Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4
हो गया तारीख का ऐलान-19 लाख किसानों के खाते में डाले जाए गए 4500 करोड़ रुपए!
Govt Scheme

हो गया तारीख का ऐलान-19 लाख किसानों के खाते में डाले जाए गए 4500 करोड़ रुपए!

हो गया तारीख का ऐलान-19 लाख किसानों के खाते में डाले जाए गए 4500 करोड़ रुपए!

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा ऐलान मध्य प्रदेश के लोगों को ही मिलेगी सरकारी नौकरी(Opens in a new browser tab) हो गया तारीख का ऐलान-19 लाख किसानों के खाते में डाले जाए गए 4500 करोड़ रुपए!

नई दिल्ली:

नई दिल्ली॥ मध्यप्रदेश में एक तरह कोरोना का कहर जारी है तो वहीं दूसरी ओर प्राकृतिक आपदा के चलते फसलों

को भारी नुकसान पहुंच रहा है। इसी CM शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को

देवास जिले के खातेगांव में फसल नुकसानी का जायजा लिया।

इस दौरान उन्होंने किसानों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि मेरे किसान भाई-बहनों,

आपके हर सुख-दुख में मैं आपके साथ हूं। आगामी 6 सितम्बर को 19 लाख किसानों

Join whatsapp for latest update

के खातों में फसल बीमा का 4500 करोड़ रुपये ट्रांसफर किये जाएगा।

आपको हर कठिनाई से बाहर निकालकर ले जाऊंगा। किसान संकट में हो, तो मैं चैन से नहीं बैठ सकता हूं।

Join telegram

दरअसल, CM शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को एक दिवसीय प्रवास पर इंदौर के लिए रवाना हुए थे।

इससे पहले उन्होंने रास्ते में देवास जिले के खातेगांव के आसपास

ग्रामीण इलाकों का दौरा कर फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया।

इस अवसर पर अधिकारियों ने बताया कि खासतौर से सोयाबीन की फसलों को काफी नुकसान हो रहा है।

पहले कम बारिश और अब लगातार बारिश के कारण फसलों में इल्लियां लगने से उनका विकास रुक गया है।

खेतों में खड़ी फसल इल्ली और इससे संबंधित बीमारियों की चपेट में आकर पीली पड़ गई हैं।

CM शिवराज सिंह चौहान:

इस अवसर पर CM शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को ढांढस बंधाया और उनकी हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि फसल बीमा की तिथि 31 अगस्त तक बढ़ा दी गई है, ताकि किसान को इसका लाभ मिले। इसके साथ मैं किसानों की राहत के लिए अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं भी करूंगा। प्रदेश के मेरे अन्नदाता भाई-बहन चिंतित न हों।

उन्होंने कहा कि मेरे किसान भाइयों, आप जानते हैं कि कोरोना के कारण कई नई चुनौतियां समक्ष खड़ी हो गई हैं, लेकिन मेरे होते हुए आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। आपको फसल बीमा योजना का लाभ मिलेगा। इसके अलावा हालात का जायजा लेकर हम शीघ्र रणनीति बनाकर आपको राहत देने का काम करेंगे।

CM ने मीडिया से बातचीत में कहा:

19 लाख किसानों के खाते में डाले जाए गए 4500 करोड़ रुपए! CM ने मीडिया से बातचीत में कहा कि फसलों में यह बीमारी एक सप्ताह के अंदर आई सोयाबीन की फसल को तबाह कर दिया। इस वजह से किसान परेशान हैं। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह पहले ऐसे हालात नहीं थे। तीन चार दिन में उन्हें इस तरह के समाचार मिले और उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर फसलों का निरीक्षण करने का निर्णय लिया। CM ने कहा कि किसानों पर संकट आए और शिवराज घर पर बैठ जाए, ऐसा नहीं हो सकता है। कोरोना की वजह से अर्थव्यवस्था की हालत खराब है, लेकिन इसके बावजूद उनकी सरकार किसानों की हर संभव मदद करेगी और उन्हें इस संकट से बाहर निकालेगी।

CM ने कहा कि वे आज इस क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं और कल भी अलग-अलग स्थानों पर फसलों की स्थितियों का जायजा लेंगे। CM हेलीकॉप्टर से खातेगांव पहुंचे थे। यहां जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उनकी अगवानी की और इसके बाद वे सडक़ मार्ग से आसपास के ग्रामीण अंचलों के खेतों में पहुंचे और फसलों का जायजा लिया। इसके बाद इंदौर के लिए रवाना हो गए।

Please rate our website(required)

Show More

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|