Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4
Saral Portal Haryana: सरल पोर्टल Login & Registration (saralharyana.gov.in) Online Antyodaya Saral Portal Haryana | Haryana Antyodaya Saral Portal Registration
Govt Scheme

Saral Portal Haryana: सरल पोर्टल Login & Registration (saralharyana.gov.in) Online Antyodaya Saral Portal Haryana | Haryana Antyodaya Saral Portal Registration

[ad_1]

Saral Haryana Portal Registration | Haryana Saral Portal Login | Online Antyodaya Saral Portal Haryana | Haryana Antyodaya Saral Portal Registration | हरियाणा सरल पोर्टल | saralharyana.gov.in online सरल पोर्टल Login & Registration

Saral Portal Haryana को राज्य सरकार द्वारा लोगो को कई प्रकार की सुविधाएं प्रदान करने के लिए लॉन्च किया गया है |  State Government   द्वारा चलायी जा रही सभी सरकारी योजनाओ और सेवाओं को (All government schemes and services )  एक ही मंच पर लेने के लिए इस अंत्योदय सरल पोर्टल की शुरुआत की गयी है | हरियाणा राज्य के सभी नागरिक सरकार द्वारा चलाई गयी सभी सरकारी योजनाओ और सेवाओं का लाभ इस एक ही Saral Portal  के माध्यम से उठा सकते है |Saral portal haryana: सरल पोर्टल login & registration (saralharyana. Gov. In) online antyodaya saral portal haryana | haryana antyodaya saral portal registration

हरियाणा सरल पोर्टलsaralharyana.gov.in सरल पोर्टल Login & Registration

इस पोर्टल के तहत हरियाणा के सभी विभागों की 380 + सेवाओं को कवर किया जायेगा | राज्य के लोगो को अब कही जाने की आवश्यकता नहीं है अब लोग घर बैठे राज्य में चल रही सभी सरकारी योजनाओ और सेवाओं  का लाभ उठाने के लिए  हरियाणा सरल पोर्टल पर पंजीकरण तथा लॉगिन  (Saral Haryana Portal Registration & Login )  कर सकते है और आवेदन फॉर्म की स्थिति की भी जांच सकते है तथा योजना का लाभ उठा सकते है | इसके अलावा ऑनलाइन सेवाओं और योजनाओ की भी खोज (You can also search for online services and schemes ) कर सकते है |

Antyodaya Saral Portal Haryana सरल पोर्टल Login & Registration

यह सरल पोर्टल हरियाणा के नागरिकों के लिए एकल सेवा वितरण प्लेटफॉर्म है। राज्य के सभी लोग राशन कार्ड, डेयरी लोन, पेंशन आदि सहित सभी योजनाओं और सेवाएं की सूची पीडीएफ फॉर्मेट में सरल हरियाणा पोर्टल से डाउनलोड कर (Download the list of all plans and services in PDF format from Saral Haryana Portal ) सकते हैं | इस Saral Portal Haryana राज्य के सभी लोगो के लिए काफी लाभदायक होगा | अंत्योदय-सरल राज्य भर में सरकार-से-नागरिक (G2C) सेवाओं और योजनाओं को वितरित और ट्रैक करने के लिए एक एकीकृत मंच (Integrated platform )  है।

 हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट

Saral Portal Haryana Statistics

Districts 22
Departments 39
Total services 542
Application received 3,26,53,852
Application processed 3,04,48,891
Processed within RTS 2,55,76,644

CBSE Registration 2021: सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए शुरू की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, जानें इससे संबंधित पूरी डिटेल 

Saral Portal Haryana का उद्देश्य

इस सरल पोर्टल को राज्य सरकार द्वारा सभी सरकारी विभागों को डिजिटल बनाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है  राज्य के लोगो को सरकारी योजनाओ और सेवाओं का लाभ डिजिटल तरीके से आसानी से पहुँचाना | यह अंत्योदय सरल पोर्टल (Antyodaya SARAL Portal Digital India) डिजिटल इंडिया के कागज रहित और कैशलेस सेवा / स्कीम डिलीवरी के मॉडल को आगे बढ़ाता है।इस हरियाणा सरल पोर्टल के ज़रिये सरकार और राज्य के नागरिको के बीच पारदर्शिता लाना | यह ऑनलाइन सेवा वेब पोर्टल निश्चित रूप से आवेदन की मंजूरी के समय को कम करेगा और हरियाणा राज्य के नागरिको को पहुचायेगा |

