
राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर बेरोजगारों का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को विधानसभा सत्र के पहले दिन बड़ी संख्या में प्रदेशभर के बेरोजगार विधानसभा का घेराव करने जयपुर पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने बेरोजगारों को 22 गोदाम सर्किल पर ही रोक लिया। जहां बेरोजगारों ने जमकर नारेबाजी कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि सरकार ने बेरोजगारों के साथ वादाखिलाफी की है। रीट भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ। जिसे सरकार ने भी स्वीकार कर लिया है। लेकिन सरकार भर्ती परीक्षा में शामिल आरोपियों को बचाने के लिए रीट की CBI जांच नहीं सौंप रही है। क्योंकि रीट पेपर लीक में सरकार के काफी लोग शामिल है।
जयपुर के 22 गोदाम सर्किल पर धरना देते प्रदेश भर के बेरोजगार।
उपेन ने कहा कि राजस्थान में रीट, सब-इंस्पेक्टर, जेईएन, समेत सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली हो रही है। लेकिन सरकार नकल पर नकेल कसने के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठा रही। बल्कि धांधली के खिलाफ आवाज उठाने वाले युवाओं को पुलिस द्वारा परेशान किया जा रहा है। जबकि हकीकत में भर्ती परीक्षाओं में धांधली करने वाले बड़े आरोपियों को पकड़ जेल में डालना चाहिए।
उपेन ने बताया कि राजस्थान में हजारों पदों पर भर्ती प्रक्रिया लंबे चल रही है। लेकिन सरकार ना तो भर्ती प्रक्रिया शुरू कर रही है। और ना ही जो भर्ती प्रक्रिया पूरी हो गई उनके अभ्यर्थियों को नियुक्ति दे रही है। ऐसे में अगर समय रहते सरकार ने बेरोजगारों की मांगों को पूरा नहीं किया। तो आने वाले वक्त में राजस्थान से कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा।

लंबित भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं में हुई धांधली की सीबीआई जांच कराने की है प्रमुख मांग।
जयपुर में प्रदर्शन करने पहुंची उसने बताया कि सरकार ने पीटीआई के 461 पदों पर भर्ती निकाली है। जबकि हकीकत में अभ्यर्थियों की संख्या काफी ज्यादा है। ऐसे में सरकार को पदों की संख्या भी बढ़ानी चाहिए। वहीं JEN परीक्षा में शामिल जोधपुर के महेश ने बताया कि राजस्थान में परीक्षा में धांधली आम बात हो गई है। ऐसे में अब नकल पर नकेल कसने के लिए कानून बनाया जाना चाहिए। लेकिन अगर इस बार भी सरकार ने नकल रोकने के लिए कानून नहीं बनाया। तो हम सरकार के खिलाफ प्रदेश भर में जन जागरण अभियान शुरू करेंगे।
बेरोजगारों की प्रमुख मांग
- 1-रीट भर्ती 2021 की जांच सीबीआई से करवाई जाए l
- 2- रीट भर्ती 2021 का परिणाम (डेटा ) वेबसाइट पर सार्वजनिक किया जाए l
- 3- प्रतियोगी भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक फर्जीवाड़े,नकल एवं फर्जी डिग्री डिप्लोमा में लिप्त मामलों में सरकार जल्द से जल्द सख्त गैर जमानती कानून लेकर आए और कानून में 20 साल या उम्रकैद की सजा के प्रावधान के साथ दोषियों की संपत्ति जब्त करने का प्रावधान भी रखा जाए l
- 4- बाहरी राज्य को कोटा कम करके प्रदेश के बेरोजगारों को प्राथमिकता दी जाए l
- 5- सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में इंटरव्यू प्रथा समाप्त की जाए l
- 6- आरपीएससी इंटरव्यू घूस कांड प्रकरण का खुलासा किया जाए और दोषीयो खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए l
- 7- पीटीआई भर्ती 5000 पदों पर निकाली जाए l
- 8- पंचायतीराज jen भर्ती की विज्ञप्ति जल्द से जल्द जारी की जाए l
- 9- रेडियोग्राफर लैब टेक्नीशियन भर्ती में बढ़ाया गए पदों की सूची जल्द से जल्द जारी की जाए l
- 10- कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती की विज्ञप्ति जल्द से जल्द जारी की जाए
- 11- नई स्कूल व्याख्याता,वरिष्ठ अध्यापक भर्ती तथा रीट भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जल्द से जल्द जारी किया जाए l
- 12- रीट भर्ती परीक्षा का पैटर्न सरकार युवा बेरोजगारों से राय लेकर ही तय करें और रीट भर्ती की मेरिट प्रदेशस्तरीय निकाली जाए l
- 13- प्रतियोगी भर्ती परीक्षाओं के परीक्षा के गृह जिलों में दिया जाए और पूर्व में सरकार से हुए समझौते की मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए l
- 14- लाइब्रेरियन, jen,एसआई भर्ती की भी जांच सीबीआई को दी जाए l
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram |
Follow Us on Facebook |
Follow Us on Whatsapp |