
भोपाल. संघ लोक सेवा आयोग(यूपीएससी) की ओर से रविवार को इंजीनियरिंग सेवा प्रीलिम्स की परीक्षा आयोजित की गई। सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक पहली पाली की परीक्षा सम्पन्न हुई। वहीं दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक दूसरी पाली की परीक्षा होगी। राजधानी के 18 केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की गई। इसमें करीब तीन हजार विद्यार्थी शामिल हुए। राजधानी में उत्कृष्ट विद्यालय, सरोजनी नायडू स्कूल, भोपाल एकेडमी को-एड हायर सेकेंडरी स्कूल, गोल्डर बड्र्स स्कूल, नवीन कन्या उमावि, महारानी लक्ष्मी बाई उमावि, शासकीय बालक उमावि, सरदार पटेल पब्लिक स्कूल सहित अन्य केंद्रों में यह परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा की पहली पाली में सामान्य अध्ययन और इंजीनियरिंग एप्टीट्यूड का पेपर था। परीक्षा की अवधि दो घंटे की थी। परीक्षा में कुल 200 अंक के सवाल पूछे गए। वहीं दूसरी पाली में सिविल मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रानिक्स और टेलीकाम इंजीनियरिंग के सवाल शामिल होंगे। दूसरी पाली के पेपर में 300 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे। बता दें इसके लिए आवेदन प्रक्रिया पिछले साल 22 सितंबर को शुरू हुई थी और 12 अक्टूबर को समाप्त हुई थी। के माध्यम से 274 रिक्त पदों को भरने की तैयारी है।
अभ्यर्थियों ने कहा- कठिन था पेपर
पहली पाली की परीक्षा देने के बाद ज्यादातर अभ्यर्थी खुश नजर नहीं आए। उन्होंने कहा कि पहली पाली का पेपर कठिन था। करेंट अफेयर्स के सवाल भी कठिन लगे और तार्किक प्रश्न में कुछ सवाल उलझाने वाले पूछे गए थे। वहीं कुछ विद्यार्थियों ने कहा कि करेंट अफेयर्स के प्रश्नों पर वे फोकस नहीं कर पाए.
- #UPSC Exam 2022
- #IES prelim Exam 2022
- #IES prelim Exam
- #Bhopal News in Hindi
- #Bhopal Latest News
- #Bhopal Samachar
- #MP News in Hindi
- #Madhya Pradesh News
- #भोपाल समाचार
- #मध्य प्रदेश समाचार
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram @digitaleducationportal @govtnaukary |
Follow Us on Facebook @digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia |
Follow Us on Whatsapp @DigiEduPortal @govtjobalert |