Join whatsapp for latest update

सरल पोर्टल पर सेवाओं की सूची

राज्य में सबसे ज्यादा उपयोग की जाने वाली योजना और सेवाएं निम्न प्रकार है

  • निवासी प्रमाण पत्र (Revenue)
  • डीलर प्वाइंट पंजीकरण (Transport)
  • नया राशन कार्ड (खाद्य और आपूर्ति) जारी करना
  • आय प्रमाण पत्र (राजस्व)
  • वृद्धावस्था सम्मान भत्ता (Social Justice and Empowerment) हैं।
  • नए बिजली कनेक्शन
  • डॉ अंबेडकर मेधावी छात्र योजना (Welfare of SCBC)
  • साइकिल योजना (BOCW – Labour)
  • विवाह पंजीकरण (शहरी स्थानीय निकाय)
  • सूक्ष्म पोषक उर्वरक (कृषि)

सरल पोर्टल पर उपलब्ध विभागों की सूची

  • हाउसिंग बोर्ड
  • बागवानी विभाग
  • स्वास्थ्य सेवा विभाग
  • हरियाणा महिला विकास निगम
  • हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड
  • अनुसूचित जाति वित्त और विकास निगम
  • हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड
  • वन विभाग हरियाणा
  • हरियाणा पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम
  • खाद और आपूर्ति विभाग
  • मत्स्य विभाग
  • वित्त विभाग
  • रोजगार विभाग
  • दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम
  • धर्मार्थ कार्य
  • भवन और अन्य निर्माण श्रमिक बोर्ड
  • बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा
  • पशुपालन और डेयरी
  • कृषि विभाग
  • महिला एवं बाल विकास विभाग
  • एससी और बीसी का कल्याण
  • शहरी स्थानीय निकाय
  • टाउन एंड कंट्री प्लानिंग
  • पर्यटन विभाग
  • खेल और युवा मामले
  • सामाजिक न्याय और अधिकारिता
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग
  • सैनिक और अर्ध सैनिक कल्याण विभाग
  • ग्रामीण विकास
  • राजस्व विभाग
  • उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम
  • अक्षय ऊर्जा विभाग
  • जनसंपर्क विभाग
  • सार्वजनिक स्वास्थ्य और इंजीनियरिंग
  • मुद्रण और स्टेशनरी विभाग
  • पुलिस विभाग
  • श्रम विभाग
  • उद्योग और वाणिज्य विभाग

सरल पोर्टल के लाभ

  • इस ऑनलाइन सरल पोर्टल पर राज्य की सभी सरकारी योजनाओ और सेवाओं का लाभ हरियाणा के लोग कही से भी कभी भी उठा सकते है |
  • इस सरल पोर्टल पर एप्लीकेशन की स्थिति और सेवाओं व योजनाओं की लाइव ट्रैकिंग की सुविधा भी शामिल है।
  • यह सुविधा हरियाणा सरकार और राज्य के नागरिको के बीच पारदर्शिता लाएगी |
  • इस पोर्टल के माध्यम से कोई भी व्यक्ति किसी भी योजना के लिए आवेदन कर सकते है और आसानी से योजना का लाभ उठा सकता है |
  • राज्य सरकार की योजना के सभी विवरणों की जांच इस पोर्टल के माध्यम से करना आसान है।

Saral Portal Haryana पर रजिस्ट्रेशन और लॉगिन कैसे करे ?

राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस Haryana Saral Portal पर रजिस्ट्रेशन और लॉगिन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे |

Join telegram
  • सर्वप्रथम आपको Official Website पर जाना होगा | Official Website पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
  • इस होम पेज पर आपको लॉगिन का फॉर्म दिखाई देगा इस लॉगिन के फॉर्म में नीचे आपको New User Registration Here का ऑप्शन दिखाई देगा |
Saral portal haryana
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करे | इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा | इस पेज पर आपको Registration Form दिखाई देगा |
Saral portal haryana
  • फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी Full Name, Email ID, मोबाइल नंबर, पासवर्ड, स्टेट आदि भरनी होगी | सभी जानकारी भरने के बाद आपको Validate के बटन पर क्लिक करना होगा |
  • सफल पंजीकरण के बाद आपको Login करना होगा | लॉगिन करने के लिए आपको वापस होम पेज पर जाना होगा |
  • लॉगिन फॉर्म में आपको उपयोगकर्ता आईडी और पासवर्ड और कैप्चा कोड आदि भरना होगा उसके बाद सब्मिट के बटन पर क्लिक करना होगा |
  • लॉगिन करने के बाद  ऑनलाइन उपलब्ध सेवा अनुभाग पर क्लिक करें।विभाग की आवश्यक सेवाओं को चुनें और आवेदन अनुभाग पर क्लिक करें।

साइन इन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको सरल पोर्टल हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको साइन इन हियर लिखा हुआ दिखाई देगा।
  • आपको इसके अंतर्गत अपनी लॉगिन आईडी, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड भरना होगा।
  • अब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप साइन इन कर पाएंगे।

ऑनलाइन एप्लीकेशन ट्रैक करने की प्रक्रिया

Saral haryana portal
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपनी डिपार्टमेंट, सर्विस तथा एप्लीकेशन रेफरेंस आईडी दर्ज करनी होगी।
  • इसके पश्चात आपको चेक स्टेटस के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप चेक स्टेटस के लिंक पर क्लिक करेंगे आपका एप्लीकेशन स्टेटस आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा।

ऑनलाइन टिकट ट्रैक करने की प्रक्रिया

Online ticket track
  • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको पूछी गई जानकारी जैसे की टिकट, सर्च टेक्स्ट तथा कैप्चा कोड भरना होगा।
  • अब आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप सर्च के बटन पर क्लिक करेंगे आपका टिकट स्टेटस आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा।

स्कीम/सर्विसेज लिस्ट देखने की प्रक्रिया

स्कीम/सर्विसेज लिस्ट
  • जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इस पेज पर आप स्कीम/सर्विस लिस्ट देख सकते हैं।

स्कीम्स तथा सर्विस से संबंधित जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया

स्कीम्स तथा सर्विस
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमें आपको कीवर्ड, डिपार्टमेंट तथा स्कीम/सर्विस एंटर करना होगा।
  • इसके बाद आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • संबंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

सरल हरियाणा एप्लीकेशन की स्थिति s.m.s. के माध्यम से चेक करने की प्रक्रिया

यदि आप एप्लीकेशन की स्थिति रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के माध्यम से चेक करना चाहते हैं तो आपको SARAL टाइप करके 7738299899 पर भेजना होगा। यदि आप एप्लीकेशन स्टेटस रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से नहीं चेक कर रहे हैं तो आपको SARAL<space><Application Id/Ticket No> लिखकर 7738299899 पर भेजना होगा।

परफॉर्मेंस डैशबोर्ड देखने की प्रक्रिया

परफॉर्मेंस डैशबोर्ड
  • जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा।
  • इस पेज पर आप परफॉर्मेंस डैशबोर्ड देख सकते हैं।

Helpline Number

हमने अपने इस लेख के माध्यम से आपको सरल पोर्टल हरियाणा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है। यदि आप अभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप टोल फ्री नंबर पर संपर्क करके या फिर ईमेल लिखकर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। टोल फ्री नंबर तथा ईमेल आईडी कुछ इस प्रकार है।

Important Links

 

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .

Team Digital Education Portal

शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें

Follow Us on Telegram
@digitaleducationportal
@govtnaukary

Follow Us on Facebook
@digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia

Follow Us on Whatsapp
@DigiEduPortal
@govtjobalert

Show More

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|