
ग्राम उजाला योजना ( PM Gram Ujala Yojana ) ग्रामीण क्षेत्रों में 10 रुपये में दुनिया का सबसे सस्ता एलईडी बल्ब प्रदान करती है। इस योजना के तहत सभी गांवों में कैंप लगाए जाएंगे। इस योजना के लिए नियुक्त कर्मी गांव के प्रत्येक बिजली उपभोक्ता के घर जाकर उनसे पांच पुराने बल्ब लेकर 10-10 रुपये की फीस पर नए एलईडी बल्ब ( New LED Bulb ) देंगे. यह योजना मार्च 2021 में भोजपुर जिले के आरा में केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री आरके सिंह द्वारा शुरू की गई थी। फिलहाल वहां के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली उपभोक्ताओं को एलईडी बल्ब दिए जा रहे हैं. इस योजना का पहला चरण बिहार के आरा जिले से शुरू किया गया था।
Gram Ujala Yojana
केंद्र सरकार लगातार अपने कार्यों के माध्यम से समाज के हर वर्ग के लोगों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। इसी क्रम में बिहार के पटना समेत 12 जिलों के ग्रामीण बिजली उपभोक्ताओं को अगले एक माह में केंद्र सरकार, ग्राम उजाला योजना ( PM Gram Ujala Yojana ) के तहत 10 रुपये में एलईडी बल्ब ( LED Bulb ) दिए जाएंगे. जिन जिलों में केंद्र की मदद से एलईडी बल्ब उपलब्ध कराए जाएंगे. सरकार में पटना, भागलपुर, बांका, भभुआ, बेगूसराय, मुंगेर, भोजपुर, जहानाबाद, नालंदा, गया, बक्सर और रोहतास शामिल हैं। केंद्र की ग्राम उजाला योजना के तहत सात व 12 वाट के एलईडी बल्ब दिए जाएंगे, जिनकी तीन साल की वारंटी होगी.
ग्राम उजाला योजना उद्देश्य
भोजपुर में करीब 25 लाख एलईडी बल्ब ( LED Bulb ) दिए जाएंगे। दूसरे चरण में राज्य के करीब एक करोड़ ग्रामीण उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा. इसका उद्देश्य ऊर्जा और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है। उल्लेखनीय है कि हरित ऊर्जा योजना में प्रत्येक देश अपने संसाधनों का विकास करता है और कार्बन की मात्रा को पर्यावरण में जाने से रोकता है, उस राशि के अनुसार संयुक्त राष्ट्र संबंधित देश के लिए कार्बन क्रेडिट फंड बनाता रहता है। . इस फंड का इस्तेमाल संबंधित देश जरूरत के हिसाब से कर सकते हैं। भारत ग्राम उजाला योजना ( PM Gram Ujala Yojana ) के तहत संयुक्त राष्ट्र से कार्बन क्रेडिट का भी लाभ उठाएगा। इससे उपभोक्ताओं पर कोई बोझ नहीं पड़ेगा और उपभोक्ताओं को सस्ते दर पर एलईडी बल्ब मिलेंगे।
केंद्र सरकार ने 1 मई 2015 को प्रधानमंत्री उजाला योजना ( PM Gram Ujala Yojana ) की घोषणा की थी। इसके तहत सरकार कम कीमत पर एलईडी बल्ब ( LED Bulb ) मुहैया कराती है ताकि बिजली की बचत की जा सके। प्रधानमंत्री उजाला योजना की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने इस कदम को ऐतिहासिक बताया था. उन्होंने इसे देश को प्रकाश के पथ पर ले जाने का अचूक तरीका बताया।
ग्राम उजाला योजना लाभ
योजना के पहले एक साल में 125 शहरों में करीब 9 करोड़ एलईडी बल्ब ( LED Bulb ) बांटे गए। इससे करीब 550 करोड़ रुपये की सीधी बचत हुई। जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना ( PM Gram Ujala Yojana ) को ऊर्जा मंत्रालय की संयुक्त उद्यम कंपनी एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) द्वारा क्रियान्वित किया जा रहा है।
24 जून तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार अब तक कुल 36,74,41,809 करोड़ एलईडी बल्ब ( LED Bulb ) बांटे जा चुके हैं। शीर्ष पांच राज्यों की बात करें तो ओडिशा में सबसे ज्यादा (5,22,70,570), गुजरात (4,14,37,544), उत्तर प्रदेश (2,62,62,460), कर्नाटक (2,41,60,652) और आंध्र प्रदेश ( 2,20,39,295) एलईडी बल्ब बांटे जा चुके हैं।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal