मध्य प्रदेश में आज मनेगा रोजगार दिवस मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बांटेंगे ऋण Digital Education Portal

मध्य प्रदेश सरकार आज युवाओं को दिलाएगी रोजगार,रोजगार दिवस का मुख्य समारोह आज शहडोल में आयोजित होगा।
भोपाल(राज्य ब्यूरो)। राज्य सरकार शुक्रवार को रोजगार दिवस मना रही है। इस मौके पर प्रधानमंत्री मुद्रा, स्वनिधि योजना सहित आठ स्वरोजगार योजनाओं के तहत युवाओं को रोजगार देगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नवउद्यमी सहित अनेक योजनाओं के हितग्राहियों को स्वीकृति-पत्र बांटेंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम शहडोल शहर में आयोजित किया जा रहा है।
12 जनवरी से रोजगार दिवस मनाया जा रहा है
ज्ञात हो कि सरकार 12 जनवरी से रोजगार दिवस मना रही है। इस अवधि में दो हजार 685 युवाओं को 2776 करोड़ 36 लाख 81 हजार रुपये का ऋ ण स्वीकृत एवं वितरित किया गया है। सरकार का दावा है कि इस अभियान के तहत पांच लाख से अधिक युवा रोजगार से जुड़ेंगे।
हितग्राही से वर्चुअल संवाद भी करेंगे सीएम शिवराज सिंह चौहान
आयुक्त उद्योग एवं सचिव एमएसएमइ पी. नरहरि ने बताया कि कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नगरीय विकास एवं आवास, एमएसएमइ विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग और राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति शामिल होंगी। मुख्यमंत्री चयनित जिलों झाबुआ, भिंड, दमोह, डिंडौरी के एक-एक हितग्राही से वर्चुअल संवाद भी करेंगे। सभी जिलों में जिला स्तरीय कार्यक्रम भी होंगे, जहां चयनित हितग्राहियों को जनप्रतिनिधियों ऋ ण स्वीकृति-पत्र देंगे।
किस योजना में कितने हितग्राहियों को कितना ऋ ण मंजूर
योजना — हितग्राहियों की संख्या — ऋ ण राशि (लाख में)
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना — 432719 — 227700.00
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना — 20383 — 2682.30
मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता — 25904 — 2590.40
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (समूह) — 20707 — 30917.00
राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (व्यक्तिगत) — 851 — 1107.78
राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (समूह) — 120 — 49.06
राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (क्रेडिट लिंकेज) — 268 — 428.63
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम — 1733 — 12161.64
योग — 502685 — 277636.81
- #Employment Day
- #Employment Day today
- #Employment Day in MP
- #Job to youth
- #Chief Minister Shivraj Singh Chouhan
- #madhya pradesh news
- #Employment Day in mp
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal