आरआरबी एनटीपीसी रेलवे एग्जामिनेशन एडमिट कार्ड लाइव अपडेट 2020 NTPC CBT 1 admit card कैसे कर पाएंगे डाउनलोड

रेलवे में NTPC भर्ती के लिए पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा की डेट्स घोषित हो चुकी हैं तथा अब उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड का इंतजार है। इस भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन मार्च 2019 में जारी किया गया था मगर उम्मीद से कई गुना ज्यादा आवेदन आ जाने के कारण बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं कर पा रहा था। एक साल से भी अधिक के इंतजार के बाद अब आखिरकार सरकार ने सूचना जारी की है कि रेलवे में भर्ती के लिए परीक्षा 15 दिसंबर से होंगी। 35 हजार पदों पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवार पहले चरण की परीक्षा 15 दिसंबर से देंगे।
हालांकि, एडमिट कार्ड जारी होने के संबंध में फिलहाल कोई सूचना नहीं है मगर उम्मीद है कि बोर्ड जल्द ही कोई डेट जारी कर सकता है।
एडमिट कार्ड परीक्षा से 15 दिन पहले जारी होने की उम्मीद है। उम्मीदवारों को बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उम्मीदवार ध्यान दें कि एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र पर ले जाना अनिवार्य है। आरआरबी NTPC तथा Group D भर्ती से जुड़ी किसी भी ताजा अपडेट के लिए उम्मीदवार हमारे साथ बने रहें।
07:10 (IST) 19 Sep 2020
RRB NTPC 2020 Admit Card: हेल्पलाइन नंबर से ले सकते हैं मदद
किसी भी समस्या के आने पर उम्मीदवार आरआरबी की हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके मदद ले सकते हैं। टॉल फ्री नंबर की लिस्ट इस प्रकार है91 – 98400 01274 91 – 98400 01275 91 – 98400 01276
06:51 (IST) 19 Sep 2020
RRB NTPC 2020 Admit Card: दो चरणों में आयोजित होगी CBT परीक्षा
RRB CBT परीक्षा 2 चरणों में आयोजित की जाएगी। दोनो परीक्षाओं में सामान्य जागरूकता, गणित और जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के प्रश्न होंगे। गलत उत्तरों के लिए नेगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काट लिए जाएंगे।
06:38 (IST) 19 Sep 2020
RRB NTPC 2020 Admit Card: खत्म होने वाला है उम्मीदवारों का इंतजार
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड, आरआरबी भारतीय रेलवे में गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी, एनटीपीसी पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी कर देगा। परीक्षाएं 15 दिसंबर से शुरू होनी हैं जिसकी जानकारी पहले ही जारी की जा चुकी है। इस परीक्षा में शामिल होने अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट rrbonlinereg.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते है।
23:21 (IST) 18 Sep 2020
RRB NTPC 2020 Admit Card: बोर्ड डाक के माध्यम से नहीं भेजेगा एडमिट कार्ड
RRB किसी भी उम्मीदवार को डाक से कॉल लेटर नहीं भेजेगा। हालांकि, उम्मीदवारों को नियमित रूप से आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहना चाहिए क्योंकि यदि किसी कारणवश उम्मीदवार को SMS या ई-मेल प्राप्त नहीं होता है तो ऐसे में बोर्ड की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।
22:57 (IST) 18 Sep 2020
RRB NTPC 2020 Admit Card: एक के बाद एक इतने होंगे स्टेप्स
उम्मीदवारों को बता दें कि कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के दो चरणों के बाद एक मेडिकल टेस्ट का भी आयोजन किया जाएगा। मेडिकल टेस्ट में पास होने के बाद ही उम्मीदवार आगे की चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पात्र माने जाएंगे। अंत में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा जिसके आधार पर उम्मीदवारों को नौकरी पर रखा जाएगा।
22:37 (IST) 18 Sep 2020
RRB NTPC 2020 Admit Card: कैसे मिलेगी एडमिट कार्ड जारी होने की सूचना
NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाते ही इसकी सूचना उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर मिल जाएगी। वे सभी छात्र जिन्होनें इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे अपने मोबाइल नंबर और ईमेल को समय समय पर चेक करते रहें। इस संबंध में किसी भी अन्य अनाधिकृत स्रोत पर भरोसा न करें।
22:17 (IST) 18 Sep 2020
RRB NTPC 2020 Admit Card: एग्जाम शुरू होने से 1 घण्टा पहले करना होगा रिपोर्ट
