्र में समस्त प्रविष्टियां सही और अनिवार्यरूप से करें, कोई कालम खाली न छोड़ें।
- आपके द्वारा प्रथम बार चयन किये गये विषयों में परिवर्तन तभी मान्य होगा जब ओपन स्कूल द्वारा इस हेतु कार्यालयीन आदेश जारी किया जावेगा। अन्य स्थिति में विषय परिवर्तन मान्य नहीं होगा।
- स्वयं का नाम एवं तिथि अंकित फोटो, आधार कार्ड एवं स्वयं की अंकसूची संलग्न करें।
- क्रेडिट योजनांतर्गत आवेदनकर्ता अपनी मूल अंकसूची 30 दिवस में म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड कार्यालय में जमा करावें, इसके अभाव में प्रवेश अमान्य हो जायेगा ।
- रूक जाना नहीं योजना में पंजीयन हेतु माध्यमिक शिक्षा मण्डल, म.प्र. द्वारा आयोजित परीक्षा वर्ष 2021 में अनुत्तीर्ण विद्यार्थी ही पात्र होंगे पंजीयन हेतु एम.पी. ऑनलाइन पर जाकर बोर्ड का अनुक्रमांक बताकर अपने नाम की पुष्टि होने पर ही निर्धारित शुल्क जमा करें।
- नकल करना, अपने स्थान पर अन्य व्यक्ति को परीक्षा दिलाना आदि अनुचित साधनों में लिप्त होना केन्द्र पर हंगामा करना दण्डनीय अपराध है। ऐसा करने पर आपकी परीक्षा रद्द कर दी जायेगी और आगामी परीक्षाओं में बैठने से भी वंचित किया जा सकता है, यहाँ तक कि आपका प्रवेश रद्द किया जा कर वैधानिक कार्यवाही भी की जा सकती है।
- परीक्षा संबंधी सूचना प्राप्त करने हेतु विद्यार्थी अपने स्वयं का अथवा माता / पिता का मोबाइल नम्बर जो कि कार्यरत हो एवं ई-मेल आईडी जरूर अंकित करें। इसके अभाव में सूचना नहीं मिलने पर वह स्वयं जबाबदार होगा।
- विस्तृत जानकारियां हेतु हमारी वेबसाइट www.mpsos.nic.in पर तथा एम.पी.एस.ओ.एस.ई.बी. के मोबाइल एप mpsos को डाउनलोड कर देखी जा सकती हैं।
- MP Ruk Jana Nahi Time Table 2023 : एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं योजना एवं एमपी बोर्ड आ लौट चलें योजना टाइम टेबल – 10th, 12th – Digital Education Portal
प्रवेश रद्द होना
आपका प्रवेश रद्द कर दिया जायेगा यदि :-
- प्रवेश / परीक्षा पंजीयन आवेदन में असत्य प्रविष्टी एवं अधूरा भरा होने से।
- निर्धारित शुल्क से कम राशि जमा की गयी है।
- आवश्यक दस्तावेज पूरे स्केन नहीं किये हैं।
- आवेदन के समय आपके पास आवश्यक अर्हताएं नहीं हैं।
- पांचवी / आठवी एवं हाईस्कूल परीक्षा, मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण नहीं की है।
- जाली दस्तावेज जमा किये गये हैं अथवा त्रुटिपूर्ण और गलत सूचना दी गयी हो ।
- निर्धारित परीक्षा केन्द्र के अतिरिक्त अन्य स्थान से परीक्षा में बैठने पर ।
- निर्धारित विषयों के अतिरिक्त अन्य विषयों की परीक्षा देने पर ।
- उक्त के अभाव में यदि आपका प्रवेश पत्र जारी हो जाता है और आप परीक्षा में उपस्थित भी हो जाते हैं, तब भी आपका प्रवेश रद्द कर परीक्षा परिणाम रोक दिया जावेगा।
- एक बार प्रवेश रद्द करने पर पुनः विचार नहीं किया जायेगा।
- गलत आधारों पर प्रवेश के मामलों में शुल्क नहीं लौटाया जायेगा।
MP Ruk Jana nahi 2023| MP Board Ruk Jana Nahi 2023| एमपी 10th & 12th रुक जाना नहीं योजना फॉर्म 2023
आप निम्नलिखित कार्य अवश्य करें
- नियमावली को ध्यान से पढ़ें।
- भविष्य में संदर्भ के लिए इसे संभालकर रखें।
- विषय चयन की स्वतंत्रता है फिर भी अपनी जरूरतों तथा भावी योजनाओं जैसे उच्च शिक्षा ” अथवा रोजगार आदि को ध्यान में रखते हुए अपने पाठ्यक्रम / विषयों का चयन करें।
- यह सुनिश्चत कर लें कि आप जिस पाठ्यक्रम के लिए आवेदन कर रहे हैं, उसके लिए नियमावली में दी गई प्रवेश योग्यताओं को आप पूरा करते हों।
- आप स्वयं ही ऑनलाइन आवेदन फार्म ठीक से जांच कर भरें तथा नाम, पता, जन्मतिथि आदि के बारे में सही सूचनाएं दें।
- यह सुनिश्चित करें कि आवेदन फार्म के साथ सभी आवश्यक अभिलेख संलग्न कर दिए गए प्रवेश के लिए निर्धारित शुल्क ही जमा करें और कियोस्क से रसीद प्राप्त करें।
- रसीद में दर्शाई राशि से ज्यादा राशि ना देवें ।
- प्रवेश की पुष्टि होने के बाद एम. पी. एस.ओ.एस. ई.बी. की वेबसाइट / मोबाइल एप से अध्ययन सामग्री डाउनलोड करें।
- अपने अध्ययन केन्द्र में उसके द्वारा निर्धारित समय सारणी के अनुसार व्यक्तिगत संपर्क कार्यक्रम, प्रायोगिक प्रशिक्षण सत्र में भाग लें। प्रवेश प्राप्त विद्यार्थी अपनी परीक्षा तिथि हेतु विवरणिका के पृष्ठ क्रमांक 6 का अवलोकन करें।
- द्वितीय समय बोर्ड की परीक्षाओं में आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की परीक्षा आवेदन करने के तत्काल बाद होने वाली परीक्षा में सम्मिलित होना होगा।
परीक्षा हेतु विषयों का विवरण
एम.पी.एस.ओ.एस.ई. बी. द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा हेतु विषयों का विवरण निम्नानुसार हैं |
Mp Open School Class 5th Class 8th Exam Subject List

Mp Open School High SChool Subject List 2023

Mp Open School Higher Secondary Subject List 2023

परीक्षा पाठ्यक्रम
वर्तमान में एम. पी. एस.ओ.एस.ई.बी. कक्षा 5वीं कक्षा 8वीं कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन करता है। विद्यार्थियों के उत्तीर्ण होने पर उन्हें तद्नुसार सर्टीफिकेट जारी करता है ।
एम.पी.एस.ओ.एस.ई.बी. द्वारा हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इसका परीक्षा पाठ्यक्रम वही है जो राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) दिल्ली द्वारा तैयार किया गया है। एम.पी.एस.ओ.एस.ई.बी. कक्षा 12 वीं की परीक्षा में सम्मिलित हो रहे विद्यार्थियों हेतु चयनित केन्द्रों पर व्यावसायिक पाठ्यक्रम भी संचालित करता है। परीक्षार्थी एक समय में किसी एक ही व्यावसायिक विषय को अन्य शैक्षिक विषयों के साथ ले सकता है। रूक जाना नहीं योजनांतर्गत सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा चलाये जा रहे पाठ्यक्रम से ही परीक्षाओं का आयोजन होता है।
