
सैयद हुसैन अख्तर/ रायबरेली: यूपी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां इंजीनियरिंंग छात्र ने जिस स्कूल से पढ़ाई की, उसी स्कूल के मालिक से रंगदारी मांग ली. फिल्म ‘शूटर’ से प्रेरित होकर 30 लाख की रंगदारी मांगने वाले इंजीनियरिंग के छात्र को रायबरेली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिले के मशहूर स्कूल चेन मालिक से यह रंगदारी मांगी थी. पुलिस ने इनके कब्जे से रंगदारी मांगने के लिए इस्तेमाल किये गए फोन समेत दो असलहे भी बरामद किए हैं.
सिविल इंजीनियरिंग का डिप्लोमा करके बेरोजगार था युवक
पुलिस के मुताबिक, इसी स्कूल चेन के एक स्कूल के पूर्व छात्र अंशुमान और अमरेंद्र ने यह साज़िश रची थी. अंशुमान वर्तमान में सिविल इंजीनियरिंग का डिप्लोमा करके बेरोजगार है जबकि अमरेंद्र स्नातक है. दोनों इस स्कूल चेन के एक स्कूल में पढ़ चुके हैं इसलिए इसके चेयरमैन की हैसियत का भी इन लोगों का अंदाजा था.
वाट्सएप कॉल के जरिए स्कूल के चेयरमैन से मांगी रंगदारी
इसी के मद्देनजर इन लोगों ने वाट्सएप कॉल के जरिए स्कूल के चेयरमैन शशिकांत शर्मा से 30 लाख रुपये रंगदारी मांगी. इन लोगों ने रंगदारी न देने पर परिवारजनों की हत्या करने की धमकी भी दी.
72 घंटे के भीतर दोनों गिरफ्तार
मिल एरिया थाने की पुलिस ने एसओजी के साथ मिल कर 72 घंटे के भीतर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके कब्जे से रंगदारी मांगने में इस्तेमाल फोन समेत दो अवैध असलहे बरामद किया है.
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram @digitaleducationportal @govtnaukary |
Follow Us on Facebook @digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia |
Follow Us on Whatsapp @DigiEduPortal @govtjobalert |