रिपोर्टिंग टाइम की जानकारी उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड पर ही दी जाएगी। परीक्षा के समय से 1 घण्टे पहले उम्मीदवारों को परीक्षा सेंटर पर पहुंचना होगा। उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर पर देरी से पहुंचने पर परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
21:53 (IST) 18 Sep 2020
RRB NTPC 2020 Admit Card Live Updates: डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद बनेगी मेरिट लिस्ट
दो कम्प्यूटर आधारित परीक्षाओं से गुजरने के बाद उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से गुजरना होगा। इसके बाद अंतिम मेरिट लिस्ट बनेगी जिसके आधार पर उम्मीदवारों को नौकरी पर रखा जाएगा। इसमें CBT 2 के नंबर भी जोड़े जाएंगे।
20:18 (IST) 18 Sep 2020
RRB NTPC 2020 Admit Card: किसी भी अनाधिकृत जानकारी से रहें सतर्क
जिन छात्रों ने इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर सूचना जारी होने का इंतजार करें। किसी अन्य वेबसाइट से मिली जानकारी पर भरोसा न करें। केवल आधिकारिक जानकारी पर ही भरोसा करें। अनाधिकृत स्रोत से मिली जानकारी पर भरोसा कतई न करें।
19:41 (IST) 18 Sep 2020
RRB NTPC 2020 Admit Card: एडमिट कार्ड जारी होने के बाद नहीं मिलेगा समय
रेलवे भर्ती परीक्षा से 4 दिन पहले ही परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगा। परीक्षा सेंटर की जानकारी एडमिट कार्ड पर ही दी जाएगी। ऐसे में उम्मीदवारों के पास एग्जाम सेंटर जाने की तैयारी करने के लिए केवल 4 दिन का समय होगा। इस समस्या को दूर करने के लिए रेलवे आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को फ्री ट्रैवल पास भी देगी।
19:02 (IST) 18 Sep 2020
RRB NTPC 2020 Admit Card: ऑनलाइन एडमिट कार्ड ही होगा मान्य
उम्मीदवारों को बता दें कि किसी को भी एडमिट कार्ड डाक के माध्यम से घर पर नहीं भेजा जाएगा। उम्मीदवारों को रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा और उसका प्रिंट आउट लेकर परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा।
18:30 (IST) 18 Sep 2020
RRB NTPC 2020 Admit Card: ये है ऑनलाइन परीक्षा का पैटर्न
ऑनलाइन परीक्षा में उम्मीदवारों को स्क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा। उम्मीदवार सवाल का जवाब दे सकते हैं या सवाल स्किप कर सकते हैं। इसके बाद ही स्क्रीन पर अगला सवाल दिखाई देगा। उम्मीदवार एक बार में एक ही सब्जेक्ट के सवाल देख पाएंगे। 20 मिनट पूरे होने पर अगला सब्जेक्ट अपने आप एक्टिव हो जाएगा।
18:12 (IST) 18 Sep 2020
14:13 (IST) 18 Sep 2020
13:44 (IST) 18 Sep 2020
RRB NTPC 2020 Admit Card: इन पदों पर भर्ती के लिए आयोजित किया जाएगा टाइप टेस्ट
सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों पर भर्ती के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होगा जिसका अर्थ है कि टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंक मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़े जाएंगे।
13:16 (IST) 18 Sep 2020
12:47 (IST) 18 Sep 2020
12:19 (IST) 18 Sep 2020
11:55 (IST) 18 Sep 2020
11:30 (IST) 18 Sep 2020
11:05 (IST) 18 Sep 2020
RRB NTPC 2020 Admit Card: ये है रेलवे की रीजनल वेबसाइट की लिस्ट
एडमिट कार्ड रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। रीजनल वेबसाइट की लिस्ट इस प्रकार है।आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in), आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in), कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in), मालदा (www.rrbmalda.gov.in), मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in), मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in), पटना (www.rrbpatna.gov.in), रांची (www.rrbranchi.gov.in), सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in), अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in), अजमेर (www.rrbajmer.gov.in), इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in), बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in), भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in), भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in), बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in), चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in), चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in), गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in), सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)तिरुवनंतपुरम