कक्षा 5वीं एवं 8वीं अध्ययन के पाठ्यक्रम
कक्षा 5वीं एवं 8वीं की परीक्षाओं हेतु पाठ्यक्रम एवं पाठ्य पुस्तकें वही रहेगी जो नियमित विद्यार्थियों के लिये राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा निर्धारित की गई है।
हाईस्कूल परीक्षा अध्ययन के पाठ्यक्रम
यह पाठ्यक्रम औपचारिक विद्यालयीन शिक्षा की कक्षा 10 के समकक्ष है। कोई भी ऐसा व्यक्ति जिसने किसी मान्यता प्राप्त संस्था से 8वीं उत्तीर्ण की है वह इस पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु अपना पंजीयन करा सकता है। हाई स्कूल परीक्षा प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी को अधिकतम दो भाषा और तीन विषयों सहित कुल पांच विषयों में उत्तीर्ण होना आवश्यक है। विषय सूची अध्याय 5 परीक्षा पाठ्यक्रम’ में दी गयी है
हायर सेकण्डरी परीक्षा अध्ययन के पाठ्यक्रम
- इस पाठ्यक्रम के लिए वे विद्यार्थी जिन्होंने माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र. भोपाल द्वारा समकक्षता प्राप्त शिक्षा मंडल की सूची में से किसी बोर्ड से कक्षा 10 अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है और जो + 2 हायर सेकण्डरी परीक्षा हेतु अपनी शिक्षा जारी रखना चाहते हैं, वे विद्यार्थी कक्षा 10 के परीक्षा परिणाम घोषित होने के पश्चात् अपना पंजीयन करवा सकते हैं।
- विद्यार्थी के लिए यह सुविधा होगी कि वह दो शिक्षा सत्रों के मध्य आयोजित परीक्षा में एक से चार विषय लेकर (सुविधा योजनांतर्गत) अपना अध्ययन निरंतर रखते हुए परीक्षा दे सकेगा।
- कक्षा 10 उत्तीर्ण होने के पश्चात् दो शिक्षण सत्र पूर्ण होने पर वह कक्षा 12 की शेष अनुत्तीर्ण विषयों की परीक्षा में सम्मिलित हो सकेगा। सभी विषयों में उत्तीर्ण होने तथा दो शिक्षण सत्र पूर्ण होने के पश्चात् ही उन्हें कक्षा 12 की अंकसूची सह प्रमाण पत्र म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदान किया जा सकेगा।
व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रम अध्ययन के पाठ्यक्रम
- एम.पी.एस.ओ.एस.ई.बी. द्वारा वर्तमान में हायर सेकण्डरी पाठ्यक्रम में चार व्यावसायिक विषयों यथा आशुलिपि (हिन्दी), खाद्य संसाधन, कटिंग टेलरिंग एण्ड ड्रेस मटेरियल तथा कम्प्यूटर हार्डवेयर असेम्बली एण्ड मेंटनेंस की शिक्षा दिये जाने का प्रावधान है।
- छात्र यदि चाहे तो इन 4 व्यावसायिक विषयों में से कोई एक विषय अन्य शैक्षणिक विषयों के साथ चयन कर सकता है।
- यह ध्यान रखा जावे कि छात्र अपने शैक्षणिक विषयों के साथ अधिकतम केवल एक ही व्यावसायिक विषय ले सकता है। चाहे वह अतिरिक्त विषय के रूप में ही क्यों न लिया गया हो ।
- किसी भी अवस्था में विद्यार्थी एक से अधिक व्यावसायिक विषय का चयन नहीं कर सकेगा।
- आशुलिपि (हिन्दी) विषय के अंक, अंकसूची सह प्रमाण पत्र में अंकित रहेंगे। स्पीड के लिए अतिरिक्त कोई प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जायेगा।
- एम.पी.एस.ओ.एस.ई.बी. स्कूली स्तर के लिए शासन द्वारा संचालित एक मुक्त शिक्षा संस्थान होने के साथ-साथ परीक्षा लेने और प्रमाण पत्र प्रदान करने वाला संस्थान भी है।
- एम.पी.एस.ओ. एस.ई.बी., माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र. भोपाल तथा अन्य राज्यों के शासन द्वारा संचालित बोर्ड की तरह एक राज्य स्तरीय बोर्ड है और राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान के अनुरूप नियमान्तर्गत संचालित है।
- 13:37
ऑनलाइन प्रवेश
माननीय प्रधान मंत्री जी के डिजीटल इंडिया एवं Cash Less लेनदेन के स्वप्न को साकार करने हेतु गांव से लेकर शहर तक प्रवेश एवं परीक्षा हेतु आवेदन ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से घर बैठे भी किया जा सकता है। अधिकृत कियोस्क के माध्यम से भी आवेदन शुल्क जमा किया जा सकता है। परीक्षा के पश्चात् उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी डिजीटल पद्धति से किया जाकर ई-अंकसूची एवं माइग्रेशन भी विद्यार्थी ऑनलाइन प्राप्त कर सकता है। हमें यह बताते हुए प्रसन्नता है कि त्रुटिरहित एवं पारदर्शी मूल्यांकन हेतु डिजीटालाइज्ड प्रक्रिया अपनाने वाला देश का यह पहला बड़ा राज्य बोर्ड है|
आयु सीमा
किसी भी आयु वर्ग के विद्यार्थी प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं अर्थात न्यूनतम आयु एवं अधिकतम आयु का कोई बंधन नहीं है। र माध्यम :- एम.पी.एस.ओ.एस.ई.बी. अपने पाठ्यक्रम मुख्य रूप से हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम में चलाता है। मदरसा बोर्ड में प्रवेशित परीक्षार्थियों की परीक्षाएं उर्दू माध्यम से सम्पादित होती हैं।
अंकों / श्रेणी में सुधार
एम. पी. एस.ओ.एस.ई.बी. अंकों / श्रेणी में सुधार हेतु ऐसे पाठ्यक्रम / परीक्षा में, जो कि आप पहले ही एम.पी.एस.ओ.एस.ई.बी. से पास कर चुके हों, पुनः परीक्षा की अनुमति देगा। यह सुविधा केवल एक बार ही दी जाएगी।
उत्तर पुस्तिका की प्रति
उ. पु. की प्रति प्राप्त करने हेतु परीक्षा परिणाम की उद्घोषणा के 30 (तीस) दिवस के अंदर 500 रु. प्रति उ.पु. प्रति विषय के मान से ड्राफ्ट के माध्यम से शुल्क जमा करना होगा। उक्त समय सीमा के पश्चात् उत्तरपुस्तिका की प्रति प्राप्ति के आवेदन निरस्त कर दिए जायेंगे ।
प्रमाण पत्र जारी करना
परीक्षा परिणामों की घोषणा होते ही अंकसूची ऑनलाईन प्राप्त की जा सकती है। उत्तीर्ण विद्यार्थियों की छपी हुई मूल अंकसूची आवश्यक दस्तावेज जमा कर अपने परीक्षाकेन्द्र से प्राप्त करेंगे।
दस्तावेजों का सत्यापन
कोई भी परीक्षार्थी स्वयं अपने दस्तावेजों (अंकसूची, माइग्रेशन प्रमाण पत्र) के व्यक्तिगत सत्यापन हेतु आवेदन पत्र के साथ निर्धारित शुल्क रूपये 500 /- overline 41 बैंक ड्राफ्ट संलग्न कर करवा सकता है। किसी शासकीय नियोक्ता के चाहने पर ओपन बोर्ड द्वारा जारी अंकसूची का सत्यापन निर्धारित प्रक्रिया का पालन करवाया जा सकता है।
विषयों का चयन
- चलाए जा रहे पाठ्यक्रमों में कक्षा 5वीं हेतु सभी 4 विषय, 8वी हेतु सभी 6 विषयों में बैठना अनिवार्य है।
- कक्षा 10वीं के 11 विषयों एवं कक्षा 12वीं के 18 विषयों में से अधिकतम दो भाषाओं और तीन विषयों का संयोजन किया जा सकता है।
- न्यूनतम एक भाषा लेना अनिवार्य है।
- क्रेडिट के विद्यार्थियों हेतु उक्त विषयों में से कोई न्यूनतम तीन विषय परीक्षा हेतु चयनित किये जा सकते हैं।
- कक्षा 12 में कोई विद्यार्थी यदि व्यावसायिक विषय का चयन करना चाहता है तो वह अन्य शैक्षणिक विषयों के साथ एक व्यावसायिक विषय लेकर इस सुविधा का लाभ उठा सकता है।
- किसी भी स्थिति में एक से ज्यादा व्यावसायिक विषय का चयन नहीं किया जा सकेगा।
- कक्षा 12 की समकक्षता योजना हेतु 10 वी के साथ दो वर्षीय आईटीआई पाठ्यक्रम परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थी के लिए कोई एक भाषा और एक वषीय आईटीआई उत्तीर्ण विद्यार्थी को दो भाषा तथा इन्टरप्रोनरशिप विषय के प्रश्न पत्र में उत्तीर्ण होना होगा।
- आईटीआई के मूल तीन विषयों की नार्मलाइज्ड क्रेडिट प्रदान की जावेगी ।
- रूक जाना नहीं योजनांतर्गत परीक्षार्थी द्वारा केवल अनुत्तीर्ण विषयों का ही चयन किया जा सकता है।
- विषय परिवर्तन की अनुमति नहीं होगी।
राज्य ओपन स्कूल शुल्क
वर्तमान व्यवस्था अनुसार ओपन स्कूल (परम्परागत) में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र भरकर शुल्क जमा कराने हेतु आईसेक्ट ऑनलाइन तथा रूक जाना नहीं योजना हेतु एम. पी. ऑनलाइन कियोस्क अधिकृत है। सम्पूर्ण शुल्क जो जमा की जाना है उसकी जानकारी नीचे तालिका में दिये गये विवरण अनुसार है। आवेदन करते समय सम्पूर्ण जानकारी सही भरी है पढ़कर हस्ताक्षर करें।
म.प्र. राज्य ओपन स्कूल द्वारा संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिये निर्धारित शुल्क विवरण – निचे तालिका में दर्शाया गया है। प्रवेश पंजीयन हेतु निर्धारित कियोस्क के माध्यम से आवेदन करें। कम / बिना शुल्क भरे जाने की स्थिति में प्रवेश आवेदन पत्र अमान्य होकर निरस्त हो जायेंगे।
वर्तमान व्यवस्था अनुसार ओपन स्कूल (परम्परागत) में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र भरकर शुल्क जमा कराने हेतु आईसेक्ट ऑनलाइन तथा रूक जाना नहीं योजना हेतु एम. पी. ऑनलाइन कियोस्क अधिकृत है। सम्पूर्ण शुल्क जो जमा की जाना है उसकी जानकारी नीचे तालिका में दिये गये विवरण अनुसार है। आवेदन करते समय सम्पूर्ण जानकारी सही भरी है पढ़कर हस्ताक्षर करें।
शुल्क कक्षा 5वीं एवं 8वीं विवरण तालिका
शुल्क म.प्र. राज्य ओपन स्कूल द्वारा संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिये निर्धारित शुल्क विवरण – तालिका में दर्शाया गया है। प्रवेश पंजीयन हेतु निर्धारित कियोस्क के माध्यम से आवेदन करें। कम / बिना शुल्क भरे जाने की स्थिति में प्रवेश आवेदन पत्र अमान्य होकर निरस्त हो जायेंगे।

शुल्क कक्षा 10वीं एवं 12वीं विवरण तालिका
प्रवेश शुल्क में कक्षा १० वी एवं कक्षा १२ वी की सभी महिलाओ को नियमानुसार छुट का प्रावधान हैं|

अन्य विविध शुल्क :- आवश्यकता के आधार पर निम्नानुसार विविध शुल्क देय होगा |


परीक्षा का माध्यम
– एम.पी.एस.ओ.एस.ई.बी. में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी हिन्दी अथवा अंग्रेजी माध्यम से ही परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। विद्यार्थी माध्यम का चयन सोच विचार कर करें। एक बार आवेदन जमा करने के बाद माध्यम परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा।
अध्ययन सामग्री
एमपीएसओएसईबी की अध्ययन सामग्री बाजार में उपलब्ध नहीं रहती है। वर्तमान में अध्ययन सामग्री आप एम.पी.एस.ओ.एस.ई.बी. की Web Site : www.mpsos.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। एवं कक्षा 5वीं एवं 8वीं की परीक्षाओं के लिये पाठ्यक्रम एवं पाठ्य पुस्तके वही रहेगी जो नियमित विद्यार्थियों के लिये राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा निर्धारित की गई है।
औपचारिक विद्यालयों की भाँति यहाँ कोई नियमित कक्षायें नहीं होती हैं। परन्तु छात्र हित को दृष्टिगत रखते हुए एक शैक्षणिक सत्र में प्रत्येक विषय के लिये केन्द्र पर दर्ज विद्यार्थियों के अनुपात में सम्पर्क कक्षायें आयोजित की जा सकती हैं। कुछ कक्षाएं आभाषी (Vertual) और कुछ कक्षाएं फेस टू फेस मोड में व्यक्तिगत सम्पर्क कार्यक्रम अंतर्गत सम्पादित की जा सकती हैं। सम्पर्क कक्षाओं के आयोजन का अर्थ पाठ्यक्रम को पूरी तरह से पढ़ाना नहीं है। यहाँ अध्यापन, मात्र आपका सहयोग करने और विषय संबंधी समस्या सुलझाने के लिये हैं। व्यक्तिगत संपर्क कार्यक्रम अनिवार्य नहीं है किन्तु इसमें सम्मिलित होना लाभकारी है। विस्तृत कार्य हेतु उपरोक्त वेबसाइड देखें ।
