CBSE CTET 2022: Notification of CTET July expected soon at ctet.nic.in. Check here for latest updates – CBSE CTET 2022: सीटीईटी एग्जाम का नोटिफिकेशन जल्द, उम्मीदवार ऐसे कर सकेंगे आवेदन Digital Education Portal

CBSE CTET 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) जुलाई 2022 का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा। जिसके बाद सभी योग्य उम्मीदवार CTET July 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर समय के अंदर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
सीबीएसई बोर्ड द्वारा यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। इससे पहले यह परीक्षा 16 दिसंबर 2021 से 21 जनवरी 2022 तक आयोजित की गई थी और इस परीक्षा का परिणाम 9 मार्च को घोषित किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीटीईटी जुलाई का नोटिफिकेशन मई के अंत तक जारी हो सकता है। सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
How to apply for CBSE CTET July 2022
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर दिख रहे CTET July 2022 के लिंक पर क्लिक करें।स्टेप 3: अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहां सभी आवश्यक जानकारी भरें और दस्तावेज अपलोड करें।स्टेप 4: फिर निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।स्टेप 5: अब उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र डाउनलोड करके प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।सीटीईटी परीक्षा में दो पेपर होते हैं। पहला पेपर कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए होता है। जबकि, दूसरा पेपर ऐसे उम्मीदवारों के लिए होता है जो कक्षा 6 से कक्षा 8 तक पढ़ाने के इच्छुक हैं। जो उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के छात्रों को पढ़ाना चाहते हैं, उन्हें दोनों पेपर के लिए उपस्थित होना होता है। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार करें।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .Team Digital Education Portal