Mp Vyapam Teacher Recruitment 2023 : मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड 2023 उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ी अपडेट, अप्रैल 23 में होगी शिक्षक भर्ती परीक्षा

मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती की राह देख रहे लाखों युवाओं के लिए कुछ खबर है। मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023 को लेकर मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड पत्र जारी किया है।
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की गई शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 में मेरिट में पात्र अभ्यर्थियों को हाल ही में इसी वर्ष 2022 में उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक शिक्षक के पदों पर नियुक्ति प्रदान की गई है । इसके बावजूद भी स्कूल शिक्षा विभाग में अभी भी हजारों की संख्या में पद रिक्त है। जिसे देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा अप्रैल 2023 में उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक की भर्ती परीक्षा आयोजित करने के लिए एमपीपीईबी को पत्र जारी किया है।

अप्रैल 2023 में होगी शिक्षक भर्ती परीक्षा
स्कूल शिक्षा विभाग डीपीआई भोपाल द्वारा व्यापम मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड को पत्र लिखकर उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षकों के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023 में आयोजित करने के लिए कहा गया है। शिक्षा विभाग द्वारा किया गया है कि शीघ्र ही अप्रैल 2023 में शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की जावे जिससे शिक्षकों की भर्ती की जा सके।
इन विषयों के लिए आयोजित होगी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023
उच्च माध्यमिक शिक्षक के लिए 16 विषय एवं माध्यमिक शिक्षक पद के लिए 07 विषयों हेतु शिक्षक पात्रता परीक्षा अप्रैल-2023 में आयोजित करने हेतु वर्ष 2023 के केलेण्डर में जोड़ने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा एमपीपीईबी को लिखा गया है।
बता दें कि यदि सब कुछ ठीक रहा तो अप्रैल 2023 में माध्यमिक शिक्षक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक की भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा सकेगा।
भर्ती परीक्षा न बन जाए चुनावी स्टंट
वहीं दूसरी ओर अभ्यर्थियों द्वारा इसे चुनावी स्टंट माना जा रहा है। बता दें कि अप्रैल 2023 में मध्यप्रदेश में विधानसभा में लोकसभा चुनाव होना है । जिसे लेकर सरकार द्वारा रिक्त पदों की भर्ती परीक्षा का आयोजन करने की बात कही गई है। जबकि वर्ष 2018 में आयोजित की गई शिक्षक भर्ती परीक्षा में अभी तक प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती नहीं की जा सकी है। जिसको लेकर आम जनता एवं अभ्यर्थियों में बढ़ा आक्रोश है।
