विद्यार्थियों के लिए काम की खबर: सागर आर्ट्स एवं कॉमर्स कॉलेज में UG और PG प्रथम वर्ष में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू Digital Education Portal

प्रतीकात्मक फोटो।
उच्च शिक्षा विभाग से जारी गाइडलाइन के अनुसार शासकीय और अशासकीय महाविद्यालयों में स्नातक (UG) प्रथम वर्ष और स्नातकोत्तर (PG) प्रथम सेमेस्टर की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके तहत शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर में विभिन्न प्रोफेशनल एवं टेक्निकल पाठ्यक्रम के साथ ही बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम वर्ष और एमए, एमएससी, एमकॉम में प्रवेश शुरू कर दिया गया है। प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की समस्याओं के निराकरण के लिए महाविद्यालय में हेल्प डेस्क का गठन किया गया है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जीएस रोहित ने महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया कराने के लिए डॉ. विनय कुमार शर्मा को नोडल अधिकारी और डॉ. इमराना सिद्दीकी को सदस्य बनाया है। तकनीकी हेल्प डेस्क के लिए डॉ. सुभाष हर्डीकर, डॉ. सुनील साहू व डॉ. प्रिंस जैन को समिति में शामिल किया है। महाविद्यालय में प्रोफेशनल एवं टेक्निकल पाठ्यक्रम के रूप में बीबीए, बीएससी इंड्रस्टियल केमिस्ट्री, बायो टेक्नोलोजी व बीकॉम कंप्यूटर एप्लीकेशन के साथ ही बीए, बीएससी बीकॉम व एमए, एमएससी, एमकॉम में प्रवेश शुरू किए गए हैं। प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी को उच्च शिक्षा विभाग के पोर्टल पर सीधे ऑनलाइन आवेदन कर अपने दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
प्राप्त आवेदनों को उच्च शिक्षा विभाग द्वारा अपने स्तर पर सीधे ही सत्यापित कराया जाएगा। पूर्ण पाए गए आवेदन पर सीधे प्रवेश दे दिया जाएगा। इसके लिए आवेदकों को संबंधित महाविद्यालय पहुंचने की आवश्यकता नहीं होगी। लेकिन अपूर्ण या त्रुटिपूर्ण पाए जाने वाले आवेदनों पर विद्यार्थी को उसके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर सूचना दी जाएगी। जिसके आधार पर उसे नजदीकी महाविद्यालय में संपर्क कर त्रुटि का निराकरण कराना होगा।
समस्याओं के निराकरण के लिए बनाई हेल्प डेस्क
प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों की समस्याओं के निराकरण के लिए महाविद्यालय में हेल्प डेस्क बनाई गई है। इसकी जिम्मेदारी डॉ. उमाकांत स्वर्णकार, डॉ. संदीप सबलोक, डॉ. स्वदीप श्रीवास्तव, डॉ. शैलेंद्र राजपूत, डॉ. जयनारायण यादव और डॉ. रविंद्र सिंह को सौंपी गई है। विद्यार्थी डॉ. अंकुर गौतम के मोबाइल नंबर 9827766033 और डॉ. संदीप तिवारी के मोबाइल नंबर 9131086262 पर संपर्क कर अपनी समस्याओं का निराकरण और मार्गदर्शन ले सकते हैं।
व्यवसायिक व तकनीकी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए रहेंगे कोड
महाविद्यालय के अनुसार व्यावसायिक पाठ्यक्रम का कोड सी-029 निर्धारित है। इसी प्रकार बीकॉम कंप्यूटर एप्लीकेशन के लिए सी-198, बायो टेक्नोलॉजी बॉटनी और केमिस्ट्री के लिए सी-062, बायो टेक्नोलॉजी बॉटनी जूलॉजी के लिए सी-064, बायो टेक्नोलॉजी केमिस्ट्री जूलॉजी के लिए सी-067, बॉटनी इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री जूलॉजी के लिए सी-089, केमिस्ट्री इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री फिजिक्स के लिए सी-114 और केमिस्ट्री इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री जूलॉजी के लिए सी-115 कोड निर्धारित किया गया है।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal