
मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल द्वारा मध्यप्रदेश के मॉडल एवं एक्सीलेंस उत्कृष्ट विद्यालयों में कक्षा 9 में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 27 मार्च 2022 को संपूर्ण मध्यप्रदेश के जिला मुख्यालय पर आयोजित की जाएगी। ऐसे विद्यार्थी जो कि उत्कृष्ट अथवा मॉडल स्कूलों में कक्षा 9 में प्रवेश लेना चाहते हैं, वे इस परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 13 मार्च 2022 निर्धारित की गई है।

- 27 मार्च 2022 को होगा प्रवेश परीक्षा का आयोजन 10
प्रवेश परीक्षा से कक्षा 9वीं में मिलेगा एडमिशन
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जिला विकासखंड स्तर पर उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूल संचालित किए जा रहे हैं इन विद्यालयों में उच्च गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों का भविष्य संवारा जाता है। मध्यप्रदेश के मॉडल एवं उत्कृष्ट विद्यालयों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से कक्षा आठवीं उत्तरण विद्यार्थी उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूलों में मेरिट के आधार पर कक्षा 9 में प्रवेश पा सकते हैं।
पूर्व में 13 मार्च को होना थी प्रवेश परीक्षा, अब होगी 27 मार्च को
मध्यप्रदेश के मॉडल एवं उत्कृष्ट विद्यालयों में कक्षा 9वी में प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन 13 मार्च 2022 को प्रस्तावित था, लेकिन बाद में मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल द्वारा इसे आगे बढ़ाकर अब 27 मार्च 2020 कर दिया गया है । साथ ही अब आवेदन भी 13 मार्च 2022 तक ऑनलाइन किए जा सकेंगे।

- 27 मार्च 2022 को होगा प्रवेश परीक्षा का आयोजन 11
यह होगा पाठ्यक्रम : उत्कृष्ट मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा
मध्य प्रदेश के उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूलों मैं कक्षा 9वी में प्रवेश के लिए मध्य प्रदेश ओपन स्कूल बोर्ड द्वारा विस्तृत पाठ्यक्रम जारी कर दिया गया है। विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि नीचे दिए जा रहे पाठ्यक्रम के अनुसार अपनी तैयारी करें ताकि प्रवेश परीक्षा में मेरिट सूची स्थान प्राप्त कर सके।
इस प्रवेश परीक्षा में हिंदी अंग्रेजी विज्ञान सामाजिक विज्ञान तथा गणित विषय से संबंधित प्रश्न उत्तर पूछे जाएंगे।
MP मॉडल स्कूल में प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेज
- वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नं।
- कक्षा 8वीं की मार्कशीट।
- माता-पिता का विवरण
- मूल स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र।
- आधार कार्ड आदि जैसे पहचान प्रमाण
- भुगतान के लिए बैंकिंग विवरण
- स्कैन किए गए पासपोर्ट आकार के फोटोग्राफ और हस्ताक्षर
MP मॉडल स्कूल प्रवेश 2022-23 परीक्षा पैटर्न
- एमपी एक्सीलेंस स्कूल प्रवेश परीक्षा में 100 अंकों के प्रश्न होते हैं
- वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न।
- परीक्षा की अवधि 2 घंटा 30 मिनट
- गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं है।

- 27 मार्च 2022 को होगा प्रवेश परीक्षा का आयोजन 12
Exam center List : उत्कृष्ट विद्यालय चयन परीक्षा 2022 परीक्षा केंद्र सूची
मध्य प्रदेश ओपन स्कूल बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूलों के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारित किए जा चुके हैं। डिजिटल एजुकेशन पोर्टल की सुविधा के लिए यहां पर एग्जाम सेंटर लिस्ट उपलब्ध करवा रहा है।
SOE & SOM 2022 Exam Centre List
MP Excellence School Admission 2022: Application Form
https://mpsos.mponline.gov.in/