
Career guidance portal What is a mpaspire portal ? How to login on MP aspire portal ? What is use of MP aspire portal? एमपी एस्पायर कैरियर गाइडेंस पोर्टल। कैरियर गाइडेंस पोर्टल पर शिक्षक कैसे लॉगिन करें? छात्र कैसे लॉगिन करें?
👉एमपी एस्पायर पोर्टल🤷 क्या है?
👉इसकी आवश्यकता क्यों है? तथा
👉केरियर गाइडेंस में यह कक्षा नौवीं से 12वीं के बच्चों के लिए किस तरह 🤷उपयोगी है?
👉 एमपी एस्पायर पोर्टल के लिए 📲मोबाइल ऐप 🤷 कैसे डाउनलोड करें?
👉 छात्र कैरियर के बारे में जानकारी कैसे 🤷 प्राप्त करें?
इन सब चीजों के बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बता रहे हैं
करियर गाइडेंस पोर्टल प्रोजेक्ट की आवश्यकता क्यों हैं?

- युवाओं को नये ज़माने के अवसरों से परिचित कराने के लिये।
- भविष्य में नौकरियों और उससे संबंधी पढ़ाई की ज़रूरतों को समझने के लिये।
- युवाओं की सहायता करने के लिये जिससे वो अपना करियर अपनी आकांक्षाओं, रुचि, झुकाव औरयोग्यता के अनुसार चुन सके।
- युवाओं को छात्रवृत्ति, व्यावसायिक प्रशिक्षण जैसे अवसरों से लिंक करने के लिये।
- करियर के अवसर लड़कियों और लड़कों के लिये सामान हैं।
- यह सभी अवसर एक ही जगह एक ही लॉगिन से उपलब्ध कराने के लिये।
MpAspire Portal Teacher Login स्कूल और टीचर कैसे लॉगईन कर सकते हैं ?(Opens in a new browser tab)
करियर गाइडेंस पोर्टल Career guidance portal प्रोजेक्ट क्या हैं ?
कक्षा 9-12 के सभी बच्चों को करियर गाइडेंस पोर्टल का लॉगिन दिया जाएगा जिससे वो 👇
- 550 से अधिक करियर के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- 21100 से अधिक कॉलेज (मध्यप्रदेश और बाकी राज्यों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं,
- 1150 प्रवेश परीक्षा, वोकेशनल कोर्सेस और,
- 1120 से अधिक छात्रवृति के बारे में जानकारी मिलेगी।
- टीचर ट्रेनिंग और सहायता से छात्रों को पोर्टल कैसे उपयोग करना है इस पर स्कूल में वर्क शॉप आयोजित की जायेगी।पोर्टल में उपलब्ध सभी जानकारी निरंतर अपडेट की जाती है।
- पोर्टल में सभी जानकारी लड़कियों और लड़कों के लिये एक बराबर दी गयी हैं।

कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए कैरियर मार्गदर्शिका “अवसर”(Opens in a new browser tab)
कक्षा 10 वी से 12 वी के बच्चें लॉगिन कैसे करेंगें ?
1. मोबाइल या डेस्कटॉप या लैपटॉप ब्राउज़र पर जाएं (Google, क्रोम) और टाइप करें mpaspire.com
2. अपना समग्र ID (9 digits) टाइप करें
3. पासवर्ड (123456 ) टाइप करें
समग्र ID (9 digits) से संबंधी कोई भी doubt हो तो टीचर से संपर्क करें।
पहली बार पोर्टल में लॉगिन करने में क्या आयेगा ?





























अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा
Team Digital Education Portal