अगर आप बेरोजगार हैं, और जॉब की तलाश कर रहे हैं तो अगले 40 दिन में आपके पास 54 हजार से ज्यादा पदों पर जॉब के लिए ऑप्शन हैं।
इसके लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक अप्लाई कर सकते हैं। सबसे खास बात है कि इन जॉब में आप 10 हजार से लेकर एक लाख रुपए 40 हजार तक की सैलरी हासिल कर सकते हैं।
ये जॉब भी इंडियन आर्मी, बैंक और पोस्ट ऑफिस जैसे 7 बड़े विभागों में निकली है। इसके लिए कैंडिडेट को अलग-अलग सिलेक्शन प्रोसेस से गुजरना होगा।
रिटन टेस्ट, फिजिकल टेस्ट और डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन किया जाएगा।
इनमें इंडियन कोस्ट गार्ड में 255, कर्मचारी चयन आयोग में 12,523, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में 71, डाक विभाग में 40,899, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में 42, इंडियन आर्मी में 135 और इंडियन बैंक में 220 पदों पर भर्तियां की जाएगी।
बैंकिंग क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इंडियन बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 220 पदों पर भर्तियों निकली है। जिसके लिए ग्रेजुएट उम्मीदवार इंडियन बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट indianbank.in के जरिए 28 फरवरी 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
एमबीए और कुछ के लिए ग्रेजुएशन के साथ संबंधित पद में डिप्लोमा मांगा गया है।
एज लिमिट
विभिन्न पदों के लिए 18 से 35 साल आयु सीमा तय की गई है। हालांकि अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी वर्ग को 3 वर्ष और एससी, एसटी वर्ग को 4 वर्ष की छूट भी दी गई है।
सिलेक्शन प्रोसेस
आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। फाइनल सिलेक्शन इंटरव्यू में मिले नंबर्स के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा का सिलेबस ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है। एग्जाम में कुल 100 नंबरों के प्रश्न पूछे जाएंगे और समय दो घंटें का होगा।
अप्लीकेशन फीस
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को 175 रुपए और अन्य सभी के लिए 800 रुपए फीस तय की गई है। फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड के जरिए किया जाएगा।
इंडियन आर्मी ने 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए बंपर नौकरी निकाली है। जिसके तहत थल सेना के एचक्यू 22 के अंतर्गत ग्रुप सी में 135 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा गया है। जिसके लिए उम्मीदवार 3 मार्च तक ऑफलाइन अप्लाई कर सकते है।
वैकेंसी डिटेल्स
कुल पद -135 पद
MTS (सफाईवाला) – 28 पद
MTS (मसेंजर)- 3 पद
मेस वेटर – 22 पद
बार्बर – 9 पद
मसालची – 11 पद
कुक – 51 पद
वॉशर मैन- 11
आवेदन के लिए योग्यता
भारतीय थल सेना के जरिए निकाली गई ग्रुप सी के रिक्त पदों के लिए भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (दसवीं) पास होने के साथ ही उम्मीदवार के पास भर्ती से संबंधित ट्रेड में प्रमाण पत्र होना भी जरूरी है।
आयु सीमा
भर्ती के लिए न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष आयु वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
सिलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट प्रैक्टिकल और ट्रेड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
सैलरी
फाइनल सिलेक्शन होने पर उम्मीदवारों को 18 हजार रूपए से लेकर 63 हजार 200 रूपए तक सैलरी दी जाएगी। रुपये तक की आय का भुगतान किया जाएगा. उम्मीदवार इस भर्ती से संबंधित अन्य विवरण नीचे दिए गए लेख में देख सकते हैं:
ऑफलाइन मोड में कर सकेंगे आवेदन
भारतीय थल सेना द्वारा ग्रुप सी के पदों के लिए निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन उम्मीदवार ऑफलाइन मोड में कर सकेंगे। उम्मीदवारों को इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी फॉर्म को पूरी तरह से भरकर मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट को फॉर्म के साथ भेजना होगा।
फॉर्म को ग्रुप कमांडर, एचक्यू 22, मूवमेंट कंट्रोल ग्रुप, पिन-900328, सी/ओ 99 एपीओ पते पर भेज या मौके पर पहुंचकर जमा कर सकते हैं। फॉर्म को जमा करने से पहले उम्मीदवारों को एप्लिकेशन के ऐनवलप पर आवेदित पद जरूर लिखना होगा।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने ऑफिसर्स कैडर के पदों पर वैकेंसी
बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने ऑफिसर्स कैडर के पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके तहत कुल 42 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें 3 पद मुख्य प्रबंधक (चार्टर्ड एकाउंटेंट), 34 वरिष्ठ प्रबंधक (क्रेडिट अधिकारी) और 5 प्रबंधक (क्रेडिट ऑफिसर) के पदों पर भर्ती होगी। जिसमें शामिल होने के लिए उम्मीदवार यूनियन बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
ऐप्लिकेशन फीस
ओबीसी : 850 रुपये
एससी / एसटी / पीडब्ल्यूबीडी : 150 रुपये
सिलेक्शन प्रोसेस
इस प्रोसेस में ऑनलाइन एग्जाम/ ग्रुप डिस्क्शन /या पर्सनल इंटरव्यू शामिल होंगे।
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.unionbankofindia.co.in पर जाएं।
इसके बाद भर्तियों पर जाएं- प्रबंधक, मुख्य प्रबंधक और वरिष्ठ प्रबंधक पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।
खुद को रजिस्टर करें। आवेदन करने के लिए लॉग इन करें। एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
फीस जमा करें और सबमिट पर क्लिक करें। अप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लें।
आगे की जरूरत के लिए एक प्रिंट निकाल कर रखें।
डाक विभाग ने 10वीं पास युवाओं के लिए
डाक विभाग ने 10वीं पास युवाओं के लिए मल्टी टास्किंग स्टाफ, ब्रांच पोस्ट मास्टर (बीपीएम), असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (एबीपीएम) और डाक सेवक के 40,889 पदों पर भर्ती निकली है। इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवार indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर 16 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद उम्मीदवारों का सिलेक्शन दसवीं के नंबर केआधार पर मेरिट के जरिए किया जाएगा।
वैकेंसी डिटेल्स
राजस्थान – 1684 पद
आंध्र प्रदेश – 2480 पद
असम – 407 पद
बिहार – 1461 पद
छत्तीसगढ़ – 1593 पद
दिल्ली – 46 पद
गुजरात – 2017 पद
हरियाणा – 354 पद
हिमाचल प्रदेश – 603 पद
जम्मू-कश्मीर -300 पद
झारखंड – 1590 पद
कर्नाटक – 3036 पद
केरल – 2462 पद
मध्य प्रदेश – 1841 पद
महाराष्ट्र – 2508 पद
ओडिशा – 1382 पद
पंजाब – 766 पद
तमिलनाडु – 3167 पद
तेलंगाना -1266 पद
उत्तर प्रदेश – 7987 पद
उत्तराखंड – 889 पद
पश्चिम बंगाल – 2127 पद
योग्यता
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार को कंप्यूटर की बेसिक जानकारी भी होनी चाहिए।
आयु
डाक विभाग की भर्ती परीक्षा में 18 से 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। आयु की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी। वहीं आरक्षित वर्गों के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
सैलरी
भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 10 हजार रुपए से लेकर 29 हजार 380 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण
जनरल – 18122 पद
ओबीसी- 8285 पद
एससी- 6020 पद
एसटी- 3476 पद
ईडब्ल्यूएस- 3955 पद
पीडब्ल्यूडीए- 292 पद
पीडब्ल्यूडीबी – 290 पद
पीडब्ल्यूडीसी- 362 पद
पीडब्ल्यूडीडीई- 87 पद
ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर दिए गए Apply Online के लिंक पर क्लिक करें।
यहां मांगी गई जानकारी को दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) ने नाविक पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 255 पदों को भरा जाएगा। जो भी उम्मीदवार इन पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं। वह इंडियन कोस्ट गार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाकर अपना 16 फ़रवरी तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
वैकेंसी डिटेल
कुल पद- 255
नाविक (जनरल ड्यूटी)- 225 पद
नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच)- 30 पद
योग्यता
जो भी उम्मीदवार नाविक (जनरल ड्यूटी) पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं। उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से फिजिक्स और मैथ्स विषय से 12वीं पास का सर्टिफिकेट होना आवश्यक है। वहीं नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
सैलरी
भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर म्हणे 21,700 रुपए सैलरी दी जाएगी।
सिलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों का सिलेक्शन स्टेज-1, स्टेज-2, स्टेज-3, स्टेज-4 परीक्षाओं, मेडिकल जांच और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।
आयु सीमा
255 पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को आयु 18 वर्ष से 22 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
एप्लीकेशन फीस
नाविक पदों पर अप्लाई करने वाले जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फीस के रूप में 300 रुपए देने होंगे। वहीं एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, टैक्स असिस्टेंट और मल्टी-टास्किंग स्टाफ
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, टैक्स असिस्टेंट और मल्टी-टास्किंग स्टाफ के 71 पदों पर वैकेंसी निकली है। इसके लिए 18 से 30 साल तक की उम्र के उम्मीदवार इनकम टैक्स की अधिकारिक वेबसाइट tnincometax.gov.in पर जाकर 24 मार्च तक या उससे पहले ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स
कुल 71 पदों पर भर्ती होगी
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर- 10 पद
टैक्स असिस्टेंट- 32 पद
मल्टी टास्किंग स्टाफ- 29 पद
आयु सीमा
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के पद के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए। जबकि टैक्स असिस्टेंट, एमटीएस के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 27 साल होनी चाहिए।
सैलरी
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर पद पर नियुक्त हुए उम्मीदवार को पे लेवल 7 के तहत 44,900 रुपए से लेकर 1,42,400 रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा।
टैक्स असिस्टेंट पद पर नियुक्त हुए उम्मीदवार को पे लेवल 4 के तहत 25,500 रुपए से लेकर 81,100 रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा।
मल्टी टास्किंग स्टाफ पद पर नियुक्त हुए उम्मीदवार को पे लेवल 1 के तहत 18,000 रुपए से लेकर 56,900 रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा।
योग्यता
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
टैक्स असिस्टेंट- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री हो।
मल्टी-टास्किंग स्टाफ- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10वीं पास या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
हालांकि यह भर्ती स्पोर्ट्स कोटे की है। ऐसे में इसमें खिलाडी ही आवेदन कर सकते है। इनमें इस भर्ती के तहत एथलीट बैडमिंटन, बास्केटबॉल, शतरंज, क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, जिमनास्टिक, कबड्डी, स्विमिंग, टेबल टेनिस, टेनिस, वॉलीबॉल, योगासन, पैरा स्पोर्ट्स से संबंधित खिलाड़ियों की इनकम टैक्स विभाग की तरफ से निकाली गई भर्ती के तहत नियुक्ति की जाएगी। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार ने किसी भी गेम्स, स्पोर्ट्स में नेशनल या इंटरनेशनल प्रतियोगिता में शामिल हुआ होना जरुरी है। सीनियर जूनियर लेवल पर स्टेट, केंद्र शासित प्रदेश और तीसरे स्थान तक मेडल हासिल किया हो। इंटर-यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में उनके विश्वविद्यालय और फाइनल में तीसरे स्थान तक मेडल प्राप्त किया हो। खिलाड़ी ने राष्ट्रीय शारीरिक क्षमता अभियान के तहत शारीरिक दक्षता में राष्ट्रीय पुरस्कार मिला हो। या फिर नेशनल स्पोर्ट्स में राज्य स्कूल टीमों ने पदक जीता हुआ होना जरुरी है।
ऑफलाइन करना होगा आवेदन
71 पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन उम्मीदवारों को ऑफलाइन मोड में करना होगा। इसके आवेदन फॉर्म को आधिकारिक वेबसाइट- www.incometaxbengaluru.org पर जाकर कर डाउनलोड कर सकते हैं। फॉर्म को भरने के बाद उम्मीदवारों को इस पते पर भेजना होगा। Commissioner of Income Tax (Admin and TPS), 0/0 Principal Chief Commissioner of Income Tax, Karnataka and Goa Region, Central Revenue Building, No. 1, Queens Road, Bengaluru, Karnataka-560001
कर्मचारी चयन आयोग ने मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार के पदों के लिए संशोधित नोटिफिकेशन