व्यक्तिगत सम्पर्क कार्यक्रम
- लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा संचालित वर्चुअल कक्षाएँ जिन ब्लाक स्तरीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में संचालित है उसी में व्यक्तिगत सम्पर्क कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा।
- अर्थात यही केन्द्र अध्ययन केन्द्र होंगे।
- इस कार्यक्रम में शिक्षक आपके सहयोग एवं विषय / विषयों की समस्या के समाधान हेतु आपका मार्गदर्शन करेंगे।
- व्यक्तिगत सम्पर्क कार्यक्रम में आपकी उपस्थिति अनिवार्य नहीं है किन्तु यदि आप इसमें सम्मिलित होते हैं तो यह आपके लिए लाभकारी हो सकता है।
- इन कार्यक्रमों में आपसे अपेक्षा है कि :- आपको स्व अध्ययन के दौरान जो संदेह और समस्या उत्पन्न हुई है उन्हें दूर करेंगे।
- केन्द्र पर उपस्थित अन्य साथियों के साथ अपनी अध्ययन संबंधी समस्याओं पर चर्चा करेंगे।
- केन्द्र पर उपलब्ध विषय से संबंधित दृश्य श्रव्य सामग्री / वीडियो फिल्में तथा सीडी का उपयोग करेंगे।
- शिक्षकों के सानिध्य में अपने कौशल और क्षमताओं का विकास करने के लिए आवश्यक प्रायोगिक कार्य करेंगे और केन्द्र पर अनुशासित रहकर अपनी शालीनता का परिचय देंगे।
- वर्चुअल कक्षाओं की समय सारणी Web Site : www.mpsos.nic.in पर अपलोड की जायेगी।
- वीडियो कार्यक्रम – एन.आई.ओ.एस.ई.बी. के माध्यम से प्रत्येक शुक्रवार प्रातः 5:02 से 5:25 बजे तक दूरदर्शन डीडी-1 पर प्रतिदिन सायं 6:30 से 7:00 बजे तक शैक्षिक चैनल ज्ञानदर्शन पर ।
- आडियो कार्यक्रम – प्रति शुक्रवार से रविवार तक प्रातः 8:30 से 9:00 बजे तक एफ. एम. रेडियों पर और पुनः सायं 4:30 से 5:00 बजे तक आडियों कार्यक्रम (एन.आई.ओ.एस. द्वारा प्रसारित ज्ञानवाणी 105 6 मेगाहर्ट्ज पर )
आव्रजन (माइग्रेशन) प्रमाण पत्र :-
आव्रजन प्रमाण पत्र केवल ऑनलाइन जारी किया जाता है। यह केवल उन्हीं विद्यार्थियों को जारी होता है जिन्होंने एमपी.एस.ओ.एस.ई.बी. से हाईस्कूल / हायर सेकण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण कर अंकसूची हासिल की हो अंशत: क्रेडिट योजना के अन्तर्गत उत्तीर्ण छात्रों को माइग्रेशन प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जाएगा।
बोर्ड प्रमाण पत्र
बोर्ड प्रमाण पत्र : वर्ष 2011 के पूर्व वर्षों के विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिये निर्धारित शुल्क का बैंक ड्राफ्ट संलग्न कर आवेदन कर सकते हैं आवेदन के साथ उत्तीर्ण अंकसूची की प्रमाणित छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है। प्रवेश सत्र परीक्षा नवम्बर 2011 से बोर्ड प्रमाण पत्र पृथक से प्रदाय नहीं किये जाते हैं। परीक्षार्थी को जारी की जाने वाली अंकसूची सह प्रमाण पत्र के रूप में मान्य होगी।
पुनर्गणना
कक्षा 5वीं से कक्षा 12 वीं तक ऑनस्क्रीन (डिजीटाइज्ड) मूल्यांकन होने के कारण अंकों के जोड़ में त्रुटि होने की संभावना नगण्य है। अतः छात्र हित में उसके पालक के धन का अपव्यय न हो इस हेतु पुनर्गणना का प्रावधान नहीं रखा गया है। यदि किसी विद्यार्थी को अपनी स्वयं की मूल्यांकित उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति / डाउनलोड प्रति की आवश्यकता महसूस होती है तो रू. 500/- का बैंक ड्राफ्ट संचालक म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, भोपाल के नाम से देय हो संलग्न कर परीक्षा परिणाम घोषित होने के 30 दिवस में आवेदन कर सकता है। इसके पश्चात् किसी भी प्रकार की कार्यवाही संभव नहीं होगी।
अंकसूची / प्रमाण पत्रों की प्रतिलिपि
एमपीएसओएसईबी द्वारा कक्षा 5वीं से कक्षा 12 वीं तक अंकसूची / प्रमाण पत्रों की प्रतिलिपि भी जारी की जाती है। ऐसे विद्यार्थी जिनकी अंकसूची अथवा प्रमाण पत्र खो गये हैं अथवा नष्ट हो गए हैं उन्हें संचालक को साधारण आवेदन जिसमें संपूर्ण विवरण, शपथ पत्र, थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करने की प्रति एवं पृष्ठ क्र. 23-24 पर उल्लेखानुसार शुल्क ड्राफ्ट के माध्यम से इस कार्यालय को प्रस्तुत करना होंगे तत्पश्चात् ही इन्हें प्रतिलिपि अंकसूची / प्रमाण पत्र जारी हो सकेगा।
अंकसूची / प्रमाण पत्रों में त्रुटि सुधार
एम.पी.एस.ओ.एस.ई.बी. द्वारा कक्षा 5वीं से कक्षा 12 वीं तक छात्रों को जारी की गई अंकसूची, माइग्रेशन प्रमाण-पत्र में त्रुटि सुधार हेतु आवेदन निर्धारित शुल्क के बैंक ड्राफ्ट सहित एम.पी.एस.ओ.एस.ई.बी. कार्यालय में जमा कराना होगा। अंकसूची सह प्रमाण पत्र में त्रुटि सुधार छात्र की अंतिम अंकसूची जारी होने के 90 दिवस अथवा प्रवेश से 05 वर्ष तक जो भी कम हो में ही किया जावेगा। इसके पश्चात् अंकसूची सह प्रमाण पत्र एवं माइग्रेशन में सुधार संबंधी कोई दावा मान्य नही होगा।
कृपांक Grace
एम.पी.एस.ओ.एस.ई.बी. कक्षा 5वीं से कक्षा 12 वीं तक में सम्पूर्ण पांच विषयों की प्रथम बार परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को एक या सभी विषयों में अधिकतम 5 अंकों तक कृपांक प्रदान किए जाने का प्रावधान है।
परीक्षा
एम. पी. एस.ओ.एस.ई.बी. की सैद्धांतिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण छात्र को उस विषय की प्रायोगिक परीक्षा जिसमें वह एम. पी. एस.ओ.एस.ई.बी. से पूर्व में उत्तीर्ण है दोबारा बैठना अनिवार्य नहीं हैं। इसी प्रकार प्रायोगिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण छात्र को उस विषय की सैद्धांतिक परीक्षा जिसमें वह उत्तीर्ण हैं दोबारा बैठना अनिवार्य नहीं है। किन्तु उपर्युक्तानुसार यह सुविधा क्रेडिट योजनांतर्गत छात्रों हेतु लागू नहीं है। क्रेडिट योजनांतर्गत छात्र यदि एमपी. एस.ओ.एस.ई.बी. की परीक्षा में अपने पूर्व बोर्ड के अनुत्तीर्ण विषय की परीक्षा दे रहा है तो उसे सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक दोनों ही परीक्षा देना अनिवार्य होगा। सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक दोनों परीक्षाओं में पृथक-पृथक उत्तीर्ण छात्र को ही उस विषय की परीक्षा में उत्तीर्ण माना जायेगा।
एम.पी.एस.ओ.एस.ई.बी. के अध्ययन केन्द्रों पर कक्षा 5वीं से कक्षा 12वीं में प्रवेश हेतु स्थान सीमित रहते हैं। प्रवेश की अंतिम तिथि में आपको प्रवेश में किसी प्रकार की समस्या न हो और विलम्ब शुल्क न देना पड़े इसे ध्यान में रखते हुए कृपया अपना ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि के पूर्व ही करें। एम.पी.एस.ओ.एस.ई.बी. के परीक्षा केन्द्रों पर प्रवेश प्रथम आएं प्रथम पाएं के आधार पर है। अध्ययन / परीक्षा केन्द्रों पर स्थान पूरे हो जाने पर प्रवेश अवधि के जारी रहते हुए भी आपका प्रवेश फार्म स्वीकार नहीं किया जा सकेगा।
केन्द्र परिवर्तन
यदि आपका विधिवत विषय परिवर्तन या अध्ययन केन्द्र परिवर्तन नहीं हुआ है तो आपको पूर्व विषय तथा पूर्व केन्द्र से ही परीक्षा में सम्मिलित होना होगा। अन्यथा आपकी परीक्षा शून्य घोषित की जा सकेगी।
एम.पी.एस.ओ.एस.ई.बी. कार्यालय में डाक द्वारा छात्रों से प्रवेश आवेदन-पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे|
एम. पी. एस.ओ.एस.ई.बी. में पढ़ाई कैसे करें ?
- आप यह अच्छी तरह से समझ लें कि एम.पी.एस.ओ.एस.ई.बी. म.प्र. शासन द्वारा पंजीकृत एक संस्थान है जो हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी परीक्षा कराने के लिए अधिकृत है।
- नियमित विद्यालय नहीं है, जिसमें शायद आपने पहले पढ़ाई की होगी।
- आपको अपनी स्व अध्ययन सामग्री एम. पी. एस.ओ.एस.ई.बी. की अधिकृत बेवसाइट www. mpsos.nic.in / मोबाइल एप mpsos से डाउनलोड करना होगी।
- आपके लिये तैयार इस सामग्री से आप स्वयं को पढना होगा।
- आप अपनी अध्ययन सामग्री ध्यान से पढ़ें। यह सामग्री विशेष रूप से स्व अध्ययन के लिए बनाई गई है।
- आप अपने नोट्स बनाइए, जहाँ समझ न आए वहाँ निशान लगाइए, और सामग्री में दिए गए निर्देशों का पालन कीजिए।
- कृपया ध्यान दें कि व्यक्तिगत संपर्क कार्यक्रम (पीसीपी) वैसी कक्षाओं की तरह नहीं होते, जिनमें आपने अपने स्कूलों में भाग लिया होगा।
- यहाँ आप अपने संदेह दूर कर सकते हैं। मार्गदर्शन ले सकते हैं और अपने लिखित कार्यों / परियोजनाओं / रिकार्ड पुस्तिकाओं की जांच करा सकते हैं।
- आप पढ़ाई में सहायता के लिए अपने मित्र समूह से भी मिलेंगे।
- आपका परीक्षा केन्द्र / अध्ययन केन्द्र आपके लिए प्रायोगिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों का भी आयोजन करेगा।
- यहाँ आपको अपने पाठ्यक्रमों में प्रायोगिक प्रशिक्षण प्राप्त होगा।
- कृपया अपने परीक्षा केन्द्र / अध्ययन केन्द्र में पुस्तकालय, ऑडियो-वीडियो कार्यक्रमों और अन्य सुविधाओं का लाभ उठाइए ।
- आंतरिक मूल्यांकन (यदि कोई हो) और आपकी प्रायोगिक परीक्षाएं आपके केन्द्र पर ही आयोजित होंगी। आईटीआई उत्तीर्ण परीक्षार्थी अंकसूची की सत्यापित प्रति ऑनलाइन आवेदन के पश्चात् एक माह में एम. पी. एस.ओ.एस.ई.बी. कार्यालय में जमा करेंगे।
- आप अपना प्रवेश / परीक्षा शुल्क ऑनलाइन द्वारा समय पर जमा करें, जिससे आप परीक्षा में बैठने से वंचित न रह जाएं। अन्य कोई शुल्क आपको किसी को नगद नहीं देना है।
- आपको परीक्षाओं में बैठने के लिए परीक्षा पूर्व, प्रवेश पत्र ऑनलाइन निकालना होगा।
- परीक्षा परिणामों की घोषणा के साथ ही आप अपनी ई-अंकसूची एवं माइग्रेशन प्रमाण पत्र ऑनलाइन घर बैठे निकाल सकते हैं। हार्डकापी की मूल प्रति परीक्षा केन्द्र से प्राप्त होगी।
- रूक जाना नहीं योजना के विद्यार्थियों को पूर्व बोर्ड की मूल अंकसूची जमा करना होगी।
- आप विभिन्न जानकारियों जैसे परीक्षा तिथियां, प्रवेश पत्र, समय सारणी, परीक्षा परिणाम आदि के लिए एम. पी. एस. ओ. एस. ई.बी. की अधिकृत बेवसाइट www.mpsos.nic.in / मोबाइल एप mpsos का समय-समय पर अवलोकन करते रहें।
सम्पर्क कक्षाएँ / प्रशिक्षण कार्यक्रम
औपचारिक विद्यालयों की भाँति यहाँ कोई नियमित कक्षायें नहीं होती हैं परन्तु छात्र हित को दृष्टिगत रखते हुए एक शैक्षणिक सत्र में प्रत्येक विषय के लिये अध्ययन केन्द्र पर दर्ज विद्यार्थियों के अनुपात में सम्पर्क कक्षायें आयोजित की जा सकती हैं। कुछ कक्षाएं आभाषी (Virtual) और कुछ कक्षाएं फेस टू फेस मोड में व्यक्तिगत सम्पर्क कार्यक्रम अंतर्गत सम्पादित की जायेंगी । सम्पर्क कक्षाओं के आयोजन का अर्थ पाठ्यक्रम को पूरी तरह से पढ़ाना नहीं है। यहाँ अध्यापन मात्र आपका सहयोग करने और समस्या सुलझाने के लिये हैं। व्यक्तिगत संपर्क कार्यक्रम अनिवार्य नहीं है किंत इसमें सम्मिलित होना लाभकारी है।
मूल्यांकन
यह हमारे लिए गौरव की बात है कि वर्ष 2016 से आयोजित परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य पूर्णत: डिजीटाइज्ड पद्धति से किया जा रहा है। भारत वर्ष के बड़े राज्यों में से एक हमारे राज्य स्थित मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद् ही ऐसा प्रथम राज्य है जिसमें त्रुटि रहित एवं पारदर्शी मूल्यांकन के लिए उत्तरपुस्तिकाओं की स्केनिंग करवाकर डिजीटाइज्ड रूप में बदलते हुए ऑन स्क्रीन मूल्यांकन की प्रक्रिया अपनाई गई है। इस पद्धति से विद्यार्थी और मूल्यांकनकर्ता दोनों लाभान्वित हुये हैं। विद्यार्थियों को त्रुटि रहित, पारदर्शी एवं कम समय में परीक्षा परिणाम प्राप्त होता है और मूल्यांकनकर्ताओं को प्रश्न पत्र माडल उत्तर पत्रक देखने, बार-बार उत्तरपुस्तिका के पृष्ठ पलटने तथा अंकों को लिखने एवं उन्हें कैरीफार्बड करने जैसे जटिल कार्यों से मुक्ति मिली है।
