
कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर, अतिथि शिक्षक भर्ती, समग्र शिक्षा अभियान, स्कूल शिक्षा विभाग ,आईसीटी स्कूल योजना, ICT SCHOOL YOJANA, education, educational news,gfms portal,
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत अब सरकारी हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में आईसीटी स्कूल योजना अंतर्गत कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर की भर्ती की जाएगी।
बता दें कि कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर अतिथि शिक्षक के रूप में नियुक्त होंगे जिनका वेतन अतिथि शिक्षक वर्ग 2 के बराबर होगा।
आईसीटी स्कूल योजना अंतर्गत होगी कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर की भर्ती
समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत संचालित ICT@School परियोजना में प्रदेश के 2592 विद्यालयों में कम्प्यूटर लैब की स्थापना की प्रक्रिया प्रचलन में है। इन विद्यालयो में स्थापित कम्प्यूटर लैब को क्रियाशील रखने तथा ग्रीष्मावकाश में भी विद्यार्थियों को कम्प्यूटर संबंधी प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से विद्यालय में समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत एक कम्प्यूटर इन्स्ट्रक्टर का प्रावधान किया गया है।
कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर का जॉब चार्ट
कम्प्यूटर इन्स्ट्रक्टर के कार्य निम्नानुसार होंगे:
1.1 कम्प्यूटर लैब में स्थापित उपकरणों एवं अन्य सामग्री का रखरखाव ।
1.2 विद्यालय में स्थापित समस्त आई. टी. उपकरणों का उपयोग। 1.3 कम्प्यूटर शिक्षा हेतु समयसारिणी तैयार करना, कम्प्यूटर लैब का अधिक से अधिक उपयोग करना।
1.4 विद्यालय के शिक्षकों को भी कम्प्यूटर संबंधी जानकारी देना।
कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर भर्ती 2023
विद्यालय जिनमें समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत कम्प्यूटर लैब स्थापित की जा रही है उन विद्यालयों के द्वारा कम्प्यूटर इन्स्ट्रक्टर के आमंत्रण हेतु निम्नलिखित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
कम्प्यूटर इन्स्ट्रक्टर की सेवाएं अतिथि शिक्षक पोर्टल के माध्यम से निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार आमंत्रित की जाए।
अतिथि शिक्षक पोर्टल में उपलब्ध SSS-2-आई.टी. के विकासखण्ड / जिले के पैनल से मैरिट के आधार पर कम्प्यूटर इन्स्ट्रक्टर को आमंत्रित किये जाएं।
कम्प्यूटर इन्स्ट्रक्टर को आमंत्रित करने के पूर्व यह सुनिश्चित करें कि आवेदक के पास GFMS पोर्टल जनरेटेड स्कोर कार्ड है तथा स्कोर कार्ड में SSS-2-आई.टी. के पैनल का स्कोर प्रदर्शित हो रहा है।
संस्था प्रमुख GFMS पोर्टल से आवेदक का स्कोर कार्ड डाऊनलोड कर अभिलेख में संधारित करें।
किसी भी स्थिति में कम्प्यूटर इन्स्ट्रक्टर को ऑफलाईन आमंत्रित नहीं किया जाएं।
कम्प्यूटर इन्स्ट्रक्टर के आमंत्रण हेतु समय सारिणी
अतिथि शिक्षक पोर्टल में कम्प्यूटर इन्स्ट्रक्टर की रिक्तियों का प्रदर्शन मई 2023 के द्वितीय सप्ताह में
विद्यालय द्वारा आवेदन प्राप्त करना, जिनका स्कोर कार्ड उपलबध हो । ( आवेदन प्राप्त न होने की स्थिति में विकासखण्ड / जिले के पैनल को डाउनलोड कर प्रिंट रखें ।)
25 मई 2023 के तक
एस.एम.डी.सी. की बैठक में विद्यालय के पैनल को अनुमोदित करना । 27 मई 2023
कम्प्यूटर इन्स्ट्रक्टर को मेरिट के अनुसार आमंत्रित करना तथा विद्यालय में ज्वाइनिंग कराना 29 मई से प्रारम्भ |
कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर हेतु डीपीआई के निर्देश
आईसीटी स्कूल योजना अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल हायर सेकेंडरी स्कूलों में कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर की भर्ती हेतु जारी नियम निर्देश की प्रति डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा यहां पर उपलब्ध करवाई जा रही है।


🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information🔥🔥 |
|
---|---|
🔥 Whatsapp Group Join Now | ![]() |
🔥 Whatsapp Community Join Now | ![]() |
🔥 Facebook Page Digital Education Portal | ![]() |
🔥 Facebook Page Sarkari Naukary | ![]() |
🔥 Facebook Group Digital Education Portal | ![]() |
Telegram Channel Digital Education Portal | ![]() |
Telegram Group Digital Education Portal | ![]() |
Google News | ![]() |
Follow us on Twitter | ![]() |
One Comment