
बैंकिंग क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बेहतरीन मौका है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट केडर ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत 48 पदों पर असिस्टेंट मैनेजर स्पेशलिस्ट और असिस्टेंट मैनेजर की भर्ती की जाएगी। ग्रेजुएट अभ्यर्थी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co पर जाकर आज रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों का सिलेक्शन रिटन एग्जाम, इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
महत्वपूर्ण तारीखें
- आवेदन की आखिरी तारीख : 25 फरवरी 2022
- आवेदन पत्र के प्रिंट की आखिरी तारीख : 12 मार्च 2022
- ऑनलाइन परीक्षा की संभावित तारीख : 20 मार्च 2022
- कॉल लेटर डाउनलोड करने की संभावित तारीख : 5 मार्च 2022
योग्यता
उम्मीदवारों के पास किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री (फुल टाइम) में फर्स्ट डिवीजन होना चाहिए।
आयु सीमा
उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 31 अगस्त 2021 को 40 वर्ष होना जरूरी है।
सिलेक्शन प्रोसेस
लिखित परीक्षा 100 अंकों के लिए 80 प्रश्नों की होगी। लिखित परीक्षा में चयनित होने वालों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा, जो 25 अंकों का होगा। अंतिम मेरिट सूची लिखित परीक्षा के अंकों (100 अंकों) और साक्षात्कार (25 अंकों में से) को मिलाकर तैयार की जाएगी।
वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती के माध्यम से 48 पदों को भरा जाएगा। इसमें से असिस्टेंट मैनेजर स्पेशलिस्ट के 15 और असिस्टेंट मैनेजर के 33 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। जनरल/OBC/EWS उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 750 रुपए है। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को आवेदन फीस के भुगतान में छूट दी गई है।
ऐसे करें आवेदन
- ऑफिशियल वेबसाइट- sbi.co.in पर क्लिक करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर Current Vacancy पर क्लिक करें।
- अब RECRUITMENT OF SPECIALIST CADRE OFFICERS ON REGULAR BASIS ADVERTISEMENT No. CRPD/SCO/2021-22/26 के लिंक पर जाएं.
- यहां मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
- आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रिंट जरूर लें लें।
ऑनलाइन आवेदन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram |
Follow Us on Facebook |
Follow Us on Whatsapp |