परीक्षा के अवसर
एम. पी. एस.ओ.एस. ई.बी. द्वारा आयोजित परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा नामक भूत के भय से मुक्त रखने का प्रयास किया गया है जिससे विद्यार्थियों को मानसिक तनाव से मुक्त रखा जा सके। इस हेतु विद्यार्थियों से अनुरोध हैं कि वे सभी अथवा कुछ विषय जिनकी तैयारी वे आसानी से कर सकते है उनको लेकर परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। आपको परीक्षा जल्दबाजी की आवश्यकता नहीं है। आप अपनी क्षमता और रूचि अनुसार अच्छी तरह से पढ़ाई करें और तभी परीक्षा दें जब आप उसके लिए तैयार हो जाये।
रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों को एक वर्ष में अधिकतम दो अवसर प्रदान किये जाते हैं।
Mp Open School Exam Shedule
प्रथम सत्र : नवीन प्रवेशित 1 मार्च 2022 से 31 अगस्त 2022 तक
1 अप्रैल 2023 से 30 सितम्बर 2023 तक
द्वितीय सत्र :1 सितम्बर 2022 से 28 फरवरी 2023 तक नवीन प्रवेशित
1 अप्रैल 2023 से 30 सितम्बर 2023 तक अन्य योजनाओं में प्रवेशित ।

CBSE On Demand Exam For CBSE Failed Students अर्हता
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (CBSE) द्वारा वर्ष 2020 में आयोजित कक्षा 10 एवं 12 में – अनुत्तीर्ण विद्यार्थी ही आवेदन कर सकते हैं। इन विद्यार्थियों को केवल अनुत्तीर्ण विषयों की ही परीक्षा देना होगी ।
1 ऐसे विद्यार्थी आवेदन के समय केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (CBSE ) द्वारा जारी परीक्षा परिणाम की ई-अंकसूची जो स्वयं के द्वारा सत्यापित हो प्रस्तुत करना होगी।
2 कक्षा 10 वी में निम्न विषयों से अनुत्तीर्ण विद्यार्थी ही आवेदन कर सकेंगे हिन्दी (कोर्स-ए), हिन्दी (कोर्स -बी), अंग्रेजी (LANG & LIT) उर्दू (कोर्स – ए) उर्दू (कोर्स -बी), संस्कृत, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गृह विज्ञान कम्प्यूटर एप्लीकेशन्स
कक्षा 12 में निम्न विषयों से अनुत्तीर्ण विद्यार्थी ही आवेदन कर सकेंगे
हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत इलेक्टिक एवं कोर कोर्स, गणित, जीव विज्ञान, भौतिकविज्ञान, रसायनविज्ञान, एकाउण्टेन्सी, अर्थशास्त्र, व्यावसायिक अध्ययन, भूगोल, राजनीति विज्ञान, इतिहास, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, बायोटेक्नोलाजी, फिजीकल एज्यूकेशन, होमसाइंस, इनफरमेटिक प्रेक्टिस (न्यू) कम्प्यूटर साइंस (न्यू) 4 उक्त परीक्षा हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम में सम्पादित होगी।
सीबीएसई ऑनडिमाण्ड एक्जामिनेशन परीक्षा परिणाम
ऑनडिमाण्ड एक्जामिनेशन के परीक्षा परिणाम जुलाई माह में घोषित किये जावेंगे| जिसकी ई-अंकसूची एम.पी.एस.ओ.एस. ई. बी. की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
अंकसूची उत्तीर्ण विद्यार्थियों को म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, भोपाल द्वारा उनके परीक्षा केन्द्र के माध्यम से अंकसूची का प्रदाय होगा ।
नोट :
1. तालिका के सरल क्रमांक 01 से 12 तक का शुल्क संचालक, म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, भोपाल के नाम तैयार किए बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से जमा हो सकेगा।
2. प्रमाण पत्र की दूसरी प्रति के लिए 50 रूपये के स्टॉम्प पर नोटरी का शपथ पत्र आवश्यक है।
3. दस्तावेजों की दूसरी प्राप्त करने के लिए बेवसाइड www.mpsos.nic.in / मोबाइल एप mpsos से मोबाइल एप mpsos से आवेदन डाउनलोड करें।
4. परीक्षा के परिणाम की घोषणा के बाद, परीक्षार्थी अपनी ई-अंकसूची में कोई त्रुटि देखता है तो तो वह परिणाम की घोषणा के 10 दिवस में त्रुटी सुधार हेतु आवश्यक दस्तावेजों के साथ निःशुल्क आवेदन कर सकेगा। ऐसा न करने पर कोई निवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा ।
रूक जाना नहीं योजनांतर्गत पंजीकरण की वैधता
“रूक जाना नहीं योजनांतर्गत प्रवेशित विद्यार्थियों की पंजीकरण की वैद्यता एक वर्ष होगी। इस योजना में प्रवेशित को एक वर्ष में परीक्षा के अधिकतम दो अवसर माह जून एवं दिसम्बर में प्रदान किए जाएँगे। इसके पश्चात् विद्यार्थी को एम.पी.एस.ओ.एस.ई.बी. द्वारा आयोजित परम्परागत पाठ्यक्रम में पूर्ण क्रेडिट योजना के तहत् अपना पंजीयन कराने की सुविधा होगी।
सामान्य योजना :
कक्षा 8वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए हाईस्कूल कक्षा 10 वी परीक्षा
इस योजनान्तर्गत कोई भी ऐसा विद्यार्थी जिसने कक्षा 8वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो वह विद्यार्थी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा हेतु प्रवेश के लिए पात्र होगा बशर्ते उसके पास सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जन्मतिथि का प्रमाण पत्र होना चाहिए अर्थात हाईस्कूल परीक्षा हेतु प्रवेश के लिए आयु का कोई बंधन नहीं है। ऐसे विद्यार्थी को म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, भोपाल द्वारा निर्धारित विषय सूची में से किन्ही 05 विषयों का चयन करना होता है। इसमें से न्यूनतम एक भाषा या अधिक्तम दो भाषाओं का चयन आवश्यक है।
