Samagra Shiksha E-kyc Mantra Device Setting : समग्र ईकेवाईसी मंत्रा डिवाइस सेटिंग, Mantra Device Connection Failed Error 100% Solution, ऐसे करें मंत्रा डिवाइस अपने कंप्यूटर से अटैच, एवं आसानी से करें ईकेवाईसी

Samagra Shiksha E-kyc,Mantra Device Setting, समग्र ईकेवाईसी, मंत्रा डिवाइस सेटिंग,samagra shksha portal ekyc,ekyc of student,samagra ekyc,education portal ekyc,shiksha portal,samagra shiksha,education,digital eduation portal
Table of Contents
समग्र शिक्षा पोर्टल ईकेवाईसी कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य
नमस्कार साथियों जैसा कि आप जानते हैं मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के लिए ईकेवाईसी अनिवार्य कर दिया गया है| अब कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों को समग्र शिक्षा पोर्टल पर ईकेवाईसी अर्थात अपने आधार और समग्र का डाटा लिंक करवाना अनिवार्य होगा इसके बिना उन्हें छात्रवृत्ति तथा अन्य सुविधाएं प्रदान नहीं की जाएगी|
आधार में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं होने या गलत मोबाइल नंबर रजिस्टर होने पर आ रही परेशानियों का समाधान
विद्यार्थियों की केवाईसी करने के दौरान कई विद्यार्थियों के आधार से मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं होने के कारण या गलत मोबाइल नंबर रजिस्टर होने के कारण उनके मोबाइल पर ओटीपी नहीं जा पा रहा है जिसके कारण विद्यार्थी एवं ईकेवाईसी नहीं कर पा रहे हैं ऐसी स्थिति में बायोमेट्रिक के माध्यम से ईकेवाईसी करना ही एक विकल्प रहता है जो कि काफी सहज सरल एवं आसान भी है|
लेकिन हमारे शिक्षक साथियों को बायोमेट्रिक मशीन समग्र शिक्षा पोर्टल पर कनेक्ट करने में समस्या आ रही है जिसको लेकर वे चिंतित हैं एवं ई केवाईसी नहीं कर पा रहे हैं|
Mantra Device Connection Failed Error Solution
सामान्यतः मंत्रा डिवाइस को कंप्यूटर से कनेक्ट करने के बाद शिक्षा पोर्टल पर ईकेवाईसी करने के दौरान connection failed का आ रहा है | जिसकी वजह से विद्यार्थी नहीं हो पा रही है | यदि आप भी मंत्रा डिवाइस को कंप्यूटर से कनेक्ट नहीं कर पा रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत जरूरी है|
सामान्यत मंत्रा डिवाइस कनेक्शन फेल्ड का एरर तभी आता है जब आपकी आरडी सर्विस प्रारंभ इनीशिएट नहीं होती है या फिर आपकी आरडी सर्विस को प्रारंभ होने से कोई वेब ब्राउज़र रोकता है |
साथियों इस आर्टिकल में डिजिटल एजुकेशन पोर्टल के माध्यम से आपको विद्यार्थियों की ईकेवाईसी करने के लिए मंत्रा बायोमेट्रिक डिवाइस को कनेक्ट करने की प्रक्रिया, कनेक्शन फेल्ड एरर का समाधान, मंत्रा ड्राइवर इंस्टॉलेशन तथा बायोमेट्रिक के माध्यम से विद्यार्थियों के ईकेवाईसी करने की पूरी प्रक्रिया बता रहे हैं|
Samagra E-kyc मंत्रा डिवाइस इंस्टॉलेशन स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
समग्र शिक्षा पोर्टल पर विद्यार्थियों की केवाईसी करने के लिए सबसे पहले आपको बायोमेट्रिक मशीन अपने सिस्टम या लैपटॉप से अटैच करना है तथा इसके ड्राइवर तथा आवश्यक सॉफ्टवेयर आपको इंस्टॉल करना अनिवार्य होते हैं |
trc portal profile registration
यहां पर हम आपको मंत्रा डिवाइस सिस्टम में इंस्टॉल करना तथा उसके ड्राइवर तथा अन्य सॉफ्टवेयर को सही तरीके से इंस्टॉल करने की पूरी प्रक्रिया बता रहे हैं |
यदि आप नीचे की बताई जा रही पूरी प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक करेंगे तो आपको किसी भी प्रकार का एरर नहीं आएगा तथा मंत्रा डिवाइस में Connection Failed Error समाप्त हो जाएगा| मंत्रा डिवाइस के सॉफ्टवेयर एवं ड्राइवर इंस्टॉलेशन की पूरी प्रक्रिया नीचे बताई जा रही है कृपया इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें|
Samagra Shiksha Portal Ekyc Mantra RD Service And Driver Installation
सबसे पहले आप अपनी मंत्रा डिवाइस को अपने सिस्टम में अटैच करें यदि आप नई मंत्रा डिवाइस खरीदते हैं तो भी आप इसे सीधे अटैच कर सकते हैं इसके लिए किसी भी प्रकार के रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं होगी| क्योंकि Mantra RD Service सर्विस के लिए लाइफटाइम रजिस्टर्ड रहती है |
मंत्रा डिवाइस को प्रथम बार किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप में अटैच करने के लिए उसे इंस्टॉल करना तथा उसके सॉफ्टवेयर एवं ड्राइवर इंस्टॉल करना जरूरी है| इसलिए सबसे पहले नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके मंत्रा डिवाइस का सॉफ्टवेयर तथा हार्डवेयर इंस्टॉल करें |
Step 1 Mantra Rd Service & Driver Installation Link
MFS100, MFS100V54 & MIS100V2 RD Service (Aadhaar auth API 2.5 and E-Kyc API 2.5 compliance), MFS100 & MIS100V2 Driver and MFS100 Client service (Non-Aadhaar Application) setup including pre-requisites and test application.
मंत्रा डिवाइस सॉफ्टवेयर एवं ड्राइवर इंस्टॉल करने के लिए डायरेक्ट लिंक यहां क्लिक करें
ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करते ही आपको कुछ इस तरह के स्क्रीन दिखाई देगी जहां पर आपको दिखाई दे रहा कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना है 👇

Step 2 Mantra Rd Service & Driver Installation
अब ऊपर दर्शाए गए चित्र अनुसार कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करने पर कुछ इस तरह की स्क्रीन दिखाई देगी जहां पर आपको नीचे दिए गए इमेज में हाईलाइट किए गए MFS100 RD Service Download MFS100 RD Service (1.0.8) एवं Mantra MFS100 Driver Setup Download MFS100 Driver (9.2.0.0) – Win 7/8/10 डाउनलोड करना है|

Step 2.1 Mantra Rd Service & Driver Installation
ऊपर दिखाएं अनुसार लिंक के माध्यम से जब आप mfs100 आरडी सर्विस 1.08 एवं mfs100 ड्राइवर 9.2.0.0 डाउनलोड कर लेंगे तो उसके बाद आपको डाउनलोडेड फाइल पर Right Click करके उसे Run As Administrator पर क्लिक करके इंस्टॉल करना है|

Step 3 Mantra AVDM RESTART
इस प्रकार आप मंत्र आरडी सर्विस एवं ड्राइवर सेटअप को रन एस एडमिनिस्ट्रेटर के माध्यम से अपने कंप्यूटर या लैपटॉप डेस्कटॉप में इंस्टॉल कर लेंगे इसके बाद आपको एक बार आरडी सर्विस रीस्टार्ट करना है |
💁♂️ मंत्रा आरडी सर्विस रीस्टार्ट करने के लिए स्टार्ट मेनू पर जाकर Services टाइप करेंगे | जैसा कि नीचे दी गई स्क्रीन में दिखाया जा रहा है|

Step 3.1 Mantra AVDM RESTART
अब आपको कुछ इस तरह की स्क्रीन दिखाई देगी जहां से आप Mantra AVDM Service को रीस्टार्ट बटन पर क्लिक करके रीस्टार्ट कर ले | जब भी आपकी मशीन डिटेक्ट ना हो तो आप इस तरह से Mantra AVDM Service को Restart कर सकते हैं|

Step 4 Mantra Adhar Registered Device Conversation
अब आप अपनी डिवाइस को अपने लैपटॉप डेस्कटॉप या कंप्यूटर से कनेक्ट करें | कंप्यूटर से कनेक्ट करते ही आपकी डिवाइस आधार रजिस्टर डिवाइस में कन्वर्ट हो जाएगी और कुछ इस तरह का मैसेज आपको दिखाई देगा|

Step 5 Chrome Browser Setting
समग्र शिक्षा पोर्टल पर विद्यार्थियों की आधार ईकेवाईसी करने के लिए यह step सबसे महत्वपूर्ण स्टेट है | अभी तक आपने ऊपर बताई गई प्रक्रिया के अनुसार अपने कंप्यूटर लैपटॉप एंड डेस्कटॉप में Mantra RD Service एवं Mantra Driver Installation इंस्टॉलेशन करने की प्रक्रिया तथा Mantra AVDM RESTART करने की प्रक्रिया को समझा |
अब यह अंतिम स्टेप है अगर आप इस स्टेप को नहीं करते हैं तो ऊपर बताई गई प्रक्रिया अनुसार ड्राइवर एवं आरडी सर्विस इंस्टॉलेशन करने के बाद भी आपकी डिवाइस कनेक्ट होने के बाद समग्र शिक्षा पोर्टल पर Device Connection Failed का Error दिखाएगी | अर्थात समग्र शिक्षा पोर्टल पर आपकी मशीन आरडी सर्विस डिटेक्ट नहीं होगी|
समग्र शिक्षा पोर्टल पर ईकेवाईसी करने के लिए अगर आप गूगल क्रोम वेब ब्राउजर उपयोग करें तो ज्यादा अच्छा होगा | इस वेब ब्राउजर में आपको निम्नानुसार सेटिंग करना जरूरी है, ताकि आपको आरडी सर्विस डिटेक्ट करने में परेशानी ना हो तथा Device Connection Failed का Error नहीं आए|
सबसे पहले आप अपने गूगल क्रोम वेब ब्राउजर के एड्रेस बार में नीचे दी गई लिंक को टाइप करें या सीधे यहां से क्लिक करके ओपन करें
इस लिंक पर क्लिक करते ही आपको कुछ इस तरह की स्क्रीन दिखाई देगी | जहां पर आपको दो सर्विस हाइलाइटेड दिखाई दे रही है इन्हें दिखाए अनुसार इनेबल एवं डिसएबल करना है |

इस प्रकार ऊपर बताई गई प्रक्रिया के अनुसार आपको फ्लैग में Allow invalid certificates for resources loaded from localhost. को इनेबल करना है एवं Block insecure private network requests. को डिसएबल करना है|
इस प्रकार केवल दो Flag को चेंज करने के बाद आपकी मंत्रा डिवाइस ईकेवाईसी के लिए तैयार हैं|
अब आप आसानी से समग्र शिक्षा पोर्टल पर मंत्रा डिवाइस के माध्यम से बायोमेट्रिक ईकेवाईसी कर सकते हैं|
🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information🔥🔥 |
|
---|---|
🔥 Whatsapp Group Join Now | ![]() |
🔥 Whatsapp Community Join Now | ![]() |
🔥 Facebook Page Digital Education Portal | ![]() |
🔥 Facebook Page Sarkari Naukary | ![]() |
🔥 Facebook Group Digital Education Portal | ![]() |
Telegram Channel Digital Education Portal | ![]() |
Telegram Group Digital Education Portal | ![]() |
Google News | ![]() |
Follow us on Twitter | ![]() |