ActivityeducationMp news

हाई एवं हायर सेकंडरी विद्यालयों में दिनांक 20.12.2021 से 24.12.2021 तक “कॅरियर सप्ताह का आयोजन, होगी ये गतिविधियां

कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए कॅरियर काउसलिंग आवश्यक है। यह विद्यार्थियों को उनके कॅरियर के विकल्पों को समझने में सहायता करती है। विद्यार्थी अपने वर्तमान पाठ्यक्रम से संबंधित अपनी क्षमताओं और कमज़ोरियों को परखने की समझ विकसित कर उसके अनुरूप विषय चयन कर सकते है।

Capture2021 12 18126657101977083209780.
हाई एवं हायर सेकंडरी विद्यालयों में दिनांक 20.12.2021 से 24.12.2021 तक "कॅरियर सप्ताह का आयोजन, होगी ये गतिविधियां 8

कॅरियर मार्गदर्शन विद्यार्थियों को उनकी रुचि, कौशल एवं क्षमता अनुसार लक्ष्य निर्धारण करने एवं लक्ष्य की प्राप्ति में सहायक होता है। इसी उद्देश्य से कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों के कॅरियर मार्गदर्शन हेतु प्रदेश के समस्त शासकीय हाई स्कूल / हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में दिनांक 20.12.2021 से 24.12.2021 तक कॅरियर सप्ताह का आयोजन किया जाना है। विशेष रूप से कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों को विषय चयन के पूर्व विभिन्न क्षेत्रों में उच्च अध्ययन तथा रोजगार के अवसरों से अवगत कराया जाना अति महत्वपूर्ण है।

कॅरियर सप्ताह हेतु सभी विद्यालयों में 20 से 24 दिसंबर तक प्रतिदिन 1 घंटे समय निर्धारित किया जाए। समय का निर्धारण विद्यालय अपनी सुविधा अनुसार कर सकते हैं। इसके उन्मुखीकरण हेतु दिनांक 17.12.2021 को सांय 4.30 बजे वेबिनार रखा गया है। इसमें प्रत्येक जिले से ADPC, DVC, APC
एवं प्रत्येक विकासखण्ड से 02 शिक्षक, जो कॅरियर गाइडेंस का कार्य विद्यालय में करते हो. उपस्थित रहेंगे।

कॅरियर सप्ताह अंतर्गत की जाने वाली गतिविधियाँ

कार्यक्रम हेतु प्रतिदिवस 1 घंटे की समय अवधि निर्धारित हैं. विद्यालय के प्राचार्य समय का चयन विद्यालय की शैक्षणिक समय सारणी तथा रिसोर्स पर्सन की विद्यालय में उपलब्धता के अनुसार करें। कार्यक्रम में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के समस्त विद्यार्थियों को सम्मिलित करें । विद्यार्थियों की उपस्थिति एवं Feedback का रिकार्ड रखा जाए। कार्यक्रम में कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए निम्नानुसार किया जाना सुनिश्चित करे।

Day-1 (20.12.2021)

भाग-1:- Introductory Session

  1. आपके विद्यालय में उपलब्ध कॅरियर मार्गदर्शक / परामर्शदाता का परिचय। 2. परामर्शदाता द्वारा कॅरियर क्या होता है के बारे में जानकारी एवं कॅरियर मार्गदर्शन के महत्व को समझाना।
  2. MP Aspire Portal की जानकारी / Demonstration तथा विद्यार्थियों का Registration कराना।

भाग- 2:- Interactive Session

  1. परामर्शदाता द्वारा “विषय का चयन कैसे करें” संबंधी Interactive Session विशेष रूप से कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों से प्रत्येक से यह पूछा जाये कि वह भविष्य में क्या बनना चाहते हैं, इसे एक चिट पर लिखवा लें फिर विद्यार्थियों द्वारा चुने गये कॅरियर के आधार पर समूह बनायें तथा सभी को यह मार्गदर्शन दें कि वह जिस कॅरियर को चुनना चाहते हैं, उसके लिए उन्हें किस-किस विषय का चयन करना होगा तथा उसके बाद वे कैसे अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं।
  2. Interest एवं Aptitude से संबंधी जानकारी।
  3. सिर्फ रूचि अनुसार विषय का चयन करने से सफलता प्राप्त नहीं होगी उससे संबंधित Aptitude (Skill) होना भी अनिवार्य है विषय पर चर्चा।

Success / Motivational Story:- किसी स्थानीय सफल व्यक्ति को आमंत्रित कर 30 min का व्याख्यान कराया जा सकता है। You Tube से Download कर Video भी दिखाये जाएं। उपरोक्त जानकारी हेतु mpaspireportal का उपयोग किया जा सकता है।

Join whatsapp for latest update

Activity Based Day

प्रथम 20 Minutes व्याख्यान

किसी भी विषय का चयन विद्यार्थी क्यों और कैसे करते हैं, विषय अंतर्गत निम्न बिंदुओं पर चर्चा करें।

Join telegram

Day 2 (21.12.2021 )

  1. कुछ बनने के लिए।
  2. माता पिता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए।
  3. स्वयं की खुशी के लिए। 4. किसी सफल व्यक्ति से प्रेरित हो कर
  4. उपलब्ध सुविधाओं एवं संसाधनों के अनुसार।
  5. अपनी रूचि एव क्षमता के अनुसार चयन

द्वितीय 20 Minutes-गतिविधिः- “स्वंय को पहचानें” विद्यार्थियों को अपनी कॉपी में निम्न प्रश्नों के उत्तर लिखने को कहें।

  1. मै कौन हूँ? लिखिये।
  2. 2. अपनी दो कमियाँ जिन्हें आप सुधारना चाहते हैं, लिखिये।
  3. अपनी दो खूबियाँ जो आपके पसंदीदा कॅरियर में सफल होने के लिए महत्वपूर्ण सिद्ध होगी लिखिए।

अंतिम 20 Minutes Discussion विचार विमर्श : विद्यार्थियों द्वारा चिन्हित उनकी खुबियों एवं कमियों पर चर्चा करें।

  1. विभिन्न प्रकार के Career में व्यक्तित्व का क्या महत्व है ? चर्चा करें। 2. किस प्रकार व्यक्तित्व को संवारने से सफलता प्राप्त होती हैं ? चर्चा करें।
  2. Career में सफल होने के लिए Personality Development अत्यंत महत्वपूर्ण क्यों हैं? चर्चा करें।

Day-3 (22.12.2021)

भाग-1: विभिन्न क्षेत्रों में Career के अवसर

  1. विभिन्न क्षेत्रों में Career के अवसर विषय पर Ppt Presentation कराया जाए।
  2. कृषि, ललितकला, वाणिज्य, कला, विज्ञान, तकनीकी सैन्य एवं अन्य क्षेत्रों में संबंधित योग्यता एवं इनमें कॅरियर के अवसर की जानकारी प्रदान करें। उपरोक्त जानकारी हेतु mpaspireportal का उपयोग किया जा सकता है।

भाग- 2 विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी

  1. कक्षा 12वीं के बाद: Neet, JEE, Clat, Agriculture SSC, Railway, Indian Army, Border Security

Force (BSF), National Defense Academy (NDA), Indian Coastguard आदि के संबंध में जानकारी

दें। 2. स्नातक के बाद:- UPSC, PSC, IBPS, Bank PO, RBI आदि।

भाग- 1 :- परम्परागत एवं नवनिर्मित कॅरियर

  1. परम्परागत कॅरियर से अलग कुछ नवनिर्मित कॅरियर के विकल्पों पर चर्चा करें।
  2. Digital Marketing, Social Media Influencer, Graphic Designer, Web Developer, Counselor,

Physical Trainer, Consultant, You Tuber, Special Educator, Speech Therapist, Occupational

Day 4 (23.12.2021)

Therapist, Content Writer, DJ, Photographer/Drone Operator Video Editor etc. 3. किसी संबंधित / गैर परम्परागत कॅरियर / कार्य में सफल Resource Person को आमंत्रित करें एवं Interactive Session करवाएँ।

भाग- 2:- “उद्यम एवं उद्यमशीलता” पर चर्चा

  1. उद्यम एवं उद्यमशीलता (Entrepreneurship) का परिचय दें। 2. स्वयं के व्यवसाय एंव उसके महत्व पर चर्चा करें।
  2. क्या उद्यम लगाये, कहीं राशि आएगी कहाँ माल बेचा जाएगा, लाभ हानि की गणना आदि विषयों पर जानकरी प्रदान करें।
  3. Business Start up के बारे में विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दें। 5- Earn Money at Home घर बैठे पैसे कैसे कमाये जा सकते हैं, पर जानकारी दें।

6 Bank Loan, Marketing Man Power, Documentation, Tax आदि की जानकरी प्रदान करें। 7. किसी स्थानीय सफल उद्यमी को बुलायें एवं विद्यार्थियों से Interactive Session कराया जाये।

भाग-1: समस्या निवारण एवं Feedback

Day 5 (24.12.2021)

  1. विद्यार्थियों एवं उनके परिजनों को आमंत्रित किया जाये। अर्द्धवार्षिक परीक्षा के परिणाम से अवगत कराएं ।
  2. उनके Career संबंधी जिज्ञासाओं का समाधान करें।
  3. 3- यह सप्ताह कितना उपयोगी रहा और किस प्रकार से इस कार्यक्रम को और बेहतर बनाया जा सकता है, इस विषय पर विद्यार्थियों / अभिभावकों / शिक्षको से Feedback ले।
  4. 4- mpaspire portal पर सभी विद्यार्थियों का registration सुनिश्चित करें।

Show More

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|