कक्षा 12 वी परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए पात्रता
हायर सेकण्डरी परीक्षा में प्रवेश हेतु परीक्षार्थी को मान्यता प्राप्त मंडल से कक्षा 10 वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है साथ ही कक्षा 10 वीं उत्तीर्ण होने की तिथि से न्यूनतम दो वर्ष का अंतराल होना , आवश्यक है। इस हेतु विषय चयन के लिए पूर्ववत 05 विषयों का चयन करना होता है। किसी भी दशा में दो भाषाओं से अधिक का चयन विद्यार्थी नहीं कर सकता है। कक्षा 5वीं हेतु समस्त चार विषयों तथा कक्षा 8वीं हेतु समस्त 06 विषयों में सम्मिलित होना अनिवार्य होगा।
पूर्ण क्रेडिट योजना –
- इस योजना के अंतर्गत विद्यार्थी माध्यमिक शिक्षा मंडल अथवा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अथवा माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र. द्वारा मान्य मण्डल / बोर्ड से उत्तीर्ण किये गये दो विषयों को क्रेडिट में स्थानांतरित करा सकता है।
- क्रेडिट सिर्फ उन्हीं विषयों का दिया जा सकेगा जो एम.पी.एस.ओ.एस.ई.बी. की विषय सूची में उपलब्ध हैं।
- जिन विद्यार्थियों के द्वारा क्रेडिट योजना में प्रवेश लिया जाता है और उनकी पूर्व मंडल की अंकसूची में ग्रेड अंकित है ऐसे विद्यार्थियों को अपने मंडलों से ग्रेड वाले विषयों के अंक प्रस्तुत करने पर ही क्रेडिट योजना में प्रवेश मान्य होगा।
- इस योजनांतर्गत विद्यार्थियों को अपने पूर्व मंडल से अनुत्तीर्ण परीक्षा की मूल अंकसूची ऑनलाइन पंजीयन करने के पश्चात् एक माह में एम.पी.एस.ओ.एस. ई.बी. कार्यालय में जमा करना होगी।
- रूक जाना नहीं योजनांतर्गत सम्मिलित विद्यार्थी दो अवसरों में उत्तीर्ण नहीं हो पाता है तो उसे एम. पी. एस.ओ.एस.ई.बी. की परम्परागत निकटतम अगली परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर मिल सकेगा। परन्तु नियमानुसार उसे अधिकतम दो विषयों की क्रेडिट ही स्थानांतरित की जा सकेगी।
- कक्षा 5वीं एवं 8वी हेतु म.प्र. के अन्य बोर्ड / मण्डल से उत्तीर्ण किये गये दो विषयों का क्रेडिट स्थानान्तरण तथा शेष विषयों में सम्मिलित होना होगा।
- इस योजनान्तर्गत आवेदन करने वाले आवेदकों को ऑनलाईन आवेदन करने के एक माह के अंदर अनुतीर्ण परीक्षा की मूल अंकसूची म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड कार्यालय में जमा करनी होगी।
अंशतः क्रेडिट योजना : हाई स्कूल / हायर सेकेण्डरी पूर्व के उत्तीर्ण छात्र Additional Subject Exam
इस योजना के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र. द्वारा मान्य मंडल से हाई स्कूल / हायर सेकेण्डरी पूर्व के उत्तीर्ण छात्र अपने ज्ञानवर्धन हेतु कोई अन्य विषय / विषयों ( अधिकतम चार में परीक्षा देकर मध्य प्रदेश राज्य ओपन स्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत परीक्षा देने वाले छात्रों की अंकसूची में केवल उन विषयों के ही प्राप्तांक दर्शाएँ जायेंगे जिसमें उन्होंने परीक्षा दी है । प्राप्तांकों का योग अंकित नहीं होगा। इन छात्रों को माइग्रेशन एवं बोर्ड प्रमाण-पत्र जारी नहीं हो सकेगा।
Mp Open School श्रेणी सुधार योजना
- केवल एम.पी.एस.ओ.एस. ई.बी. के ऐसे विद्यार्थी जो कक्षा 10 वी या 12 वीं की कक्षा उत्तीर्ण के बाद पुनः अंक / श्रेणी सुधार हेतु परीक्षा में बैठना चाहता है, तो इन छात्रों के अंक / श्रेणी में सुधार होने पर नई अंकसूची एवं सुधार न होने पर पुरानी अंकसूची प्रदान की जायेगी ।
- अंक / श्रेणी सुधार हेतु ऑनलाइन पंजीयन फार्म भरकर विषयवार निर्धारित परीक्षा पंजीयन शुल्क देना होगा।
- जिन विषयों के अंतर्गत प्रायोगिक परीक्षा शामिल है उनमें अंकसुधार हेतु सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक दोनों ही परीक्षाएं देनी होगी।
- इस योजना में अन्य मंडलों से उत्तीर्ण छात्रों को श्रेणी सुधार हेतु मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से श्रेणी सुधार की पात्रता नहीं है।
- इस योजना के अंतर्गत छात्रों को 10 वीं अथवा 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण होने के बाद उससे निकटतम अगली परीक्षा में सम्मिलित होने की ही पात्रता होगी।
- ये छात्र एक विषय अथवा अधिक विषयों में परीक्षा देकर अपने अंकों में / श्रेणी में सुधार कर सकेंगे।
- ऐसे छात्रों को परीक्षा पूर्व निर्धारित परीक्षा पंजीयन तिथि में निर्धारित परीक्षा पंजीयन शुल्क जमा करना होगा तथा पंजीयन फार्म पर स्पष्टरूप से अंक / श्रेणीसुधार हेतु अंकित करना होगा एवं मूल अंकसूची ऑनलाइन पंजीयन करने के पश्चात् एक माह में एमपीएसओएसईबी कार्यालय में जमा करना होगी।
- विद्यार्थियों के अंक / श्रेणीसुधार का एक अवसर दिया जायेगा |
पुनः प्रवेश योजना : 9 बार अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए
जो छात्र एम. पी. एस. ओ. एस. ई.बी.द्वारा संचालित कक्षा 5वीं, 8वीं कक्षा 10 वी या 12 वी की परीक्षा प्रथम पंजीयन से 9 बार की समयावधि तक भी उत्तीर्ण नहीं कर पाता उसे पुनः प्रवेश योजनांतर्गत प्रवेश लेकर नया अनुक्रमांक प्राप्त करना होगा। यदि वह पुनः प्रवेश योजना में पंजीयन नहीं करवाता है तो उसकी परीक्षा निरस्त मान्य की जावेगी। इस योजनांतर्गत आवेदन करने वाले विद्यार्थी को केवल उन्हीं विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होना होगा जिनमे वह 9 बार की समयावधि पूर्ण होने के बाद भी अनुत्तीर्ण रहा हो। इन छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करने के एक माह के अंदर अपनी मूल अंकसूची आवेदन के साथ एम.पी.एस.ओ.एस.ई.बी. कार्यालय में जमा करना होगी। सार्वजनिक परीक्षाएं वर्ष में दो बार जून तथा दिसम्बर में आयोजित की जाने का प्रावधान है। विशेष परिस्थितियों में परीक्षाओं के माह में परिवर्तन संभावित हैं।
