
Rte admission 2023,rte admission second round,आरटीई द्वितीय चरण की समय सारणी 2023, education, educational news,mp rte admission,
राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अर्न्तगत गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूलों में कमजोर वर्ग एवं वंचित समूह के बच्चों के ऑनलाइन निःशुल्क प्रवेश के लिए द्वितीय चरण हेतु समय सारणी जारी की गई है।
12 से 14 अप्रैल तक आवेदन और 21 अप्रैल को ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से होगा स्कूल आवंटन
12 से 14 अप्रैल तक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन और त्रुटि सुधार के लिए विकल्प उपलब्ध रहेगा। ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात आवेदक 12 से 15 अप्रैल तक पावती डाउनलोड और मूल दस्तावेजों का केंद्रों में सत्यापन करा सकेंगे।
पूर्व से दर्ज आवेदन हेतु आवेदक के द्वारा स्कूलों की चॉइस अपडेट करने के लिए 17 अप्रैल से 19 अप्रैल तक विकल्प उपलब्ध रहेगा। 21 अप्रैल को पारदर्शी रैंडम पद्धति से ऑनलाइन लॉटरी खोली जायेगी।