टाइम टेबल जारी: एमए, एमकॉम व एमएससी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 15 फरवरी से Digital Education Portal

देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी की आगामी परीक्षाओं का टाइम-टेबल गुरुवार काे जारी कर दिया गया। एमए, एमकॉम व एमएससी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 15 फरवरी से आरंभ हाेंगी। परीक्षाएं 28 फरवरी तक चलेंगी। टाइम-टेबल वेबसाइट पर देख सकते हैं।
वर्तमान परीक्षा के खत्म हाेने के 14 दिन में लें वंचित छात्राें की एग्जाम- उच्च शिक्षा विभाग ने नया आदेश जारी किया है। पीजी तीसरे व अन्य सेमेस्टर की वर्तमान में जारी परीक्षा के खत्म हाेने के 14 दिन के भीतर यूनिवर्सिटी काे उन छात्राें की परीक्षा लेना हाेंगी जाे काेविड के कारण वंचित रह गए हैं।
ऐसे छात्र जाे खुद पॉजिटिव हाेने, परिवार में किसी के पॉजिटिव हाेने या अन्य कारण से ऑफलाइन परीक्षा में शामिल नहीं हाे पाए। यूनिवर्सिटी एक्जाम कंट्राेलर डॉ. अशेष तिवारी का कहना है कि परीक्षा की तैयारी पूरी है। हम ऐसे छात्राें से अलग से ऑनलाइन एक्जाम फॉर्म भरवाएंगे, ताकि फरवरी में ही इनकी परीक्षा ली जा सके।
दरअसल 18 जनवरी से शुरू हुई पीजी तीसरे सेमेस्टर की इन परीक्षाओं में लगभग 3 हजार छात्र अनुपस्थित रहे हैं। इनमें बीए एलएलबी व एलएलबी के अलग-अलग सेमेस्टर में करीब 10 फीसदी और एमए, एमकॉम व एमएससी तृतीय व बीबीए-बीसीए तृतीय और पांचवें सेमेस्टर में करीब चार फीसदी छात्र अनुपस्थित हैं।
मार्च के पहले सप्ताह में यूजी अंतिम वर्ष की एक्जाम
बीकॉम, बीए व बीएससी सेकंड व फाइनल ईयर के परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन जमा हाे रहे हैं। मार्च के पहले सप्ताह में इनकी परीक्षाएं हाेंगी। ये सारी परीक्षाएं भी ऑफलाइन ही हाेंगी। इन्हीं काेर्स की दूसरे वर्ष की अप्रैल व प्रथम वर्ष की परीक्षा मई में हाेंगी।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram |
Follow Us on Facebook |
Follow Us on Whatsapp |