educationEducational News

मध्य प्रदेश उच्च माध्यमिक शिक्षक नियुक्ति 2022 Big Breaking: दो उपाधि, सह विषय और माध्यमिक शिक्षक (अंग्रेजी) पद के लिए राज्यमंत्री श्री परमार ने लिए महत्वपूर्ण निर्णय, इन एलाइड विषयो में लिया गया बड़ा निर्णय, यहां देखे सूची

भोपाल। साल 2018 में शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की गई थी। तीन साल बाद भी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। अब एक सत्र में दो डिग्री वाले चयनित शिक्षकों को मौका मिलेगा। अगर उन्होंने एक डिग्री नियमित और दूसरी प्रायवेट से किया हो तो वे मान्य होंगे। इसके अलावा सह विषय वाले का संबंधित विषय स्नातक में हैं तो वे भी मान्य होंगे। अब इससे कुछ फीसद चयनित अभ्यर्थियों को फायदा मिलेगा।

मध्य प्रदेश उच्च माध्यमिक शिक्षक नियुक्ति 2022 big breaking:  दो उपाधि, सह विषय और माध्यमिक शिक्षक (अंग्रेजी) पद के लिए राज्यमंत्री श्री परमार ने लिए महत्वपूर्ण निर्णय, इन एलाइड विषयो में लिया गया बड़ा निर्णय, यहां देखे सूची
होल्ड शिक्षक नियुक्ति प्रकरणों पर बड़ा निर्णय

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा उच्च माध्यमिक माध्यमिक शिक्षक भर्ती के दौरान एक साथ 2 डिग्री या सह विषय के साथ की गई डिग्री के कारण होल्ड किए गए प्रकरणों पर बड़ा निर्णय लिया है। आपको बता दें कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा उच्च माध्यमिक माध्यमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के दौरान ऐसे सैकड़ों अभ्यर्थियों को होल्ड किया गया था जिन्होंने एक ही सत्र में एक साथ दो डिग्री कर रखी थी अथवा सह विषय के साथ डिग्री की है।

डीपीआई स्तर पर बनी थी उच्च स्तरीय समिति

एक ही सत्र में 2 डिग्री या एक साथ 2 डिग्री अथवा विषय के साथ की गई डिग्रियों वाले वर्ल्ड प्रकरणों के निराकरण को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा डीपीआई स्तर पर उच्च अधिकारियों की एक कमेटी बनाई गई थी । कमेटी द्वारा इस संबंध में 28 मार्च को रिपोर्ट स्कूल शिक्षा विभाग को सौपना थी।

इसमें उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक की भर्ती के दौरान दस्तावेज सत्यापन में कुछ प्रकरण अमान्य किए गए थे। अमान्य प्रकरणों के खिलाफ चयनित और प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों से प्राप्त शिकायतों के निराकरण के लिए समिति गठित की गई थी। समिति से प्राप्त सुझावों और अनुशंसाओं पर गंभीर चिंतन-मनन कर स्कूल शिक्षा विभाग ने अभ्यर्थियों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है।

*अब एक सत्र में नियमित व स्वाध्यायी से दो डिग्री वाले चयनित शिक्षकों को मिलेगा मौका*

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बनाई गई कमेटी के विचार विमर्श के पश्चात आज स्कूल शिक्षा विभाग के राज्यमंत्री माननीय श्री इंदर सिंह परमार द्वारा ऐसे प्रकरणों पर बड़ा निर्णय लिया गया है।

स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 में उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक की भर्ती के दौरान दस्तावेज सत्यापन में कुछ प्रकरण अमान्य किए गए थे। अमान्य प्रकरणों के विरुद्ध प्रावधिक रुप से चयनित और प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों से प्राप्त अभ्यावेदनों के निराकरण के लिए समिति गठित की गई थी। समिति से प्राप्त सुझावों और अनुशंसाओं पर गंभीर चिंतन मनन कर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा अभ्यर्थियों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है।

शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 में एक सत्र में दो उपाधि से संबंधित प्रकरणों में निर्णय लिया गया है कि एक डिग्री स्वाध्यायी / पत्राचार / दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से तथा दूसरी डिग्री नियमित होने की स्थिति में अभ्यर्थिता मान्य की जाएगी। इसके अलावा दोनों डिग्री स्वाध्यायी / पत्राचार / दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से होने की स्थिति में अभ्यर्थी की अभ्यर्थिता मान्य की जाएगी। साथ ही परीक्षा में एटीकेटी के कारण एक सत्र में दो नियमित डिग्रीयाँ अर्जित होना परिलक्षित हो रहा है किन्तु ऐसी स्थिति, एटीकेटी की अंकसूची में अंकित सत्र / वर्ष के कारण हो रही है, तो ऐसे प्रकरणों में भी अभ्यर्थिता मान्य होगी।

Join whatsapp for latest update

सत्र देर से शुरू होने पर दो नियमित डिग्री मान्य होगी

विभाग ने यह भी निर्णय लिया है कि विश्वविद्यालयों के द्वारा सत्र विलम्ब से सम्पन्न होने या सत्र शून्य घोषित होने के कारण परीक्षा विलम्ब से सम्पन्न होने की स्थिति में दो नियमित डिग्री के एक ही वर्ष में दर्शित होने की स्थिति में प्रकरणवार विचार कर गुण-दोष के आधार पर निर्णय लेने के लिए नियुक्तिकर्ता अधिकारी को अधिकृत किया गया है। अन्य कोई प्रकरण उदभूत होने पर नियुक्तिकर्ता अधिकारी गुण-दोष के आधार पर निर्णय कर सकेंगे।

हाईस्कूल / उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्यापन कार्य हेतु नियोजित किये जाने वाले उच्च माध्यमिक शिक्षक की पात्रता परीक्षा विषयवार होगी। पात्रता परीक्षा हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू गणित, जीवविज्ञान (वनस्पतिविज्ञान / प्राणीविज्ञान), भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, इतिहास, राजनीतिशास्त्र, अर्थशास्त्र, भूगोल, समाजशास्त्र, कृषि, वाणिज्य एवं गृहविज्ञान विषय में आयोजित होगी। आवेदक को संबंधित विषय में स्नातकोत्तर उपाधि नियम में उल्लेखित प्रावधान अनुसार धारित करना अनिवार्य होगा। इसके अतिरिक्त परिशिष्ट 5 में उल्लेखित विषयों के सहविषय में स्नातकोत्तर योग्यता इस शर्त के साथ मान्य होगी कि संबंधित द्वारा स्नातक स्तर पर विज्ञापित मूल विषय में योग्यता अर्जित की हो।

Join telegram

माध्यमिक शिक्षक (अंग्रेजी) पद के लिए केवल उन अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता मान्य होगी जिनका स्नातक स्तर पर एक मुख्य विषय अंग्रेजी होगा। फाउंडेशन कोर्स अथवा सामान्य अंग्रेजी के स्नातक स्तर में होने के आधार पर अभ्यर्थिता मान्य नहीं होगी।

उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती मुख्य विषयों के सह-विषयों की सूची के लिए क्लिक करें…

Department of School Education, Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please Close Adblocker to show content