“रूक जाना नहीं योजना”
- इस योजना के तहत पंजीकृत विद्यार्थियों हेतु वर्ष 2016-2017 में चार बार परीक्षाओं का आयोजन किया जाना प्रस्तावित थी ।
- विद्यार्थियों के हितार्थ और पालकों से चर्चा के दौरान आये सुझावों के आधार पर वर्ष 2017-18 से योजनांतर्गत माह जून एवं दिसम्बर में ही परीक्षाऐं आयोजित होना संभावित है।
- रूक जाना नहीं योजनांतर्गत प्रविष्ट प्रथम अवसर के विद्यार्थियों हेतु अलग से प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाती है।
- प्रविष्ट विद्यार्थियों की परीक्षा माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र. द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के आधार पर ही होगी, परन्तु अंकसूची म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा ही जारी की जावेगी।
सुविधा योजना
- यह योजना कक्षा 12 के विद्यार्थियों हेतु रखी गयी है।
- परीक्षार्थी कक्षा 10 के परीक्षा परिणाम घोषित होने के पश्चात् अपना पंजीयन करवा सकते हैं।
- विद्यार्थी के लिए यह सुविधा होगी कि वह दो शिक्षा सत्रों के मध्य आयोजित परीक्षा में एक से चार विषय लेकर इस योजनांतर्गत अपना अध्ययन निरंतर रखते हुए परीक्षा दे सकेगा।
- कक्षा 10 उत्तीर्ण होने के पश्चात् दो शिक्षण सत्र पूर्ण होने पर वह कक्षा 12 की शेष अनुत्तीर्ण विषयों की परीक्षा में सम्मिलित हो सकेगा।
- परीक्षार्थी को सम्पूर्ण 5 विषयों में उत्तीर्ण होने के उपरांत ही कक्षा 12 की अंकसूची सह प्रमाण पत्र म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदान किया जा सकेगा।
कक्षा 12 समकक्षता योजना
इस योजना हेतु 10 वी के साथ दो वर्षीय आईटीआई पाठ्यक्रम परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थी के लिए कोई एक भाषा तथा उद्यमिता एवं रोजगार कौशल ( इन्टरप्रोनरसिप) विषय और एक वर्षीय आईटीआई उत्तीर्ण विद्यार्थी के लिए एक भाषा एवं एक विषय ओपन स्कूल की 12वीं विषय सूची से तथा उद्यमिता एवं रोजगार कौशल ( इन्टरप्रोनरसिप) के प्रश्न पत्र परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा। आईटीआई के मूल तीन विषयों की नार्मलाइज्ड क्रेडिट प्रदान की जावेगी ।
बर्चुअल कक्षाएँ
परीक्षार्थियों को लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा स्थापित केन्द्रों पर आभाषी कक्षाओं (Virtual Classes) के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जावेगा ।
वर्चुअल कक्षा केंद्र लिस्ट 2023








Mp Open School Study Center List 2023


Mp Open School AISECT Center List 2023

















Mp Open School Exam Online Aavedan 2023
एम पी ओपन स्कुल अंतर्पगत आयोजित होने वाली विभिन्न परीक्षाओ के लिए डायरेक्ट लिंक डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा निचे उपलब्ध करवाई जा रही हैं |
SHRAMODAY Examination – 2023-24 | Start date | End date | ||
---|---|---|---|---|
![]() | 26/12/2022 | |||
CBSE On Demand Examination – June 2023 | Start date | End date | ||
![]() | ||||
![]() | 04/06/2023 | |||
Super 100 Examination Form 2023 | Start date | End date | ||
![]() | 15/06/2023 | |||
![]() | 15/06/2023 | |||
“Ruk Jana Nahi Yojana” (RJNY) June – 2023 Examination Application Form | Start date | End date | ||
![]() | 04/06/2023 | |||
![]() | ||||
![]() | ||||
![]() | ||||
![]() | ||||
![]() | ||||
“Aa Laut Chale” (ALC) June- 2023 Examination Application Form | Start date | End date | ||
![]() | ||||
![]() | ||||
![]() | ||||
![]() | ||||
![]() | ||||
![]() | 04/06/2023 | |||
5th/8th Class – Dec 2023 Examination Application Form | Start date | End date | ||
![]() | ||||
![]() | 02/05/2023 | 31/10/2023 | ||
![]() | ||||
जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालयों एवं विकास खण्ड स्तरीय मॉडल स्कूलों में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु संयुक्त चयन परीक्षा (SOESOM)-2023-24 | Start date | End date | ||
![]() | 30/12/2022 | 20/02/2023 | ||
Equivalent (ITI) Admission Form – Dec 2023 (माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणा के अनुपालन में कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होकर आई.टी.आई. उत्तीर्ण/अध्ययनरत विद्यार्थियों को कक्षा 12वी की समकक्षता प्रदान करने हेतु आनलाइन आवेदन।) | Start date | End date | ||
![]() | 02/05/2023 | 31/10/2023 | ||
![]() | ||||
![]() | 02/05/2023 | 31/10/2023 | ||
![]() | ||||
![]() | ||||
![]() | ||||
![]() | ||||
![]() |

🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information🔥🔥 |
|
---|---|
🔥 Whatsapp Group Join Now | ![]() |
🔥 Whatsapp Community Join Now | ![]() |
🔥 Facebook Page Digital Education Portal | ![]() |
🔥 Facebook Page Sarkari Naukary | ![]() |
🔥 Facebook Group Digital Education Portal | ![]() |
Telegram Channel Digital Education Portal | ![]() |
Telegram Group Digital Education Portal | ![]() |
Google News | ![]() |
Follow us on Twitter | ![]() |