education
Rskmp.in कक्षा पांचवी कक्षा आठवीं परीक्षा परिणाम संशोधन की तारीख बढ़ी 27 मई 2022 तक जमा कर सकेंगे जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आवेदन, 28 मई तक राज्य शिक्षा केंद्र में भेजना होंगे अनिवार्य

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा कक्षा पांचवी एवं कक्षा आठवीं की अंकसूची/ स्कोर कार्ड में संशोधन की तारीख में वृद्धि की है।
5th 8th Exam Result 2022 : 27 मई 2022 तक जमा कर सकेंगे जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आवेदन, 28 मई तक राज्य शिक्षा केंद्र में भेजना होंगे अनिवार्य

आपको बता दें कि कक्षा पांचवी कक्षा आठवीं की मार्कशीट में प्रोफाइल, बाह्य मूल्यांकन ,आंतरिक मूल्यांकन आदि में किसी भी प्रकार के संशोधन होने की स्थिति में राज्य शासन द्वारा चार प्रकार के परिशिष्ट जारी किए गए हैं । जिनमें संशोधन की आवश्यक जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करना है । यह जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा संकलित की जाकर राज्य शिक्षा केंद्र को 19 मई 2022 तक उपलब्ध करवाना थी।
बीआरसी, डीईओ एवं राज्य शिक्षा केन्द्र लॉगिन से हो सकेगा अंकसूची में सुधार
परीक्षा पोर्टल पर प्रगति पत्रक में दर्ज त्रुटि के प्रकार अनुसार विभिन्न अधिकारी स्तर पर त्रुटि संशोधन की सुविधा प्रदान की जायेगी।
- छात्र प्रोफाईल एवं आंतरिक मूल्यांकन संबंधी त्रुटि सुधार ब्लॉक स्तर पर बी.आर.सी.सी. के लॉगिन से एवं
- बाह्य मूल्यांकन संबंधी त्रुटि सुधार जिला शिक्षा अधिकारी के लॉगिन से किया जा सकेगा।
- विषय की त्रुटि का सुधार राज्य स्तर से श्री शेखर सराठे, प्रोग्रामर, रा.शि.के. द्वारा किया जाएगा।