कर्मचारी चयन आयोग ने मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार के पदों के लिए संशोधित नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके तहत अब 12 हजार 523 पदों पर भर्तियां निकाली है। जिसमें शामिल होने के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आयोग की ऑफिशल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर 17 फरवरी तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। उम्मीदवारों को सिलेक्शन रिटन टेस्ट के साथ फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। जिसके लिए अप्रैल में सिलेक्शन टेस्ट का आयोजन किया जाएगा।
आयु
कांस्टेबल के पदों पर जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 27 साल होनी चाहिए। वहीं रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवार को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी गई है। इनमें एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवार को 5 साल की छूट दी गई है। जबकि ओबीसी उम्मीदवार को 3 साल की छूट मिलेगी।
योग्यता
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। उम्मीदवारों को 10वीं की परीक्षा 1 जनवरी 2023 से पहले पास करना भी जरूरी है।
सिलेक्शन प्रोसेस
आवेदन करने उम्मीदवार का सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ट एग्जाम होगा। एग्जाम 45-45 मिनट दो सत्रों में होगा। सत्र-1 में न्यूमेरिकल, मैथ्स, प्रोब्लम सोल्विंग, रीजनिंग के प्रश्न पूछे जाएंगे। दूसरे सत्र में जनरल अवेयरनेस और इंग्लिश लेंग्वेज व कॉम्प्रिहेंशन से प्रश्न पूछे जाएंगे। सत्र-2 में नेगेटिव मार्किंग होगी। जबकि सत्र-1 में नहीं।अब डिस्क्रिप्टिव पेपर-2 हटा दिया गया है। सत्र-2 में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक कटेगा। सत्र-1 में 60 अंक का होगा। जिसमें 20 सवाल पूछे जाएंगे। जबकि सत्र-2 में 75 अंक का होगा। जिसमें 25 सवाल पूछे जाएंगे। यानी हर सवाल तीन अंका का होगा।
हवलदार के पद के लिए उम्मीदवार का फिजिकल टेस्ट होगा
फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट
पुरुष की हाइट – 157.5 सेमी.
महिला की हाइट- 152 सेमी. और कम से कम 48 किलो वजन हो
पुरुष का सीना – 81 सेमी.
हवलदार के लिए फिजिकल टेस्ट में पुरुष उम्मीदवार को 15 मिनट में 1600 मीटर चलना होगा
महिलाओं को 20 मिनट में 1 किमी की रेस पूरी करनी होगी
आवेदन शुल्क
भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), विकलांग व्यक्तियों (PwD), और पूर्व सैनिकों (ESM) को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।
इस तरह करें अप्लाई
उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट (https://ssc.nic.in.) पर जा सकते हैं क्योंकि आवेदन का कोई दूसरा तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा।
दोस्तों, आपकी क्वालिफिकेशन से कोई भर्ती मैच करती है। तो तुरंत अप्लाई करें। अगर आपका कोई भाई-बहन, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है। तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं। इसके साथ ही नौकरी और रोजगार से जुडी खबरों के बारे में जाने के लिए पढ़ते रहिये Digital Education Portal।
🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information🔥🔥
अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|
Follow Us On Google News – Digital Education Portal7 विभागों में 54 हजार पदों पर निकली वैकेंसी: 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट कर सकेंगे अप्लाई, 1.40 लाख तक मिलेगी सैलरी 16
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा
Mushroom RECRUITMENT 2023 : मध्यप्रदेश में मशरूम वर्ल्ड ग्रुप ने मार्केटिंग और सेल्स डिपार्टमेंट में वैकेंसी निकाली, ग्रेजुएट कैंडिडेट करें अप्लाई
October 9, 2023
ESIC Paramedical Staff Recruitment 2023: कर्मचारी राज्य बीमा निगम में निकली पैरामेडिकल स्टाफ के पदों पर भर्ती – Digital Education Portal
October 9, 2023
IIFM Recruitment 2023: भारतीय वन प्रबंध संस्थान में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती, जल्द आवेदन करे – Digital Education Portal
October 7, 2023
Vi VACANCY 2023 प्राइवेट नौकरी: मध्यप्रदेश में Vi ने मैनेजर के पद पर वैकेंसी निकाली है, एक्सपीरियंस्ड कैंडिडेट करें अप्लाई Digital Education Portal
October 5, 2023
Vocational Trainer IT/ITES Trade Vacancy 2023 : मध्य प्रदेश आईटी व्यावसायिक प्रशिक्षक भर्ती 2023 : ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 अक्टूबर 2023, डायरेक्ट लिंक यहां करें अप्लाई 👇