educationGovt SchemeMp Scheme

FREE COACHING FOR PSC & COMPETITIVE EXAMS पिछड़े वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों को राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा वर्ष 2022 एवं अन्य समकक्ष प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग, यहां करे आवेदन

म.प्र. लोक सेवा आयोग, इन्दौर द्वारा आयोजित आगामी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा वर्ष 2022 एवं अन्य समकक्ष प्रतियोगी परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले प्रदेश के पिछड़े वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवारों से परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। आवेदन पत्र का प्रारूप विभाग की वेबसाईट www.bcwelfare.mp.nic.in पर भी उपलब्ध हैं।

म. प्र. लोक सेवा आयोग, इन्दौर द्वारा आयोजित आगामी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा वर्ष 2022 एवं अन्य समकक्ष प्रतियोगी परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले प्रदेश के पिछड़े वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवारों से परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। आवेदन पत्र का प्रारूप विभाग की वेबसाईट www. Bcwelfare. Mp. Nic. In पर भी उपलब्ध हैं।
Free Coaching For Obc Minority Students

120 छात्रों के लिए निशुल्क कोचिंग

केन्द्र में प्रवेश हेतु कुल 120 स्थान उपलब्ध हैं। जिसमें से 100 स्थान पिछड़ा वर्ग हेतु तथा 20 स्थान अल्पसंख्यक वर्ग हेतु उपलब्ध होगे।

निशुल्क कोचिंग के लिए इस आधार पर होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन स्नातक स्तर पर प्राप्त अंक के आधार पर संकायवार मेरिट बनाकर किया जाएगा। महिला एवं विकलांग अभ्यार्थियों को नियमानुसार आरक्षण प्रदान किया जावेगा।

निः शुल्क आवास के साथ मिलेगी शिष्यवृत्ती

यह प्रशिक्षण माह जून, 2022 से प्रारंभ होकर 06 माह की अवधि अथवा परीक्षा की तिथि (जो पहले हो) तक होगा। प्रशिक्षण सुविधा पूर्णतः निःशुल्क हैं। भोपाल से बाहर के प्रशिक्षणार्थियों को नियमानुसार छात्रावास में स्थान की उपलब्धतानुसार आवास सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। प्रशिक्षण अवधि में प्रशिक्षणार्थियों को नियमानुसार रुपये 350/- मासिक की दर से शिष्यवृत्ति देय होगी।

ऐसे करें निशुल्क कोचिंग के लिए आवेदन

आवेदन पत्र कार्यालय संचालक, पिछड़ा वर्ग, राज्य स्तरीय रोजगार एवं प्रशिक्षण केन्द्र, पुलिस रेडियो मुख्यालय के सामने भदभदा रोड भोपाल-462003 के पते पर अथवा ई-मेल द्वारा दिनांक 20 मई 2022 तक कार्यालयीन समय में अनिवार्यतः पहुँच जाना चाहिए

आवेदन डाक के द्वारा अथवा कार्यालयीन ई-मेल dir.setc.mp.gov.in के माध्यम से प्रेषित किये जा सकते हैं।

निशुल्क कोचिंग के लिए आवेदन का प्रारूप

डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों के लिए पीएससी तथा अन्य समकक्ष प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निशुल्क कोचिंग प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए आवेदन पत्र का प्रारूप नहीं दिया जा रहा है। पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक छात्रों को सलाह दी जाती है कि आवेदन पत्र पूरा भरकर ऊपर दिए गए पते पर निर्धारित तिथि 20 मई 2022 से पूर्व भेजना सुनिश्चित करें।

Join whatsapp for latest update
डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों के लिए पीएससी तथा अन्य समकक्ष प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निशुल्क कोचिंग प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए आवेदन पत्र का प्रारूप नहीं दिया जा रहा है। पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक छात्रों को सलाह दी जाती है कि आवेदन पत्र पूरा भरकर ऊपर दिए गए पते पर निर्धारित तिथि 20 मई 2022 से पूर्व भेजना  सुनिश्चित करें।
निशुल्क कोचिंग के लिए आवेदन का प्रारूप

प्रशिक्षण हेतु प्रवेश की शर्तें

  1. आवेदक म.प्र. का मूल निवासी हो व म.प्र. शासन द्वारा घोषित पिछड़े वर्ग/अल्पसंख्यक वर्ग का सदस्य हो।
  2. आवेदक के अभिभावक/ पालक एवं स्वयं की समस्त स्त्रोतों से वार्षिक आय क्रीमीलेयर की सीमा (रुपये 8.00 लाख) से अधिक न हो।
  3. आवेदक म.प्र. लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा हेतु आवश्यक न्यूनतम अर्हताएं रखता हो एवं उसे आगामी राज्य सेवा परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा में सम्मिलित होना अनिवार्य होगा।
  4. पिछड़ा वर्ग हेतु जाति प्रमाण पत्र केवल अधिकृत राजस्व अधिकारी के ही मान्य किये जायेंगे।
  5. अल्पसंख्यक वर्ग हेतु अल्पसंख्यक वर्ग में सम्मिलित होने संबंधी स्वयं का घोषणा पत्र मान्य होगा।
  6. आय प्रमाण पत्र के लिए स्वयं का घोषणा पत्र मान्य होगा।
  7. स्थानीय प्रशिक्षणार्थियों को छात्रावास की सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकेगी।
  8. नियमानुसार छात्रावास में प्रवेश की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
  9. प्रशिक्षणार्थी को भोजन की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।
  10. प्रवेश के समय कॉशनमनी रुपये 500-00 जमा करना अनिवार्य होगा जो प्रशिक्षण समाप्ति पर रसीद जमा करने पर वापिस कर दी जावेगी।
  11. आवेदक को आवेदन पत्र के साथ अपने बैंक खाते की पासबुक के प्रथम पृष्ठ की फोटोकॉपी संलग्न करना अनिवार्य होगा।
  12. अपूर्ण एवं अन्तिम तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
  13. अंतिम तिथि तक प्राप्त आवेदनों में से चयन समिति द्वारा प्रशिक्षण हेतु चयनित आवेदकों को जयन की सूचना पृथक एस. एम. एस./ पत्र के माध्यम से दी जावेगी।
  14. प्रशिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत चयनित प्रशिक्षणार्थियों को पंजीयन के समय परीक्षण हेतु मूल अभिलेख प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
  15. आवेदकों को प्रशिक्षण केन्द्र तक आने-जाने का किराया एवं अन्य व्यय स्वयं वहन करना होंगे।

Join telegram
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please Close Adblocker to show content