careereducation

MP College : UG के छात्रों के लिए बड़ी खबर, मई में शुरू होगी परीक्षा, मार्कशीट फॉर्मेट पर बड़ी अपडेट Digital Education Portal

Mp college

मध्य प्रदेश में नई शिक्षा नीति (NEP 2020) के तहत MP College बीकॉम (B.com), बीएससी (B.Sc) और बीए (BA) के 50 वर्ष शुरू किए गए है। पहले वर्ष के छात्रों को वोकेशनल कोर्स (Vocational courses) में कम से कम एक विषय को अपने शिक्षा में शामिल करना अनिवार्य किया गया है। मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग (Higher education department) की तरफ से b.a. में 25, बीएससी के 20 और बीकॉम के 5 वोकेशनल कोर्स के विकल्प रखे गए हैं।

वहीं उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से नई शिक्षा नीति के तहत UG की पहली परीक्षा मई के पहले सप्ताह में आयोजित की जाएगी। 1 अप्रैल से ऑनलाइन जमा किए जाएंगे। इतना ही नहीं अब नई शिक्षा नीति के तहत नवीन विषयों को चुनने के नियम भी बदल जाएंगे। साथ ही वोकेशनल कोर्स के मार्क्स को भी मार्कशीट में शामिल किया जाएगा। परीक्षा परिणाम के फॉर्मेट में भी बदलाव किया जाएगा।

दरअसल इस सत्र में बीए, बीकॉम और बीएससी की परीक्षा के बाद प्रथम वर्ष के छात्रों के जो परीक्षा परिणाम आएंगे। उन्हें वोकेशनल कोर्स के नंबर भी शामिल रहेंगे। जिसका फायदा छात्रों को भविष्य में रोजगार दिलाने में मदद करेगा। इसके अलावा अन्य उपयोगी योग्यता में भी शामिल किया जाएगा। इतना ही नहीं परीक्षा परिणाम के Format में बदलने के साथ ही वोकेशनल Course के मूल्यांकन के लिए 100 नए मूल्यांकनकर्त की भी अलग से सूची तैयार की जा रही है।

बता दे कि UG कोर्स के लिए नर्सरी प्रबंधन, एमएस ऑफिस, राम चरित्र मानस का दार्शनिक चित्रण, लोक प्रशासन हाउसकीपिंग एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट, धन और बैंकिंग, कम्युनिकेटिव अंग्रेजी, एकाउंटिंग, भारतीय अर्थव्यवस्था, भारतीय राजनीतिक व्यवस्था, खनिज और चट्टान, मधुमक्खी पालन, मानव रोग, गैर पारंपरिक ऊर्जा संसाधन और कंप्यूटर फंडामेंटल के कोर्स को शामिल किया गया है।

इसके अलावा यह सभी जॉब ओरिएंटेड प्रैक्टिकल विषयों की परीक्षा है जिसके लिए किसी न किसी स्किल से बच्चों को जोड़ा जा रहा है। इसके अलावा नई शिक्षा नीति के तहत ऐसे छात्र, जो मई के प्रथम वर्ष की परीक्षा देकर अगर पढ़ाई बीच में छोड़ देते हैं तो उन्हें सर्टिफिकेट भी उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके साथ ही द्वितीय वर्ष के परीक्षार्थी को परीक्षा पास करने के बाद पढ़ाई छोड़ने पर डिप्लोमा प्रदान किया जाएगा। यदि कोई छात्र तीसरे वर्ष पहुंचकर किसी कारणवश पढ़ाई छोड़ देता है तो उसे ग्रैजुएट डिग्री प्रधानी की जाएगी जबकि चौथे वर्ष में पढ़ाई छोड़ने पर उसे ग्रैजुएट रिसर्च ऑनर्स की डिग्री उपलब्ध कराई जाएगी।

Join whatsapp for latest update

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .

Team Digital Education Portal

Join telegram

Show More

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|