Scam in MP: मध्य प्रदेश में उद्यानिकी विभाग में हुए घोटाले में एम. कालीदुर्रई की बढ़ेंगी मुश्किल Digital Education Portal

Scam in MP: आइएफएस अधिकारी एम. कालीदुर्रई वन विभाग में पहले ऐसे अधिकारी नहीं हैं जो लंबे समय लापता रहे हैं।
Scam in MP: भोपाल (राज्य ब्यूरो)। सत्रह महीने बाद ड्यूटी पर लौटे आइएफएस अधिकारी एम.कालीदुर्रई की मुश्किलें अब बढ़ सकती हैं। उद्यानिकी विभाग में हुए अनुदान घोटाले में उनके खिलाफ विभागीय जांच चल रही है। उन्हें मई 2021 में आरोप पत्र भेजा गया है। जिसका जवाब अब तक नहीं आया है। इस कारण कार्रवाई प्रभावित हो रही थी। अब उन्हें जवाब देना पड़ेगा। इसके आधार पर कार्रवाई आगे ब ढेगी। वहीं लापता रहने के मामले में भी उनसे पूछताछ होगी। वे विभाग के आला अधिकारियों को अनुपस्थित रहने का कारण बीमार होना बता रहे थे। अब उन्हें इसके भी साक्ष्य प्रस्तुत करने पड़ेंगे। कालीदुर्रई वन विभाग में पहले ऐसे अधिकारी नहीं हैं जो लंबे समय लापता रहे हैं। उनसे पहले आइएफएस ह्वीएस होतगी दो बार लंबे समय तक लापता रह चुके हैं।
कालीदुर्रई उद्यानिकी विभाग के पालीहाउस निर्माण और स्प्रिंकलर वितरण योजना के अनुदान घोटाले में आरोपी हैं। उनके संचालक रहते हुए यह घोटाला हुआ था। मामले में उन्हें जनवरी 2021 में आरोप पत्र जारी हुआ था, पर जुलाई 2021 में ईमेल के जरिए उन तक पहुंच पाया था। इस मामले में विभाग को अब तक उनके जवाब का इंतजार है। उधर, कालीदुर्रई सोमवार से कामकाज संभालेंगे। वे समन्वय शाखा में बतौर मुख्य वनसंरक्षक पदस्थ हैं।
- #Scam in MP
- #IFS M Kalidurai
- #Scam in Horticulture Department
- #Scam in Madhya Pradesh
- #Scam in MP
- #Horticulture Department Scam
- #Bhopal News
- #MP News
- #Madhya Pradesh News
- #आइएफएस एम कालीदुर्रई
- #मध्य प्रदेश उद्योनिकी विभाग
- #भोपाल समाचार
- #मध्य प्रदेश समाचार
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram @digitaleducationportal @govtnaukary |
Follow Us on Facebook @digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia |
Follow Us on Whatsapp @DigiEduPortal @govtjobalert |