प्लेसमेंट में पिछड़े विक्रम विश्वविद्यालय: विवि का 10 प्रकोष्ठ की स्थापना से आत्मनिर्भर बनाने का दावा, 6 घंटे फील्ड विजिट करवाएंगे, ऑनलाइन प्रशिक्षण देंगे Digital Education Portal

विश्वविद्यालय के दायरे में 180 कॉलेज, 30 अध्ययनशालाएं आती हैं,
विद्यार्थी
- बोले- पढ़ाई के बाद रोजगार की गारंटी नहीं
परीक्षा परिणाम सुधारने और प्लेसमेंट सुविधा देने में भी विश्वविद्यालय पिछड़ा है। विश्वविद्यालय का दायरा 180 कॉलेज और 30 अध्ययनशालाओं तक फैला है। इसके बावजूद विद्यार्थियों को रोजगार के लिए भटकना पड़ता है। उनकी स्वरोजगार की राह भी आसान नहीं हो रही है। ऐसे में उन्हें खुद ही काम की तलाश करना पड़ रही है। उनका कहना है कि विक्रम विश्वविद्यालय में पढ़ाई के बाद रोजगार की गारंटी नहीं है। विश्वविद्यालय ने हाल में जारी नोटिफिकेशन में कोर्स तो बढ़ा दिए हैं लेकिन उससे विद्यार्थियों को कितना रोजगार मिल पाएगा, यह नहीं बताया जा रहा है। उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. मोहन यादव के अनुसार उज्जैन सहित सात संभागों के 18666 विद्यार्थियों को रोजगार मिलेगा। उन्हें ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। 6 घंटे फील्ड विजिट करवाएंगे। 4 घंटे का ऑनलाइन टेस्ट भी लिया जाएगा। उनका कहना था कि भोपाल-नर्मदापुरम, ग्वालियर-चंबल, इंदौर, सागर, रीवा, जबलपुर के साथ उज्जैन के 18666 विद्यार्थी पहली बार एक साथ ऑनलाइन प्रशिक्षण लेंगे। उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के जरिए अल्पावधि स्वरोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बावजूद हालात में सुधार नहीं आया।
आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बनाए यह 10 प्रकोष्ठ
आत्मनिर्भर विवि की दिशा में कंप्यूटर विज्ञान संस्थान में 10 विभिन्न प्रकोष्ठ की स्थापना की है। जिनमें आंत्रप्रन्योरशिप सेल, ट्रेंनिंग एंड प्लेसमेंट सेल, आईपीआर सेल, रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल, आईटी सेल, इंडस्ट्री व इंस्टीट्यूट लिंकेज सेल, स्किल डेवलपमेंट सेल, एलुमनी सेल, ऑनलाइन सेल व काउंसलिंग सेल शामिल है। इससे स्वरोजगार में मदद मिलेगी।
इसके बावजूद प्लेसमेंट में सुधार नहीं आ पाया है। कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांड्ये का कहना है कि कंप्यूटर विज्ञान संस्थान में 10 विभिन्न प्रकोष्ठ की स्थापना की है। इससे विद्यार्थियों के कौशल विकास में मदद मिलेगी। जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकेंगे। उन्हें रोजगार मिलने में भी आसानी होगी।
विक्रम विश्वविद्यालय की गौरव गाथा गीत प्रतियोगिता, 13 तक भेजे जा सकते गीत
विक्रम विवि की गौरव गाथा गीत प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। गीत 5 मिनट का होना चाहिए। कुलानुशासक प्रो. शैलेंद्र कुमार शर्मा ने बताया स्वरचित गीत लिखित, ऑडियो या वीडियो में भेज सकते हैं। इसमें विवि की गौरव गाथा को ओजस्वी रूप में प्रस्तुत करना होगा। 13 अगस्त दोपहर 1 बजे के पहले रचनाएं डॉ. ब्रह्मदत्त शुक्ला के व्हाट्सएप नम्बर 9993883996 पर भेज सकते हैं। रचनाकार का सम्मान एवं पुरस्कार समारोह 15 अगस्त को होगा।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram @digitaleducationportal @govtnaukary |
Follow Us on Facebook @digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia |
Follow Us on Whatsapp @DigiEduPortal @govtjobalert |